thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डीलर से बहस होने पर राशन कार्ड हुआ रद्द गरीब दाने-दाने को मोहताज*


*भागलपुर*


*कहलगांव एसडीओ के आईडी से कट गई गरीब की राशन*


भागलपुर:भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र के घोघा पंचायत के शंकरपुर खवासपुर गांव का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है शंकरपुर खवासपुर गांव की महेश्वरी देवी पति-श्री यादव ने बताया कि डीलर प्रेमलाल मंडल से बकवास होने के ठीक एक-ढ़ेर माह बाद मेरा राशन कार्ड से नाम कहलगांव एसडीओ के आईडी से डिलीट हो गया इपीडीएस वेबसाइट पर देखने पर राशन कार्ड फाउंड केंसील्ड बाय एसडीएम लिखने लगा।एसडीओ के आईडी से उड़ने का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़ित व्यक्ति इंटरनेट के वेबसाइट पर राशन कार्ड नम्बर-10220080001008020100 डालकर स्वयं अपनी आँखों से देखा पीड़ित का कहना है कि काफी दिनों से कहलगांव अनुमंडल का चक्कर काट चुके हैं और जल्द से जल्द अगर पीड़ित व्यक्ति का राशन नही मिलती हैं तो पीड़ित भागलपुर डीसी प्रेम सिंह मीणा को एक लिखित आवेदन देकर राशन कार्ड डिलीट करने व करवाने वाले के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाही करेंगे इधर पूर्व में हुए डीलर से बकवास के बारे में पीड़ित ने बताया कि डीलर काफी दबंग व्यक्ति है डीलर का मनोबल आजकल सातवे आसमान पर है जिसके कारण मेरी राशन कार्ड को भी रद्द करा दिया गया है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हथियार के बल पर लाखों की लूट , छानबीन में जुटी पुलिस





सुल्तानगंज / प्रतिनिधि : भागलपुर में दिन पर दिन अपराधी बेलगाम होते दिख रहे हैं जिले में चार  आईपीएस अधिकारी होने के बाद भागलपुर की विधि व्यवस्था पर सवाल उठता है , जिले में लूट ,हत्या , अपहरण,  दुष्कर्म जैसे मामला सामने आता ही रहता है ताजा मामला जिले के सुल्तानगंज प्रखंड की है जहां पर छह नकाबपोश बदमाशों ने सरकारी बस स्टैंड के समीप सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लाखों रुपयों की लूट हथियार के बल पर कर लिया , स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना दोपहर के 2:30 की बताई जा रही है की जानकारी मिलने पर आनन फानन मैं बैंक के वरीय अधिकारी स्थापना प्रबंधक अभिषेक कुमार पहुंचे उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि छह  हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर केसियार अजय कुमार झा से तकरीबन 29 22 600 रूपया लूट कर फरार हो गया है , मौके पर पहुंचे बुद्धिजीवियों ने प्रशासन को इनकी सूचना दी , आनन-फानन में थानाध्यक्ष लाल बहादुर एवं डीएसपी गौरव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे , घटना की जानकारी पुलिस इकट्ठा कर अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी जारी कर दी है , इधर घटना के बाद बैंक कर्मी में भय का माहौल बना हुआ है , घटना के बाद लोगों में काफी दशहत फैला हुआ है !

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अमरपुर -शाहकुंड मुख्य पथ पर बंगाली टोला के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक डिलर जख्मी हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से जख्मी डीलर प्रभाकर साह को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ज्योति भारती के द्वारा ज़ख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रभाकर साह प्रखंड कार्यालय परिसर से बाईक पर सवार होकर अमरपुर स्थित अपने घर जा रहा था। तभी बंगाली टोला के समीप बीच सड़क पर बच्चा दौड़ गया जिसे बचाने के क्रम में बाईक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गयी। डिलर जख्मी अवस्था में पड़ा किनारे पड़ा रहा। सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति ने मानवता का परिचय देते हुए जख्मी को उपचार के लिए अस्पताल लाया। वहीं सुचना मिलने पर एमओ रजनीश झा अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी डिलर के परिजनों को दिया। जख्मी का उपचार कर रहे डाक्टर ने बताया कि हादसे में डिलर के सिर पर गहरी चोट आई है जिसे बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में   02/10/2021 को कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु  आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान के सुचारू संचालन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियो को टीकाकरण के संदर्भ में निर्धारित लक्ष्य के प्राप्ति हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करने एवं टीकाकरण अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार का निदेश दिया गया है।दिनांक:02/10/2021 को आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान एक लाख से अधिक व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य है,तदनुसार शिक्षा विभाग, जीविका से भी टीकाकरण अभियान के तहत  निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति में प्रभावशाली भूमिका निर्वहन की अपेक्षा की गई है।

सबौर स्थित मतगणना केंद्र परिसर में कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण की समुचित व्यवस्था  हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश सिविल सर्जन,जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया गया है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पुस्तक का हुआ विमोचन।


तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी होम साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ ममता कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक सीरियल्स (अनाज) का लोकार्पण गुरुवार को विभाग के सभाकक्ष में किया गया।

पुस्तक के लोकार्पण समारोह में न्यूट्रीशन सोसाइटी ऑफ इंडिया भागलपुर चैप्टर के जॉइंट सेक्रेटरी व टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ रेणु रानी जायसवाल, डॉ ममता कुमारी, रविन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।

पुस्तक वॉलनट पब्लिकेशन भुवनेश्वर से प्रकाशित हुई है। 135 पृष्ठ की इस पुस्तक में कुल आठ चैप्टर हैं। पुस्तक में महत्वपूर्ण कंटेंट के साथ-साथ आवश्यक टेबल और फिगर को भी समाहित किया गया है। यह पुस्तक अंग्रेजी में लिखी गयी है। 

टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि यह पुस्तक होम साइंस के छात्र-छात्राओं के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। पुस्तक में स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले खाद्य पदार्थों से शरीर को मिलने वाले अवयवों की चर्चा विशेष रूप से की गई है। साथ ही पुस्तक के माध्यम से न्यूट्रिशन को बढ़ावा देने की हरसंभव कोशिश की गई है। लिहाजा होम साइंस के छात्रों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पंचायत चुनाव को लेकर मतदान शुरू 


एंकर...भागलपुर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज जगदीशपुर प्रखंड के 208 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे है। प्रखंड में कूल 1 लाख 17 हजार मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। कुल 14सौ 65 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिससे कहीं से भी किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती हर एक बूथ पर की गई है। प्रखंड में कुल 82 मतदान केंद्रों को संवेदनशील वही 128 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील बूथों की श्रेणी में रखा गया है। जगदीशपुर के सभी 14 पंचायत में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे प्रारंभ हो गई है जहां बायोमेट्रिक सिस्टम से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जा रहा है ..

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर देश भर में चल रहे सेवा समर्पण अभियान के तहत भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्वेता सिंह के नेतृत्व में मंदिर में जाकर भजन मंडली को सम्मानित किया जा रहा है।


इसी कड़ी में बुढ़ानाथ मंदिर में नित भजन कीर्तन करने वाली स्थानीय महिलाओं की टोली को अंगवस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया।


जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह बताई की देश भर में चल रहे इस अभियान को हम लोग भी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं,

सेवा करना हमारा धर्म है और अधिकार भी।

सम्मान कार्यक्रम के बाद महिलाओं ने बातचीत में कहा कि बहुत ही सौभाग्य से हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं,भगवान से हम सभी प्रार्थना करते हैं कि उन्हें दीर्घायु जीवन प्रदान करें।

मौके पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष बबीता मिश्रा, नारायणी मिश्रा, कुंदन कुमारी, जिला मंत्री मनीष दास, मनोज सिंह, मनोरमा सिंह ,प्रतिभा देवी, बीना देवी थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार 29 सितंबर 2021 दिन बुधवार। गांधी शांति प्रतिष्ठान के द्वारा आयोजित लेख प्रतियोगिता का आया रिजल्ट। जैसा की ज्ञात हो कि स्कूलों में गांधी के नाम से गांधी जयंती प्रतियोगिता गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के द्वारा विगत के दिनों में आयोजित की गई थी जिसमें लेख प्रतियोगिता का रिजल्ट आज जजों द्वारा पेश किया गया है क्योंकि लेख प्रतियोगिता के समुचित जांच के बाद विजेता तय करना था इसीलिए इसमें कुछ दिन लगा है। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई थी जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग दो खंडों में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जूनियर खंड से एंजेल रंजन माउंट कार्मेल स्कूल कक्षा 5 को प्रथम स्थान दिया गया है द्वितीय स्थान अभिनव राज एसएमएस मिशन हाई स्कूल को दिया गया है तृतीय स्थान पर अदिति सिंह डीपीएस स्कूल को प्राप्त हुआ है डिंपी आनंद संत टेरेसा स्कूल को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया है सीनियर खंड से मुस्कान कुमारी संत पॉल स्कूल को प्रथम मोना कुमारी एसएमएस मिशन स्कूल को द्वितीय एवं निधि भारती संत पॉल स्कूल भागलपुर को तृतीय स्थान दिया गया है विजेता प्रतिभागियों का चयन एक निर्णायक मंडल द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से प्रोफेसर योगेंद्र अध्यक्ष स्नातकोत्तर हिंदी विभाग तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के द्वारा नामों की घोषणा की गई इन विजेता प्रतिभागियों को 2 अक्टूबर को आयोजित विश्व अहिंसा दिवस एवं गांधी जयंती समारोह के अवसर पर पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी संजय कुमार ने सभी छात्रों और अभिभावकों स्कूल के शिक्षकों से आग्रह किया है कि 2 अक्टूबर को 1:11 बजे तक कार्य क्रम में आयोजित समारोह में अवश्य शामिल हो जाएं और पुरस्कार और प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर ले। इस वर्ष के समारोह के उद्घाटन करता


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बेखौफ चल रहा अवैध लकड़ी का कारोबार, पुलिस ट्रक चालको से नजराना वसूली करने में रहती है व्यस्त 


गोड्डा : मेहरमा थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के बजाय माफियाओं को खुली छूट दे दी गई है माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने की वजह उसे संरक्षण देने का काम किया जा रहा है। अवैध कारोबार रोकने के बजाय बेतहाशा बढ रहा है। बताते चलें कि मेहरमा थाना क्षेत्र बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार फल फूल रहा है बताते चले की अवैध धंधे में संलिप्त अधिकतर माफिया पुलिस से साठगांठ के लिए थाने का चक्कर लगाते रहते हैं। इधर झारखंड- बिहार के सीमावर्ती गांव जैसे सिमानपुर, दिग्घी, खंधार, ककरघट, सुखाडी़, देवनचक, भगैया, मेहदी पोखर समेत अन्य गांव के चिन्हित लकड़ी माफिया, बालु माफिया, गांजा माफिया, कई बड़े कांडों में संलिप्त अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। मेहरमा पुलिस की लापरवाही के कारण पेड़ कि अंधाधुंध कटाई हो रहे हैं। लकड़ी माफिया प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर दिन के उजाले में धडल्ले से वनों को नष्ट कर रहे हैं। जिसमें वन विभाग व पुलिस प्रशासन की माफियाओं से साठगांठ के चलते उचित कार्रवाई नहीं हो रही है। ताजा तस्वीरें मंगलवार का बताया जा रहा है जो मेहरमा थाना क्षेत्र के खंधार गांव का है आए दिन यह सड़क लकड़ी माफियाओं के लिए सेफ जोन बन गया है। इस तरह की तस्वीर दिन के उजाले में कभी भी देखा जा सकता है हालांकि लोगों में चर्चा है कि मेहरमा पुलिस भगैया-पिरोजपुर सड़क पर हमेशा पत्थर चिप्स लदा ट्रकों से नजराना की वसूली करने में व्यस्त रहती हैं इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दिए जाने के बाद भी कई तरह का बहाना बता दिया जाता है वही मेहरमा थाना के पिरोजपुर, इशीपुर थाना क्षेत्र के मेहदी पोखर गांव में अवैध रुप से संचालित आरा मीलों में झारखंड से पेड़ों की कटाई कर लकड़ी का बोटा चिन्हित वाहनों के सहारे तस्करी के लिए पहुंचाया जाता है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर,दिनांक:29/09/2021

आज दिनांक:29/09/2021 को श्री सुब्रत कुमार सेन, जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) सह जिलाधिकारी ने पंचायत आम निर्वाचन द्वितीय चरण अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों यथा:पंचायत भवन बलुआ चक पुरैनी,मतदान केंद्र संख्या:102,भाग-40/उर्दू मध्य विद्यालय शाहजंगी/उर्दू मध्य विद्यालय इमामपुर(हबीबपुर),मतदान केंद्र संख्या:40/पंचायत खीरी बांध,जमनी मतदान केंद्र संख्या-01/पंचायत बैजानी मतदान केंद्र संख्या:73 मध्य विद्यालय फुलवरिया आदि का निरीक्षण किया।निरीक्षण क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) सह  जिलाधिकारी मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओ से अवगत हुए। प्रखंड अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया जारी है।जिला नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कारवाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार प्रायः सभी मतदान केंद्रों पर कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।ज्ञात हो कि पंचायत आम निर्वाचन के तहत जगदीश


पुर प्रखंड के दो सौ आठ मतदान केंद्रों पर 02 जिला परिषद,18 पंचायत समिति सदस्य,14 ग्राम पंचायत मुखिया,179 ग्राम पंचायत सदस्य,14 ग्राम कचहरी सरपंच,179 ग्रान कचहरी पंच पदों हेतु मतदान प्रक्रिया जारी है।निरीक्षण क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 12:00 बजे से 1:00 बजे तक की अपडेट


समुदायिक भवन शाहजंगी , नवटोलिया  ( बूथ 12 ) प्रतिशत वोटिंग ( 24.4 %) 


उर्दू मध्य विद्यालय शाहजंगी  ( वोटिंग प्रतिशत 37.71%)  केंद्र संख्या : 9 


उर्दू मध्य विद्यालय शाहजंगी 

केंद्र संख्या : 13  ( वोटिंग प्रतिशत (45 .02 ) 


उर्दू मध्य विद्यालय शाहजंगी 

केंद्र संख्या : 12 

 वोटिंग प्रतिशत : 41.36%


समुदायिक भवन शाहजंगी 

बूथ संख्या : 10

वोटिंग प्रतिशत   43%


प्राथमिक विद्यालय  शाहजंगी नवटोलिया  

केंद्र संख्या : 14 

वोटिंग प्रतिशत : 23 .6 % 


प्राथमिक विद्यालय सालेपुर 

बूथ संख्या 4242 

वोटिंग प्रतिशत : 35% 



सामुदायिक भवन सोलेपुर बेलनाथ  मंदिर 

केंद्र संख्या 20 

वोटिंग प्रतिशत : 26.3% 


 .....

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अलर्ट मुंबई माई भारी बारिश की चेतावनी आईएमडी ने अलर्ट जारी किया।


🌧️ मुंबई और आस पास के इलाको मैं इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने प्रेडिक्ट किया है.


️मुंबई, पालघर, ठाणे, नासिक, अहमदनगर, नंदुरबार, धुले मैं आज भारी बारिश हो सकती है चक्रवात गुलाब की वजह से बाहर निकलते समय बरतें सावधानियां. 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 देसी स्टार समर सिंह के धांसू सांग "ओठललिया रउवा मुँहे लागल बा" का टीज़र आउट, कल होगा फुल वीडियो रिलीज




भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह के फैन्स उनके गानों को खूब लाइक करते हैं, यही वजह है कि उनके गाने घँटों में मिलियंस व्यूज हासिल करते हैं। उनके आने वाले धमाल सांग का नाम है "ओठललिया रउवा मुँहे लागल बा।" इसका टीज़र जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। समर सिंह इसमे अद्भुत लुक में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं वहीं टीज़र में समर सिंह की ऎक्ट्रेस रानी बेहद ग्लैमरस और हॉट लग रही हैं। दोनों का डांस दीवाना बनाने वाला है।

समर सिंह का यह धांसू गीत "ओठललिया रउवा मुँहे लागल बा" समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर कल 29 सितंबर सुबह 6 बजे रिलीज होने जा रहा है। समर सिंह और अंकिता सिंह की आवाज़ में इस गीत के टीज़र ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है और लोग बेसब्री से गाने का इंतेजार कर रहे हैं।

इस गाने में समर सिंह खूब मस्ती भरा डांस करते हुए दिखेंगे। इस यूनिक वीडियो का टीज़र बवाल मचा रहा है। गाने को बेहद भव्य ढंग से फ़िल्माया गया है और समर सिंह क्या लग रहे हैं। उनका लुक हड़कंप मचाने वाला है वहीं उनकी ऎक्ट्रेस रानी अपनी अदाओं से फैन्स को दीवाना बना रही हैं। इस टीज़र ने दर्शकों का एक्साइटमेंट काफी हद से ज्यादा बढ़ा दिया है।


लिंक

https://youtu.be/-blJnzYWIYA


गाना एक नए कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है इसलिए दर्शकों को यह खूब रिझाने वाला है। समर सिंह ने इसे बड़ी शिद्दत से गाया है।

समर सिंह ने सोशल मीडिया पर इस गाने के बारे में बताया कि यह गाना कल आ रहा है। टीज़र रिलीज हो गया है। आप सब इस गाने को अपना आशीर्वाद जरूर दीजियेगा।"

वाकई इस गाने के टीज़र में समर सिंह और उनकी ऎक्ट्रेस रानी की गजब केमिस्ट्री दिख रही है। दोनों का डांस धमाकेदार होने वाला है।

समर सिंह के साथ अंकिता सिंह ने इसे मधुर स्वर में गाया है। इसके बड़े ही अच्छे गीत यादव राज ने लिखे हैं जबकि संगीत से सजाया है रौशन सिंह ने। डायरेक्टर पवन पाल हैं। परिकल्पना हैप्पी सिंह, मनोज लाल यादव की है।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समर सिंह का ब्लास्ट गाना "नयका नन्दोईया जी" 30 सितंबर को होगा रिलीज, रानी के होंगे जलवे


देसी स्टार समर सिंह अपने फैन्स के लिए लगभग रोज़ ही एक नया गाना लेकर आते हैं। समर सिंह और रानी पर फिल्माया गया ब्लास्ट सांग "नयका नन्दोईया जी" 30 सितंबर को सुबह 6 बजे नव भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज होने जा रहा है। समर सिंह के इस ब्लॉकबस्टर सांग का पोस्टर सोशल मीडिया पर आउट होते ही लोग गाने का इंतजार करने लगे हैं। पोस्टर में समर सिंह का देसी अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है वहीं रानी ब्लू कलर के ब्लाउज़ में कहर ढा रही हैं।

समर सिंह इसमें कुर्ता पहने बेहद स्मार्ट दिख रहे हैं, गाने को बेहतरीन लोकेशन पर फिल्माया गया है। गाना भव्य रूप से फ़िल्माया गया है, जिसकी झलक पोस्टर में दिख रही है। गाने में उनके डांस स्टेप्स और मूव्स दर्शकों को मदहोश करने वाले हैं।

समर सिंह के इस सांग के पोस्टर में रानी वाकई बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं, वहीं समर सिंह भी अपने लुक से इम्प्रेस कर रहे हैं। उनके फैन्स को यह गाना एक तोहफा है। 

नव भोजपुरी और पुल्कित गुप्ता प्रस्तुत इस फुल टू धमाल गाने नयका नन्दोईया जी" को समर सिंह ने अपनी विशेष शैली में गाया है। नूपुर ऑडियो प्रस्तुत इस सांग के गीतकार विशाल भारती, संगीतकार रौशन सिंह, वीडियो डायरेक्टर पवन पाल, मैनेजर अफजल शाह हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कल रिलीज होगा प्रदीप पांडेय चिंटू, शिल्पा पोखरेल की फ़िल्म 'प्रेमगीत 2' का रोमांटिक सांग "जान काहे बन गईलू"


रत्नाकर कुमार प्रस्तुत पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और नेपाली स्टार शिल्पा पोखरेल के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी "प्रेम गीत 2" जहां 1 अक्टूबर को पूरे भारत के सिनेमाघरों मे रिलीज होने जा रही है। वहीं निर्माता व निर्देशक सोनू खत्री की इस फ़िल्म का एक जबरदस्त रोमांटिक सांग "जान काहे बन गईलू" कल 29 सितंबर को सुबह 11 बजे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल चैनल से रिलीज होने जा रहा है। गाने का पोस्टर सोशल मीडिया पर आउट किया गया है जिसमें प्रदीप पांडेय चिंटू ब्यूटिफुल शिल्पा पोखरेल को अपनी बांहों में लिए हुए हैं। इस सुपर सांग को नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है। मनोरम लोकेशन पे शूट किया गया गाना देखने लायक होगा जिसका सभी को इंतजार है।

फिल्म के ट्रेलर से आपको ये तो पता चल ही गया है कि फ़िल्म पूरी तरह एक्शन पैक होने वाली है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर हाल ही में रिलीज फ़िल्म के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला है। ट्रेलर को लाखों बार देखा जा चुका है। ट्रेलर की शुरुआत सुबह की सूर्य की किरण व प्यार-मोहब्बत के खुमार के साथ होती है। प्रदीप पांडेय चिंटू यानी कि प्रेम और शिल्पा पोखरेल यानी कि गीत की रोमांटिक जोड़ी विभिन्न रमणीय व मनोरम लोकेशन पर प्रेम रस में डूबे प्रेम गीत गाते हुए नजर आ रही हैं। जिसमें चिन्टू का रोमांटिक अंदाज और शिल्पा की मासूमियत मन मोह रही है। पूरा ट्रेलर देखने पर यह फिल्म रोमांस, रोमांच और मारधाड़ से भरपूर है। ट्रेलर यूटयूब पर वायरल हो चुका है। 


म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि प्रेमगीत 2 एक म्यूजिकल लव स्टोरी है। इसमें आपको प्यार के कई रंग देखने को मिलेंगे। हम प्रेमगीत 2 को 1 अक्टूबर को पूरे भारत मे रिलीज करने जा रहे हैं। क्योंकि अब धीरे धीरे सिनेमाघर खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेलर देखकर आप समझ ही गये है कि फिल्म में चिंटू और शिल्पा प्रेमगीत की भूमिका में हैं। इस फ़िल्म में बहुत ही जबरदस्त म्यूजिक है,जो दर्शकों को अपनी ओर खिंचेगा।

प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि यह फ़िल्म पूरी तरह से नई है, जिसमें रोमांस के साथ साथ एक्शन और इमोशन का शानदार कॉम्बिनेशन है। फिल्म  के गाने को कई बेहतरीन लोकेशनों पर शूट किया गया है। मुझे उम्मीद है कि यह फ़िल्म दर्शको बेहद पसंद आयेगी।

आपको बता दें कि प्रदीप पांडेय चिंटू स्टारर भोजपुरी फिल्म “प्रेम गीत” की अपार सफलता के बाद अब इस फ़िल्म का सीक्वेल प्रेम गीत 2 बनाया गया है। फिल्म प्रेम गीत 2 को सोनू खत्री ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। फ़िल्म के सह निर्माता बिनोद कुमार ठाकुर हैं।  लेखक एबी मोहन, संगीतकार ओम झा, गीतकार उमा लाल यादव हैं। डीओपी हरि घले लामा, एडिटर बंदे प्रसाद, फाइट मास्टर श्री श्रेष्ठ हैं। एसोसिएट डायरेक्टर नवराज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक कुमार हैं। फ़िल्म के कोरियोग्राफर कबिराज गहतराज, शिव बीके, रिक्की गुप्ता, विबेक थापा, प्रोडक्शन डिज़ाइनर आरव खत्री, अर्जुन केसी हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिन्टू, शिल्पा पोखरेल, अमित शुक्ला, सीपी भट्ट, रोहित सिंह मटरू, सुधा झा, इंद्रासनी मिश्रा, रंजीत शर्मा, बबलू खान, अजय कुमार आदि है।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी आदेश जारी करते हुए बताया कि    ऑकलैंड सुरंग मैं लोक निर्माण विभाग द्वारा  सड़क निर्माण एवं तारकोल बिछाने के कार्य के चलते ऑकलैंड सुरंग को 29 सितंबर प्रातः 11:00 बजे से 30 सितंबर 2021 रात्रि 10:00 बजे तक यातायात के लिए बंद रहेगी।

      उन्होंने बताया संजौली के लिए इस दौरान यातायात आरकेएमवी कॉलेज लॉन्गवुड से होकर गुजरेगा ।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी आदेश जारी करते हुए बताया कि    ऑकलैंड सुरंग मैं लोक निर्माण विभाग द्वारा  सड़क निर्माण एवं तारकोल बिछाने के कार्य के चलते ऑकलैंड सुरंग को 29 सितंबर प्रातः 11:00 बजे से 30 सितंबर 2021 रात्रि 10:00 बजे तक यातायात के लिए बंद रहेगी।

      उन्होंने बताया संजौली के लिए इस दौरान यातायात आरकेएमवी कॉलेज लॉन्गवुड से होकर गुजरेगा ।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कहलगांव के भाजपा विधायक को नवगछिया में किया गया सम्मानित


नवगछिया (भागलपुर)। भारतीय जनता पार्टी के कहलगांव विधायक पवन यादव को तेतरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रमुख समाजसेवी सह राष्ट्रीय जन जन पार्टी (राजपा) से गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबोदा ने माला पहनाकर सम्मानित किया। 


मौके पर समाजसेवी विजय राय, रवि कुमार, राकेश रंजन राय, बबलू सिंह, अमर राय, लंकेश यादव एवं बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित थे। मौके पर समाजसेवी संजीव कुमार सिंह ने 14 नंबर सड़क जो तेतरी से साहू परबत्ता तक एवं पकरा पशु हाट से नेशनल हाईवे सड़क को जोड़ती है, के बारे में चर्चा की एवं बताया कि एनएच में जाम की समस्या होने पर भागलपुर जाने के लिए यह एक पुराना वैकल्पिक मार्ग भी है। जो विगत 5 वर्षों से अधूरा पड़ा है। इस कार्य को पूरा करवाने का उनसे आग्रह किया गया। वहीं विधायक पवन यादव द्वारा कार्य पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया गया।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सेवा और समर्पण अभियान के तहत नवगछिया में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

 

नवगछिया (भागलपुर)। देश भर में चलाये जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत भाजपा जिला कार्यालय नवगछिया में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष  रुपेश रुप की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 वर्षों के सेवा कार्य के सम्मान देने के लिए मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा विधायक कहलगांव पवन यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष नवगछिया विनोद मंडल ने किया। जहां भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सूरज झा तथा गोपालपुर मंडल अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने कार्यक्रम प्रभारी के रूप में सक्रिय रहे। 


जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सुबोध कुमार आई टी सेल जिला संयोजक नवगछिया, कृष्ण सिंह, कल्याण झा आई टी सेल जिला संयोजक युवा मोर्चा, अभिषेक राज जिला उपाध्यक्ष, रीतेश रंजन, अभिषेक रोहित, अंकुश राज मौर्या, प्रहलाद यादव (बजरंग दल), जान्वी सिंह राजपूत, जिला मंत्री भाजयुमो नवगछिया सहित 21 लोगों ने रक्त दान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मोर्चा के जिला मंत्री अंजली कुमारी, सौरभ पौद्दार, महामंत्री मनोज मंडल, कन्हैया मंडल, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा नन्हे सिंह राजपूत सहित मंडल महामंत्री रंजीत झा, संगठन विस्तारक राजेश झा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर,दिनांक:28/09/2021

भागलपुर जिलान्तर्गत पंचायत आम निर्वाचन के अवसर पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सुनिश्चित कराने,सूचनाओ के सम्प्रेषण एवं प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कारवाई हेतु जिला नियंत्रण कक्ष प्रतेयक चरण में मतदान तिथि के दो दिन पूर्व से लेकर एक दिन बाद तक समाहरणालय स्थित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार  में कार्यरत रहेगा।जिला नियंत्रण कक्ष तीन पालियों यथा:6 बजे पूर्वाह्न से 2 बजे अपराह्न तक,2 बजे अपराह्न से 9 बजे अपराह्न तक एवं मतदान तिथि को तृतीय पाली 9 बजे अपराह्न से 6 बजे पूर्वाह्न तक कार्यशील रहेगा।जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या सभी प्रखंडो के लिए हंटिंग लाइन सहित क्रमश:0641-2401114,0641-2401124,

0641-2401125,0641-2401126,

0641-2401128,0641-2401129,

0641-2401115 है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नगर अध्यक्ष मो तकी अहमद जावेद साथ में नगर अध्यक्ष सौरभ पारीक  के द्वारा कार्यक्रम शहीद भगत सिंह चौक शेर ए आज़म भगत सिंह के प्रतिमा  मालयापण और मोमबत्ती जलाकर शेर ए आजम भगत सिंह श्रद्धांजलि दी गई उस कार्यक्रम में कांग्रेस के सदस्य सोईन अंसारी टीटू चौधरी गौरव जैन और भी कई सदस्य मौजूद थे


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अभी-अभी : बांका में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर

बिहार के बांका जिले से अभी-अभी एक बड़ी और त्रासद खबर है। जिले में मंगलवार की देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और भागलपुर जिले के सनहौला थाना क्षेत्र अंतर्गत भुड़िया गांव जा रहे थे। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा बांका जिले के पंजवारा- धोरैया मुख्य मार्ग पर रिफायतपुर चूड़ा मिल के समीप हुआ है।


जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के देबंधा गांव से भागलपुर के सनहौला थाना अंतर्गत भुड़िया गांव लौट रहे थे। भुड़िया लौटने के दौरान घटनास्थल के पास एक अज्ञात वाहन से टकरा जाने की वजह से वे बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दुर्घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में अत्यधिक चोट लगने एवं रक्तश्राव की वजह से दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।



 

पुलिस के अनुसार मृतकों में से एक सनहौला थाना क्षेत्र के भुड़िया गांव निवासी छट्ठू यादव का 21 वर्षीय पुत्र राजीव यादव तथा दूसरा झारखंड के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत डांड़े गांव निवासी 19 वर्षीय जीवेश कुमार बताया गया है। जबकि इसी हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक का नाम पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के देबंधा गांव का निवासी 24 वर्षीय परमेश्वर यादव बताया गया है, जिसे इलाज के लिए फौरन धोरैया अस्पताल पहुंचाया गया है।


हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता तथा अपर थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस हादसे में जख्मी परमेश्वर यादव को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इधर स्थानीय सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में इलाज करा रहे घायल युवक ने पुलिस को बताया है कि उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से हुई जिससे यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद हादसे में जख्मी हुए युवक एवं मृतकों के परिजन धोरैया अस्पताल पहुंच गए हैं। दोनों मृतक एवं घायल युवक आपस में रिश्तेदार बताए गए हैं।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

1972 ईo का पहला स्कूल,स्कूल जाने की नशीब नही हुई पक्की सड़क ..



गोड्डा:गोड्डा जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय जमनी पहाड़पुर 1972 ईo का पहला स्कूल गोड्डा जिला में बताया जा रहा है बताया जाता हैं कि विद्यालय की उम्र वर्तमान में उनचास वर्ष है इसके बावजूद भी पीने का न तो स्कूली बच्चों को स्वच्छ पानी मिला और न ही स्कूल जाने के लिए पक्की सड़क की निर्माण हो पाई है।यहाँ की छात्रा बताती है कि चार दिवारी नही होने के कारण हमलोग असुरक्षित महसूस करते है और न ही इस स्कूल में साइकिल रखने की वेवस्था है जिससे छात्रों के बीच साइकिल चोरी होने का डर हमेशा बनी रहती है छात्र छात्राओं ने काफी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द मुहैया कराए।इधर शिक्षकों का कहना है कि लगभग सभी छात्र-छात्राएं पंद्रह से बीस किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल पढ़ने आते हैं इस विषय पर जब स्कूल के प्रधनाध्यपक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए आरोप सत्य है साथ ही  प्रधानाध्यपक ने कहा कि इन सभी सुविधाओं के लिए जिला के आलाअधिकारियों को कई बार लिखित आवेदन दी गई है इसके बावजूद भी अब तक स्कूल वेवस्था में किसी प्रकार की सुधार नही की गई है हालांकि जिला प्रशासन से लेकर सरकार के इस व्यवस्था से प्रधनाध्यपक खुद लाचार है आखिर किस हद तक जिला प्रशासन जा सकती है ये साफ तस्वीरों में देख सकते है प्रधानाध्यापक का कहना है कि विद्यालय के विकास के लिए जिले के आलाअधिकारी व पंचायत के मुखिया व रांची के अपर सचिव को भी आवेदन दिया जा चुका हैं लेकिन आवेदन देने के बाद  भी वेवस्था जस की तस बनी रही।हालांकि इस प्रकार की वेवस्था पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं सवाल में सवाल यह भी आ रहा है कि क्या झारखण्ड की आजादी के इतने वर्ष बाद भी वेवस्था अभी भी गोड्डा जिला में अछूता है।हालांकि अब देखना दिलचप्स होगा कि प्रखण्ड प्रशासन से लेकर जिले के आलाधिकारी क्या ऐसे मामले पर क्या संज्ञान लेते हैं या मामले को देखकर भी अनदेखी की जाती है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जगदीशपुर प्रखंड में बुधवार को कुल 208 मतदान केंद्र पर होगी वोटिंग!

जगदीशपुर में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 208 और भवनों की संख्या 116 है साथ ही सहायक मतदान केंद्र की संख्या 29 और चलंत मतदान केंद्रों की संख्या 3 है, संवेदनशील मतदान केंद्र 82 और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र 126 है!


इसको लेकर जिलाधिकारी भागलपुर में कहा की कल के मतदान के लिए हम सभी पूर्णरूपेण तैयार हैं, सारी तैयारियां कर ली गई है, कल यानी 29 सितंबर को सुबह 7: 00 बजे पूर्वाहन से 5: 00 बजे अपराह्न तक वोटिंग का कार्यक्रम चलेगा! सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ,साथ ही बूथ पर सारी जो भी सुविधाओं की जरूरत पड़ती है वह वहां के पदाधिकारियों को दे दी गई है!पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला निर्वाचन की टीम मुस्तैदी से कार्य करते दिख रही है!


बात भागलपुर की करें तो जगदीशपुर प्रखंड में कल यानी 29 सितंबर को पंचायत चुनाव का मतदान है। उस बाबत भागलपुर ज़िले के जिलाधिकारी सुब्रत सेन, एसएसपी निताशा गुड़िया समेत तमाम अधिकारी मतदानकर्मी को चुनाव सम्पन्न कराने की टिप्स देते दिख रहे हैं। डीएम सुब्रत कुमार सेन द्वारा जगदीशपुर के लोकमान्य स्कूल में पीठासीन पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस दस्तां को संबोधित किया गया। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होनी है। शांतिपूर्ण मतदान हो और सही तरीके से हो, उस बाबत भागलपुर डीएम ने एक वीडियो बनाकर कर मतदानकर्मियों के बीच भेजा है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तीन वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी चाचा को आजीवन कारावास!


Shankhnad

HOMEतीन वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी चाचा को आजीवन कारावास!

रिपोर्ट

तीन वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी चाचा को आजीवन कारावास!

भागलपुर से धीरज शर्मा की रिपोर्ट



आज के समय में लोग घर में सुरक्षित नहीं है, इसका जीता जागता नमूना गोपालपुर की एक घटना सामने आई है,चाचा और भतीजी के नाम को शर्मसार कर देने वाली घटना लगभग एक वर्ष पूर्व 21 मई 2020 का है, बच्ची शौच के लिए बाहर जा रही थी इसी दौरान उसके चचेरे चाचा ने उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, गोपालपुर की यह घटना बहुत ही शर्मसार कर देने वाली घटना थी, बच्ची महज ही दो वर्ष की थी, उस समय की यह घटना है, अभी बच्ची का वर्तमान उम्र 3 वर्ष हो रहा है, 7th एडीजे महेश प्रसाद सिंह ने आज इसके आरोपी सूरज कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई यह सजा बहुत ही जल्द और कम समय में ली गई है, मेडिकल सेक्सुअल के तहत जब मेडिकल हुआ तो यह प्रमाणित हुआ किसके साथ दुष्कर्म हुआ है,जब बच्ची से पूछा गया था तो उसने कहा था सूरज कुमार ने ही मेरे साथ गलत काम किया और आठ गवाही के बाद उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई साथ ही साथ सरकार की ओर से पीड़िता के परिवार को 5 लाख रूपये एवं दुष्कर्मी परिवार की ओर से 25 हज़ार रूपये दी गई।

यह जानकारी सेवन थ्री डी जे महेश प्रसाद सिंह के स्पेशल पीपीए नरेश प्रसाद राम ने दिया।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रिश्वत लेते सर्किल इंस्पेक्टर व राजस्व कर्मचारी हुए गिरफ्तार!

भागलपूर निगरानी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर सह राजस्व कर्मचारी को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है! विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

मामला भागलपुर जिले के शाहकुंड अंचल का है! निगरानी विभाग की टीम ने शाहकुंड के अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी अभिनंदन प्रसाद सिंह को एक लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है! निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद से अन्य कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची हुई है।

हिरासत में लिए गए सर्किल इंस्पेक्टर से पूछताछ जारी है। बताया जाता है कि गिरफ्तार सर्किल इंस्पेक्टर अभिनंदन प्रसाद सिंह के खिलाफ निगरानी विभाग के काफी शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद टीम द्वारा अपने जाल में फंसाने के लिए रणनीति बनाई गई। प्लान के अनुसार सर्किल इंस्पेक्टर फंस गए और विजिलेंस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। शाहकुंड के अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी अभिनंदन प्रसाद सिंह शाहकुंड में कार्यरत हैं एवं तिलकामांझी भागलपुर से उसे गिरफ्तार किया गया।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मेहनतकश आवाम के सच्चे मित्र हैं शहीद-ए-आजम भगत सिंह*


*भाकपा-माले व ऐक्टू ने मनायी जन्मदिन, श्रद्धांजलि दे लिया संकल्प*


28 सितम्बर 2021, भागलपुर


भाकपा-माले व ऐक्टू ने आजादी आंदोलन के महान क्रांतिकारी, आजादी की लड़ाई को वैज्ञानिक व तार्किक दृष्टिकोण देने वाले परम साहसी युवा शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 115वीं जयन्ती मनायी। मौके पर भाकपा-माले व ऐक्टू के कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके सपनों के भारत निर्माण के लिए अनवरत संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया।


       भगत सिंह के संघर्षों व उनके विचारों को याद करते हुए मौके पर भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य व ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके शर्मा और भाकपा-माले के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने कहा कि मेहनतकश आवाम के सच्चे मित्र हैं शहीद-ए-आजम भगत सिंह। देश की आजादी आंदोलन के दौरान शहीद होने के करीब 90 बर्षों बाद भी वे आज, मजदूरों-किसानों, छात्र-युवाओं के संघर्ष के तूफानों में जिंदा है। उनके तार्किक व वैज्ञानिक विचार दमनकारी, शोषक सत्ता के लिए आज भी खतरा है। डॉ. अम्बेदकर व भगत सिंह के रास्ते ही नए भारत का निर्माण होगा, जिसमें एक मनुष्य दूसरे मनुष्य का शोषण नहीं करेंगे। सभी को अवसर की समानता होगी। भाकपा-माले व ऐक्टू उनके सपनों के भारत निर्माण के लिए अनवरत संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराता है।


       कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य व ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके शर्मा, भाकपा-माले के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त, भाकपा-माले के नगर सचिव सुरेश प्रसाद साह, ऐक्टू के जिला उपाध्यक्ष व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ-गोपगुट के सम्मानित जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार मंडल, अमर कुमार, अमित गुप्ता, राजेश कुमार दास, चंचल पंडित, प्रवीण कुमार पंकज, बुधनी उरांव, पुनम देवी, रानी देवी, दीपक कुमार, मो. मुमताज, शैलेन्द्र कुमार सिंह, मो. सुदीन, गुरुदेव तांती, मो. रुस्तम आदि शामिल हुए।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर । 


देश के बॉर्डर पुलवामा में पदस्थापित उमेश सिंह को बीते 12 अगस्त को आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लग गई थी। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें उपचार कराया गया और फिर सेना के एक जवान के साथ वे जमशेदपुर अपने घर पहुँचे। पैर में दर्द होने के वजह से इलाज कराने जाने में परेशानी होने की बात शहर के समाजसेवी चिकित्सक डॉ संजय गिरी को हुई। जिसके बाद अपने टीम के साथ उमेश सिंह के आवास सोनारी जाकर उनका मरहम पट्टी किया और दवाई दी । डॉ संजय गिरी ने कहा कि परिवार के साथ किसी भी जरूरत में हमेशा साथ खड़े है। इस दौरान सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के महासचिव अभिषेक गौतम, बिजेंद्र एवं राजेश भी उपस्थित रहे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रंगरा थाना क्षेत्र के एनएच पर मोटरसाइकिल चोर हुए सक्रिय, एक मोटरसाइकिल लेजाने में हुए असफल तो दूसरी चुराने में हुए सफल



नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा चौक सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 स्थित मदरौनी पावर ग्रिड के पास से बीती रात अज्ञात चोरों ने जहां मनोज मोटरसाइकिल गैरेज से गैरेज मालिक मनोज मंडल की बीआर 10 क्यू 1198 नम्बर की एक लाल रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल चोरी कर ली। वहीं बीती रात को ही राहुल कुमार के घर से एक डिस्कवर मोटरसाइकिल चुराकर लेजाने के दौरान उसके स्टार्ट नहीं हो पाने के कारण उस मोटरसाइकिल को मदरौनी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास छोड़ कर ही जाना पड़ गया।



मदरौनी पावर ग्रिड के पास स्थित मनोज मोटरसाइकिल गैरेज के मालिक सहोड़ा ग्राम निवासी कटाव पीड़ित मनोज मंडल ने बताया कि रोजाना की तरह बीती रात को भी अपनी और अन्य ग्राहकों की मोटरसाइकिल खड़ी कर रखा था। सुबह गैरेज के पास आये तो देखा मेरी मोटरसाइकिल गायब है। जबकि वहां पहले से रखी अन्य मोटरसाइकिल एवं सभी सामान सामान्य स्थिति में ही रखे हैं। लेकिन वहां एक लावारिस एवं अज्ञात साइकिल लगी हुई थी। जो संभवतः मोटरसाइकिल चोर की ही होगी। इस घटना की लिखित जानकारी स्थानीय सहायक थाना रंगरा चौक को भी दे दी गई है।


उधर राहुल कुमार ने जब सुबह घर पर अपनी मोटरसाइकिल नहीं देखी तो खोजबीन शुरू कर दी। इसी क्रम में किसी ग्रामीण ने बताया कि एक मोटरसाइकिल मदरौनी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास पड़ी है। वहां जाकर देखने पर राहुल कुमार को अपनी मोटरसाइकिल मिल गयी। ग्रामीणों के अनुसार दस पंद्रह दिनों पहले राज कुमार साह की एक जुगाड़ गाड़ी भी एनएच किनारे से रात को चोरी चली गई। जिसका कोई अतापता अब तक नहीं चल पाया है।


बता दें कि मदरौनी पावर ग्रिड के पास एनएच किनारे कोसी नदी के कटाव से पीड़ित सहोड़ा गांव के लोग काफी संख्या में कई वर्षों से अपना गुजर बसर कर रहे हैं। जहां इनके बनाये वैकल्पिक घरों में भी इस समय उत्तर में कोसी और दक्षिण में गंगा के बाढ़ का पानी घुसा हुआ है। लाचारी हालात में सैकड़ों की संख्या में ये कटाव पीड़ित इस समय एनएच के किनारे जीवन यापन करने को मजबूर हैं। 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कटिहार से भागलपुर जा रही बस नवगछिया में अनियंत्रित हो पलटने से बालबाल बची, कई यात्री घायल



नवगछिया (भागलपुर)। कटिहार से भागलपुर जा रही बीआर 39पीए 8010 नम्बर की शोभा बस नवगछिया में पकरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटने से उस समय बालबाल बच गई जब वह सड़क किनारे एक बड़े पेड़ से जा टकराई। जिसकी वजह से उस बस में यात्रा कर रहे कई यात्री घायल भी हो गए। जहां मौके पर उसी समय पहुंचे आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने अन्य लोगों के सहयोग से बस के अंदर फंसे जख्मी यात्रियों को बाहर निकालकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। 


दुर्घटनाग्रस्त बस के यात्रियों के हवाले से राजेन्द्र यादव ने बताया कि बस का चालक बस को सही तरीके से नहीं चला रहा था। इसी बीच एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बस सड़क की दूसरी ओर गड्ढे में पलटने लगी। जहां एक बड़े पेड़ में टकराने से बस पलटने से बच गई। बस के भीतर अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान कई यात्रियों को खिड़की से बाहर निकाला गया। जिसमें रंजन देवी पति मनोज यादव छर्रा पट्टी परबत्ता का सिर फट चुका था और विशाल कुमार साह पिता संजय साह साधुवा का दांत टूट चुका था एवं कटिहार से भागलपुर लौट रही स्नातक पार्ट टू की छात्रा सुगंधा कुमारी को भी सिर में चोट लगी थी। सबों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराया गया। शेष बचे सुरक्षित यात्रियों को गंतव्य स्थान के लिए विभिन्न गाड़ियों में बैठा कर भेजा गया।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 29 सितंबर 2021 को शिया समुदाय का मातम का जुलूस नया बाजार एवं आनंदपुर से निकाला गया इस मौके पर जुलूस के साथ सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के संयोजक एवं छपरा के कुलपति डॉक्टर फारूक अली सह संयोजक महबूब आलम तकी जावेद प्रोफेसर एजाज अली रोज मिंटू कलाकार प्रोफ़ेसर सलाउद्दीन एसएम जिया अंजुमन नौजवान कमेटी के मोहम्मद शहजादा मोहम्मद आशिक मोहम्मद बबलू मोहम्मद हाशमी के अलावा अन्य सदस्य भी मौजूद थे सिया का जुलूस शांति सद्भाव के माहौल में पहलम किया गया.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 28 सितंबर 2021 को पीस सेंटर परिधि द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती मनाई गई । वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में संस्कृतिकर्मी उदय ने कहा कि भगत सिंह वैज्ञानिक और क्रांतिकारी सोच रखने वाले युवा थे ।आजादी आंदोलन में कई धाराएं थी जिसमें से एक प्रमुख धारा के नायक थे भगत सिंह । वे नास्तिक और धर्म विरोधी थे। मतलब हिंदुत्व विरोधी थे। वे भारत की विविधता के पक्षधर थे। उनके मन में आधुनिक भारत का एक सपना था जो विज्ञान, तथ्य और समाजवाद पर आधारित था । कार्यक्रम की शुरुआत विनय कुमार भारती और लाडली राज द्वारा जन गीत "मसालें लेकर चलना कि जब तक रात बाकी है"से की गई। इस अवसर पर सार्थक भरत ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने न सिर्फ आजादी की लड़ाई में शहादत दिया है बल्कि एक समानता पर आधारित समाज की कल्पना की । उन्होंने जिस आजाद भारत का सपना देखा था वैसे समाज में समता का गुण सबसे आवश्यक माना था। उन्होंने 1928 में अछूत की समस्या पर एक लेख लिखा था । उनका मानना था कि हमें सभी मनुष्यों को एक समान रूप से देखना चाहिए। जन्म या उसके काम के आधार पर भेदभाव को बंद करना पड़ेगा तभी समतामूलक समाज का निर्माण हो सकता है। उन्होंने अछूतों और शोषितों को अपने गौरवपूर्ण इतिहास से सीख लेकर समाज परिवर्तन का आह्वान किया था। संचालन करते हुए पीस सेंटर परिधि के संयोजक राहुल ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह को याद करने का मतलब है कि हम उन मूल्यों को याद कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने शहादत दी । मूल्य समता का, बराबरी का, वैज्ञानिक सोच का, समाजवाद का । वह एक ऐसे आजाद देश की बात करते थे जिसमें गरीब से गरीब मनुष्य को भी बराबरी का दर्जा प्राप्त होगा और किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा । हम युवाओं को उसी गौरवशाली देश का निर्माण करना है। भगत सिंह के जयंती पर विनय कुमार भारती के संयोजन में जन गीत और  गजल के भी कार्यक्रम हुए। " ऐ भगत सिंह तू जिंदा है हर एक लहू के कतरे में", "इंसान को अछूत और गुलाम किया है, यह कैसा करम है, यह कैसा धर्म है," जालिब हबीब के नज़्म "दीप जिसके मोहल्लात में ही जले" आदि गीतों ने समा बांध दिया। इस मौके पर लाडली राज, उमेश प्रसाद, ललन कुमार, उदय, अमन, सार्थक भरत अभिषेक कुमार, मुस्कान, ज्ञानरंजन आदि मौजूद थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


हिमाचल में विधानसभा लोकसभा उपचुनाव की घोषणा


प्रदेश तीन विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है| चुनाव आयोग के अनुसार, 30 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा, अर्की, जुब्बल कोटखाई, और कांगड़ा के फतेहपुर में वोट डाले जाएंगे| वहीं, मंडी में भी इसी दिन वोटिंग होगी. दो नवंबर को चुनावों को रिजल्ट घोषित किया जाएगा|

चुनाव आयोग के अनुसार, हिमाचल में 30 अक्टूबर को मंडी लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होगा| इससे पहले, चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी 8 अक्टूबर को नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे| 11 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी| 13 अक्टूबर तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं| बाद में 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और फिर 2 नवंबर को काउंटिंग के बाद चुनावी नतीजों की घोषणा होगी|

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लायंस क्लब  ने  सकारात्मक सोच द्वारा जीवन में सफलता पर एक अप्रत्यक्ष मीटिंग का आयोजन किया । इस में देश के कोने कोने से लोग शरीक हुए। इस में मुख्य वक्ता के रूप में बॉलीवुड के जाने माने स्टार यशपाल शर्मा एवं श्रेष्ठ अनुपम IAS  शामिल हुए। यशपाल शर्मा ने कहा इंसान यदि इरादो का पक्का हो तो वो किसी   भी मुकाम को हासिल कर सकता है। उन्होंने अपने जीवन में किस तरह  कठनाईयों का सामना करते हुए मुकाम हासिल किया। इंसान को हमेशा एक अच्छा इंसान बनने का प्रयास करना चाहिए। वही श्रेष्ठ अनुपम ने  जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि जीवन की सफलता में माता पिता के योगदान को नही भुलाया जा सकता। उन्होंने ने युवाओं से अपील की जो भी करे पूरी शिद्दत से करे जीवन में सफलता तय है। कारकर्म का संचालन जिला 322 E के GLT coordinator  लायन ज्योति पुंज मेहरोत्रा ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पाल लायन  नम्रता सिंह ने किया । कैबिनेट सचिव लायन सपना सिंह, आई टी चेयरपर्सन लायन नेहा निखिल, लायन प्रदीप जालान, क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन डाॅ.पंकज टण्डन एवं अन्य लोग इस कार्यक्रम में जुडकर कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम प्रेरणास्रोत होता है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


SAVE WATER* मिशन के तहत आज लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर अनवरत बहते हुए नलकों की मरम्मत करवाने के साथ साथ नए नल की स्थापना करवाई।


एक नल मारवाड़ी टोला लेन, एक नल लाजपत पार्क ढेबर गेट पर एवं एक नल खर्मनचक स्थित काली स्थान के समीप लगाई गई।


तीनों जगहों पर बेहिसाब पानी की बरबादी हो रही थी और दिन रात हमेशा पानी पूरी धार से भारी मात्रा में बहता रहता था।


आगे भी संस्था ने शहर के विभिन्न जगहों पर इस तरह से बहते नलकों से पानी की बरबादी को रोकने का आह्वान लिया है।


इस अवसर पर अनुपम सिंघानिया, अभिषेक बाजोरिया, विशाल बाजोरिया, राजेश जैन, रितेश सहेला, प्रशांत सुचंती, ब्रजेश अग्रवाल, मनोज कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नामांकन समिति की एक बैठक सोमवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. राम प्रवेश सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्नातक में नामांकन हेतु तीसरी मेधा सूची 29 सितम्बर को जारी होगी। नामांकन 30 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक ऑनलाईन होगा तथा छात्र इसके साथ-साथ डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन भी कराते जाएंगे। 

प्राचार्य सभी ऑनलाइन एडमिटेड कैंडिडेट का वेरिफिकेशन कर उसकी सूचना कॉलेज पोर्टल पर 08.10.2021 तक अपलोड कर देंगे। 

छूटे हुए छात्रों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन एवं एडिट हेतु पोर्टल 09-17 अक्टूबर तक पोर्टल खुला रहेगा। 


एसडी कॉलेज गौरीपुर का राज्य सरकार से जिन विषयों में संबंधन प्राप्त हुआ है। उन विषयों में छात्र ऑनलाइन नामांकन करा सकते हैं।


रिक्त बचे सीटों हेतु ऑनलाइन अप्लाईड कैंडिडेट्स सम्बंधित कॉलेज लके प्रिंसिपल से संपर्क कर 'पहले आओ-पहले पाओ' की तर्ज पर 18-25 अक्टूबर के बीच ऑन स्पॉट नामांकन करा सकते हैं। जिसकी सूची प्रिंसिपल 28 अक्टूबर तक यूएमआईएस को ईमेल से प्रेषित करेंगे। जहां से एप्रूवल के बाद ऑनलाइन प्रोविजनल एडमिशन 28 अक्टूबर तक सम्पन्न कर लेना है।


एमसीए में थर्ड लिस्ट से नामांकन के लउपरांत ऑन स्पॉट एडमिशन पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर 29 .09.2021 से 03.10.2021 तक होगा।


कोटा का नामांकन भी ऑन स्पॉट नामांकन के साथ -साथ 18-25 अक्टूबर तक सूची अनुमोदन हेतु यूएमआईएस को भेजा जाना है। 28 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरा कर लेना है।

सभी ऑन स्पॉट एडमिशन तथा कोटा एडमिशन का पेपर वेरीफिकेशन कर संबंधित प्रिंसिपल 05.11.2021 तक  सूची कॉलेज के पोर्टल पर अपलोड कर देंगे तथा दिनांक 12.11.2021 से सत्र आरम्भ होगा।

जबकि 15.11.2021 से यूजी सत्र 2021- 2024 के पंजीयन की प्रक्रिया प्राम्भ होगी। इसके बाद किसी भी तरह की नामांकन की प्रक्रिया नहीं होगी।


बैठक में डीन एकेडमिक्स प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, यूडीसीए के डायरेक्टर प्रो. नेसार अहमद, सीसीडीसी डॉ केएम सिंह और पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

चेहल्लुम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था  के समुचित संधारण हेतु सदर अनुमंडल क्षेत्र,कहलगांव अनुमंडल  एवं नवगछिया में  अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।भागलपुर जिलांतर्गत विभिन्न अनुमंडल क्षेत्रों में समेकित रूप से कुल तीन सौ पचपन दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को चेहल्लुम के अवसर पर दिनांक:29/09/2021 को निर्धारित जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत विशेष सतर्कता/अपेक्षित निगरानी का निदेश दिया गया है।

          चेहल्लुम पर्व के अवसर पर आवश्यक सूचनाओ के सम्प्रेषण एवं प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कारवाई के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या:06412402082) दिनांक:28/09/2021 से 30/09/2021 तक तीन पालियो में कार्यशील रहेगा।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


डॉ राज सिंह की लिखी देशभक्ति गीत 'वंदे भारत' की हुई रिकॉर्डिंग


मुम्बई। हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार दिलीप सेन ने डॉ राज सिंह द्वारा लिखी देशभक्ति गीत 'वन्दे भारत' को सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका साधना सरगम की आवाज़ में रिकॉर्ड किया। ओम मोशन इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस अलबम के निर्माता राकेश पांडे और मुकेश पांडे हैं वहीं पंकज जयरथ लाइन प्रोड्यूसर हैं। 


आपको बता दें कि डॉ राज सिंह गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अंतर्गत मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स में बतौर रीजनल डायरेक्टर पदस्थ हैं। साथ ही वे साहित्य जगत से भी जुड़े हुए हैं और अब तक उनकी लिखी सौ से भी अधिक कविताएं विभिन्न अखबारों में प्रकाशित हो चुकी हैं। 

'वंदे भारत' म्यूजिक वीडियो के साथ डॉ राज सिंह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

 

निर्माता राकेश पांडे और मुकेश पांडे ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह गीत समर्पित कर रहे हैं। इसकी वीडियो शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी तथा अगले महीने किसी अच्छे म्यूजिक कम्पनी द्वारा रिलीज कर दी जाएगी।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मानवाधिकार सुरक्षा एवं सतर्कता परिषद के तत्वावधान में रेल यात्री सुविधा विषयक एक विशेष बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सुगंध की अध्यक्षता में आज हुसैनपुर स्थित प्रधान कार्यालय में संपन्न हुई। 

बैठक में रेल यात्री सुविधा के विस्तार के बजाय रेल यात्री सुविधाओं में अत्यधिक कटौती करने रेल यात्रियों का आर्थिक दोहन करने बेवजह ट्रेनों का स्पेशल नाम देकर वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं दिव्यांगों बच्चों एवं डेली पैसेंजर के रियायती टिकटों को समाप्त कर दिया गया है जो कदापि अनुचित अलोकतांत्रिक अनैतिक एवं व्यवहारिक है। 

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सलीम सुगंध ने कहा कि रियायती टिकट को अविलंब बहाल नहीं किया गया तो रेल विभाग को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। 

पूनम जयसवाल एवं अनीता कुमारी ने कहा कि लोकल ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण एवं सुविधा पर रेल विभाग गंभीर नहीं है। 

अभियंता जफीर अहमद डॉ शमीम आलम एवं मुन्ना खान ने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर से सभी ट्रेनों को स्पेशल हटाकर नियमित करना चाहिए। 

बाल किशन कुमार एवं अरुण कुमार ने कहा कि भारत में चलने वाली साप्ताहिक कई सुपरफास्ट ट्रेनों को सप्ताह में दो बार चलाना चाहिए। 

कार्यकारी अध्यक्ष शाहिद अख्तर एवं महासचिव राशिद अंसारी ने कहा कि भाग भागलपुर से हावड़ा एवं पटना के लिए एक एक हाई स्पीड सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाना चाहिए। 

इस अवसर पर सर्वसम्मति से उपरोक्त प्रस्ताव को यदि रेल विभाग गंभीरता से नहीं लेगी तो अन्य सामाजिक संगठनों राजनीतिक दलों एवं आम जनता को गोलबंद कर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। 

इस अवसर पर सुनील कुमार एमजेड हक आमिर खान सत्यप्रकाश झा क मर्तबा कमर जहांगीर मोहम्मद औरंजेब मोहम्मद रज़ा खान मोहम्मद जाहिद अंसारी आदि लोग उपस्थित थे। 

सलीम सुगंध

राष्ट्रीय अध्यक्ष

मनवाधिकार सुरक्षा एवं सतर्कता परिषद

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ( केंद्र सरकार किसान विरोधी तीनों बिल अविलंब वापस ले -: डॉ चक्रपाणि हिमांशु  ) 

सेवा में

     संवाददाता महोदय

पूर्व घोषित भारत बंद का भागलपुर बंद आज शांतिपूर्ण ढंग से सफल रहा बंद का नेतृत्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने किया! बंद स्टेशन चौक भेरायटी चौक खलीफाबाग घंटाघर कोतवाली ततारपुर आदि जगह बैंक स्कूल बंद कराया गया बैंक में केनरा बैंक इलाहाबाद बैंक आईडीएफसी बैंक स्टेट बैंक पंजाब नेशनल बैंक और बाजार बंद कराया गया  स्कूल भी बंद कराया गया परीक्षा बाधित नहीं किया गया बंद में सभी वर्ग का सहयोग रहा बंद के दौरान बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन बिल 

 1 कृषक मूल्य सेवा पर करार कानून

 2 आवश्यक वस्तु कानून 

 3  कृषि उत्पाद बाजार और वाणिज्य समबंधन कानून

 अविलंब वापस ले कृषि आंदोलन में शहीद सभी परिवार को पांच ₹500000 (पाचं लाख रूपये) मुआवजा दिया जाए इस देश में किसानों और मजदूरों को उद्योगपतियों के हाथों में बेचा जा रहा है जबकि देश उद्योगपतियों से नहीं चलता जनता से चलता है जबकि इस देश में सबसे ज्यादा टेक्स किसान और मजदूर देते हैं इसीलिए कृषि व्यवस्था में सुधार के लिए राजद बड़ी लड़ाई लड़ेगी किसानों की आय को दोगुना किया जाए इस देश में भूमिहीन का नाम क्यों नहीं दर्ज होता है दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा उत्पादन देश भारत है तब पर भी गरीबी है सबसे कम अनाज उत्पादन डेनमार्क है जो दुनिया बदल सकता है लेकिन भारत में किसानों एवं मजदूरों को पूंजीपतियों के हाथों में देश का देश को निजीकरण कर देश के किसान मजदूर शिक्षित नौजवान को आत्महत्या करने को विवश हैं बाजार बंद के लिए व्यवसायिक वर्ग को धन्यवाद दिया बंद में शामिल विश्वजीत कुशवाहा, योगेश यादव, सोनाली सिंह, गौतम बनर्जी, दिवाकर मंडल, एजाज अंसारी ,गोपाल यादव, चांदनी कुमारी, मनजीत ठाकुर, मोहम्मद रेहान, हर्षवर्धन कुमार, सुमन कुमार ,प्रीतम कुमार , ब्राजेश कुमार ,कुणाल कुमार ,सोनू कुमार,  मोहम्मद उसमान ,मोहम्मद शमीम, मोहम्मद पप्पू ,प्रीतम ठाकुर ,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे

              आपका

      डॉ चक्रपाणि हिमांशु

  राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव बिहार


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सेवा में,


माननीय शिक्षा मन्त्री महोदय,

बिहार सरकार, पटना ।


विषय : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर में हुए लाखों रुपए के कॉंपी खरीद घोटाला की उच्चस्तरीय जाँच कराते हुए दोषी अधिकारियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने के सम्बन्ध में ।


महाशय,


उपरोक्त विषयक सन्दर्भ में अत्यन्त विनम्रतापूर्वक कहना है कि कोरोना काल में अत्यावश्यक नहीं रहने के बावजूद बगैर वित्त समिति तथा अभिषद की सहमति के पूर्व में खरीदे गए दर (05.00 रुपए प्रति कॉंपी) के दोगुने दर (09.80 रुपए प्रति कॉंपी) पर कॉंपी खरीद कर विश्वविद्यालय कोष से लाखों रुपए का बन्दरबाँट किया गया है ।


ज्ञात हो कि टीएमबीयू, भागलपुर में पूर्व में 05.00 रुपया प्रति कॉंपी की दर से विश्वविद्यालय को कॉंपी सप्लाई करने वाली स्थानीय एजेन्सी को दरकिनार कर विश्वविद्यालय के एक अधिकारी द्वारा अपने सम्पर्क के मधेपुरा के महेश्वरी प्रिन्टर्स एण्ड सप्लायर्स नामक एजेन्सी से कोटेशन मंगाकर उससे 09.80 रुपया की दर से 74,97,000 रुपए की 32 पेज वाली 7,65,000 कॉंपी खरीद कर कॉंपी खरीद घोटाला को अंजाम दिया गया है । 


एक साथ 2500000 रुपए से अधिक की खरीददारी नहीं कर पाने की वैधानिक बाध्यता के चलते यह खरीददारी तीन बार में 27 फरवरी 2021, 27 मार्च 2021 तथा 21 जून 2021 को की गई । तीनों बार 24,99,000 रुपए की 2,55,000 कॉंपी खरीदी गई । इस प्रकार कोटेशन पर इतनी बड़ी राशि की खरीददारी कर जहाँ एक ओर राज्यादेश के अनुसार जेम पोर्टल से खरीददारी के निर्देश का उल्लंघन किया गया वहीं दूसरी ओर इस खरीददारी के लिए वित्त समिति तथा अभिषद की भी सहमति नहीं ली गई ।


बगैर अभिषद तथा वित्त समिति की सहमति के कोटेशन पर पूर्व में सप्लाई किए जा रहे दर के दोगुने दर पर खरीददारी का विरोध होने पर विश्वविद्यालय द्वारा बाध्य होकर 24 जुलाई 2021 को टेन्डर निकालने के पश्चात विभिन्न एजेंसियों द्वारा टेन्डर डाले जाने के उपरान्त अन्तिम रूप से 03.85 रुपए की दर से कॉंपी सप्लाई का टेन्डर डालने वाली आगरा की एजेन्सी किड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड का टेन्डर स्वीकृत हुआ ।


टेन्डर स्वीकृति के उपरान्त उक्त कम्पनी को दिनांक : 27 अगस्त 2021 को 14,63,000 रुपए की 32 पेज की 3,80,000 कॉंपी सप्लाई करने का ऑर्डर दिया गया । इसी पत्र के माध्यम से 04.75 रुपए प्रति कॉंपी की दर से 2,61,250 रुपए की 40 पेज वाली 55,000 कॉंपी तथा 01.00 रुपया प्रति कॉंपी की दर से 45,000 रुपए की 08 पेज वाली 45000 कॉंपी सप्लाई करने का भी आदेश दिया गया ।


इस प्रकार यदि 09.80 रुपए की दर से खरीदी गई 7,65,000 कॉंपी 03.85 रुपए के दर से खरीदी जाती तो विश्वविद्यालय का 74,97,000 रुपए की जगह मात्र 29,45,250 रुपए खर्च होता तथा विश्वविद्यालय का 45,51,750 रुपए लूटने से बच जाता । 


यदि यथाशीघ्र अत्यावश्यक  होने तथा टेन्डर प्रोसेस में विलम्ब होने की संभावना के वजह से कोटेशन के माध्यम से कॉंपी खरीद की मजबूरी होने के पश्चात 09.80 रुपए कॉंपी की दर से बाहरी एजेन्सी से कॉंपी खरीदने के बजाय पूर्व में 05.00 रुपए प्रति कॉंपी की दर से विश्वविद्यालय को कॉंपी दे चुके स्थानीय एजेन्सी को कॉंपी सप्लाई का ऑर्डर दिया जाता तब भी विश्वविद्यालय का 74,97,000 रुपए की जगह मात्र 38,25,000 रुपया खर्च होता तथा विश्वविद्यालय का 36,72,000 रुपया बच जाता ।


इस सन्दर्भ में पूर्व कुलपति महोदया, प्रो. नीलिमा गुप्ता को दिनांक : ............. तथा दिनांक ..............को दो-दो बार आवेदन देकर मामले की उच्चस्तरीय जाँच की कराने की मांग के बावजूद उनके द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, जो अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है ।


अतः श्रीमान से सादर अनुरोध है कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर में कॉंपी खरीद के नाम पर किए गए महाघोटाला की उच्चस्तरीय जाँच कराते हुए दोषी अधिकारियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए ।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कझिया में बांध बनने से कम कम 100 बस्तियों के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा यह बातें आरटीआई एक्टिविस्ट प्रदीप कुमार विद्यार्थी ने संथाल परगना विकास मंच के बैनर तले आयोजित कझिया बचाओ आंदोलन कार्यक्रम के जल सत्याग्रह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,उन्होंने बताया कि कझिया में बांध बनने से निपनियां,शुंडमारा,बंका, 

मखनी, 

पंदाहा,जमनी पहाडपुर,रानीडीह, सरौनी ,कुरमीचक,पचरूखी, चीनाढाव,घाट पहाड़ पुर,मारखन,अमरपुर,सहित,करीब 40 पंचायत सब्जी उत्पादन का हब बन जाएगा तथा नदी में मछली पालन से किसान समृद्ध होंगें वहीं ,बोटिंग से मनोरंजन,भूमिगत जलस्तर बढने से पीने के पानी के लिए आसानी से पानी उपलब्ध होगा मगर राजनेताओ ने हमेशा इस गंभीर विषय की अनदेखी की जिससे भादों महीने में ही खेत फटने लगा और किसान पटवन के पानी के लिए त्राहिमाम कर रहा है वहीं नेमोतरी के किसान नीलकंठ वैध  ने कहा कि बालू माफियाओं द्वारा लगातार बालू उठाव से कझिया का जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिससे खेतों के पटवन में काफी दिक्कत होती है,मौजूद किसान नेता कृष्ण कुमार रक्षित एवं विमल कुमार रक्षित ने कहा कि एक तरफ सरकार जल,जंगल,जमीन बचाने की बात करती है वहीँ दूसरी तरफ कझिया जैसी जीवन दायिनी नदी से बेरोकटोक बालू का तस्करी पर मौन हैं,भादो जैसे महीने में अन्नदाता किसान पटवन के पानी के लिए हाहाकार कर रहे हैं वहीं क्रान्तिकारी नेता मदन मंडल ने बताया कि गोड्डा के धरतीपुत्र नेताओं ने कभी भी बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने व अन्नदाता किसानों के पटवन जैसी गंभीर समस्या पर एक शब्द नहीं बोलते,जो कि चिंतनीय है इस मौके पर  मुन्ना साह, प्रेम प्रकाश साह, श्रवण यादव,गोपाल वैध,वकील मंडल  आदि मौजूद थे.

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 25 सितम्बर 2021 को लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना के द्वारा आनन्द राम ढँढानिया सरस्वती विद्या मन्दिर, भागलपुर में लायन्स इण्टरनेशनल की पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन लायन्स इण्टरनेशनल के द्वारा लगभग 210 देशों मं प्रत्येक वर्ष 11से 13 वर्ष के स्कूल के बच्चों के बीच शांति और भाईचारे को बढाने के उद्देश्य से किया जाता है। इस वर्ष की पीस पोस्टर प्रतियोगिता का विषय WE ARE ALL CONNECTED  है। लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना की अध्यक्षा लायन बबीता अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। इस प्रतियोगिता में आज जज के रूप में स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री अनन्त कुमार सिंह एवं लायन्स इण्टरनेशनल जिला 322E के क्वेस्ट चेयरपर्सन लायनडाॅ.पंकज टण्डन हैं। संयोजक लायन ज्योति लाल,लायन अमिता मिश्रा, लायन किरण बैजवानी ने बतलाया कि कुल 67 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।  प्रथम स्थान के लिए आदित्य आनन्द, 8A, द्वितीय स्थान दिव्यांश मिश्रा 8A के लिए  एवं तृतीय स्थान के लिए अनन्या शर्मा    7C को पुरूस्कार प्रदान किया गया। आज इस कार्यक्रम में सचिव लायन पूनम टिबड़ेवाल,लायन सारिका खेतडीवाल,लायन ऊमा डालूका,लायन पल्लवी सिंहानिया,लायन अरूणिमा सिन्हा, लायन मोनिका बैजवानी ,स्कूल की ओर से रूपम रानी ,राज लक्ष्मी उपस्थित रहीं । जोनल चेयरपर्सन लायन रीतेश सहेला ने लायन फेमिना के सेवा कार्य की तारीफ की और बधाई दी।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने रैपर हितेश्‍वर को किया सम्‍मानित


पीएम मोदी को समर्पित करते हुए गाया था वंस अगेन मोदी, अब हो रहा वायरल


केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग के मंत्री सह वरिष्‍ठ भाजपा नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने आज रैपर हितेश्‍वर को सम्‍मानित किया। नकवी ने उन्‍हें प्रधानमंत्री पर बनाए उनके गाना वंस अगेन मोदी को लेकर अंगवस्‍त्र से सम्‍मानित किया। इस मौके पर भाजपा के महामंत्री रवि भी मौजूद रहे। मौके पर हितेश्‍वर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ देश के प्रधानमंत्री ही नहीं, युवाओं के आइकन हैं। उन्‍होंने देश – दुनिया में भारत का मान बढ़ाने का काम किया है। उनके नेतृत्‍व में भारत हर मोर्चे पर मजबूत हुआ है। ऐसे में यह मेरा सौभाग्‍य है कि मैंने उनके लिए गाना वंस अगेन मोदी गाया है। उम्‍मीद है यह लोगों को खूब पसंद आयेगी और वे एक मजबूत व जिम्‍मेदार नेतृत्‍व की अहमियत समझेंगे।


लिंक : https://youtu.be/L7HjtwbUTDE


हितेश्‍वर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों और उनके कुशल नेतृत्‍व को लेकर एक जनजागृति वाले गाने का निर्माण किया। हितेश्‍वर ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है। अब यह गाना लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है और वायरल हो रहा है। इस गाने को भाजपा अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा के अध्‍यक्ष एजाज देशमुख ने प्रोड्यूस किया है। लिरिक्‍स कुणाल बिहारी का है और म्‍यूजिक रीवन सिंह का है। निर्देशक प्राण पांडा हैं। स्‍पेशल थैंक्‍स अभिषेक गजान को दिया गया है। 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


शिमला में एकता कप्टा ने की पोषण माह -2021 कार्यक्रम की अध्यक्षता 


हिमाचल प्रदेश:  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला स्थित कुसुम्पटी में  पोषण माह- 2021 अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त निदेशक एकता कप्टा ने की।

उन्होंने दीप जलाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान, पोषण वाटिका में पौधारोपण, स्थानीय व्यंजनों पर आधारित प्रदर्शनी व स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों पर लगाए गए स्टॉल का भी शुभारंभ किया।


उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एकता कप्टा ने कहा कि पोषण व्यक्ति के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है, वैसे ही हमारे दैनिक आहार में लवण, विटामिन, प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों का होना आवश्यक है। आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों तक पोषण की महत्ता का संदेश लेकर जाना है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक भारत को कुपोषण मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए समग्र पोषण योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिशुओं, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पर्याप्त पोषण उपलब्ध करवाना है। इसकी टैगलाइन "सही पोषण देश रोशन" रखी गई है। प्रदेश में भी विभाग के माध्यम से इस योजना के क्रियान्वयन के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पोषण माह-2021 के दौरान प्रत्येक सप्ताह के लिए अलग विषय वस्तु (थीम) रखी गई है। इसमें 1 सितंबर से 7 सितंबर तक पोषण वाटिका अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण से संबंधित गतिविधियां आयोजित की गई। 8 से 15 सितंबर तक योग और आयुष सप्ताह मनाया गया। 16 से 23 सितंबर तक क्षेत्रीय पोषण किट आंगनवाड़ी लाभार्थियों के माध्यम से बांटी गई। 24 से 30 सितंबर तक गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पौष्टिक भोजन वितरण करवाया जा रहा है।

उन्होंने पोषण अभियान को सफल बनाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी की सराहना की। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी क्षेत्रों में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के साथ-साथ जिला प्रशासन के विभिन्न कार्यों में भी उनका सराहनीय योगदान रहता है।

उन्होंने इस अवसर पर गोद भराई, अन्नप्राशन, बधाई संदेश, शगुन योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया और पोषक तत्वों से निर्मित एक केक भी काटा। उन्होंने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प सप्ताह के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक कृष्ण कुमार शर्मा को भी सम्मानित किया और सभी उपस्थित जनों को पोषण की शपथ दिलाई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि "कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर"  आज के कार्यक्रम की मुख्य विषय वस्तु रही है। 

बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला (शहरी) ममता पॉल, मशोबरा से रूपा राणा तथा स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थी।

समारोह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने आईसीडीएस तथा अन्य योजनाओं पर आधारित नाटियां एवं गंगी भी प्रस्तुत की। महिलाओं एवं बच्चों के लिए प्रारंभ की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रवक्ता वाणिज्य कार्यक्रम अधिकारी जिला समन्वयक सदस्य राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य सलाहकार समिति राम भज शर्मा द्वारा की गई! कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना मैं नहीं आप अथवा स्वयं से पहले आप के सिद्धांत पर कार्य करती हैं! राम भज शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा प्रधानाचार्य कार्यालय,अधीक्षक कार्यालय,कक्षा कक्ष, स्टाफ रूम एवं विद्यालय परिसर,गमलों में लगे पौधे एवं एनएसएस वाटिका में लगे देवदार के पौधों की नेलाई, गुड़ाई तथा दीवारों में उगी घास की सफाई की गई ! जो स्वयंसेवक वैश्विक महामारी कोविड के कारण विद्यालय नहीं आ सके,उन्होंने ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लिया! इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों के द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपने अपने घरों से ही निबंध लेखन,नारा लेखन, पेंटिंग पौधारोपण, एवं योगा में ऑनलाइन हिस्सा लिया! स्वयंसेवकों ने स्वच्छता के प्रति भी लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया! इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, धर्मपाल शर्मा, दिलीप शर्मा, मनोज शर्मा, देवराज शर्मा, प्रताप चौहान,गोपाल ठाकुर, आत्माराम ठाकुर,कपिल देव सरस्वती, कल्याण वर्मा, अनिल शर्मा, सपना शर्मा, राजेंद्र सूर्यवंशी, अमित कुमार, लिपिक सुनील शर्मा, सेवादार रण सिंह पोजटा एवं जगपाल ठाकुर मौजूद रहे!


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 25 नवंबर 2021 को भारतीय स्टेट बैंक के शाखा बहेड़ी के द्वारा कृषि ऋण प्रसार सप्ताह के उपलक्ष में वित्तीय समावेशन कार्यक्रम रखा गया जिसमें कुल जीविका की 97 समूह का वित्तीय समावेश किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक  निकाई कुमार झा के द्वारा किया गया एवं एक करोड़ 76 लाख का चेक 97 समूह के लिए प्रदान किया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर  क्षेत्रीय प्रबंधक  निकाई कुमार झा ने अपने संबोधन में सभी जीविका समूह के सदस्यों को बैंक के द्वारा दिया जा रहा है ऋण की राशि को समय पर बैंक में जमा करने पर बल दिया साथ ही इस राशि को विभिन्न तरह के रोजगार में उपयोग करने पर भी बल दिया ताकि उससे होने वाले फायदे से आसानी से ऋण चुकाया जा सकता है साथ ही विभिन्न समूह के सदस्यों के द्वारा निर्मित विभिन्न तरह के उत्पादों को बारीकी से देखा एवं उन्हें सराहा और कहा कि इस तरह के उत्पाद और बनावे एवं ऋण की राशि का उपयोग इस तरह के उत्पाद में लगावे ताकि आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सके जिससे आपको ऋण समय पर वापस करने में आसानी हो पाएगा कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रबंधक राघवजी झा के द्वारा किया गया एवं उन्होंने अपने संबोधन में आरएम के साथ-साथ सभी जीविका समूह के सदस्यों एवं पूरी टीम को सहृदय धन्यवाद ज्ञापन किया। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार के द्वारा वित्तीय समावेशन के विशेषता पर विस्तार से चर्चा किया गया एवं सभी सदस्यों से समय पर ऋण वापस करने पर बल दिया गया साथ ही उन्होंने बैंक से आग्रह किया कि इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक माह किया जाए ताकि समूह के सदस्यों को बार-बार बैंक में जाना नहीं पड़े। जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डॉ एसके प्रभाकर ने जीविका समूह के द्वारा निर्मित उत्पाद के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया जिसमें मुख्य रुप से भारत माता लकी उत्पादक समूह द्वारा निर्मित लहठी उत्पाद मशरूम उत्पाद मिथिला पेंटिंग द्वारा निर्मित मास एवं चादर नेम प्लेट एवं चाबी रिंग प्रमुख है इस अवसर शाखा के द्वारा विकास समूह एवं रंजन समूह को वाटर फिल्टर शाखा में अपने खाता को समय पर ऋण जमा करने हेतु प्रदान किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राघवजी झा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार, फील्ड ऑफिसर शशि भूषण राय, शाखा के लेखापाल संदीप कुमार सनी, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डॉ एसके प्रभाकर, समन्वयक इम्तियाजुर रहमान, रचना पराशर, जीविका लेखापाल अजीत कुमार महतो, बैंक मित्रा पूनम देवी के साथ-साथ जीविका मित्र एवं विभिन्न समूह की सदस्य उपस्थित थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 25 सितंबर 2021 दिन शनिवार को।

नाथनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने लोगों से मिलते हुए लगी, मोहल्ले,टोले में जो सड़क,नाला, बिजली, पेयजल जैसे ‌बुनियादी जन समस्या से रूबरू हुए जिसमें पाया गया कि शौशित- वंचित, दलित - महादलित , समाज में विकास के नाम पर नदारद पाया।

ऐसे में  राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने नाथनगर जिला परिषद क्षेत्र दक्षिणी से दलित,शौशित, वंचित एव समाजिक न्याय की एक मात्र उम्मीद नारी शक्ति जिला परिषद उम्मीदवार श्री मति रिंकू राज के लिए लोगों से जनसमर्थन मांगें।

।।जन जन की यही पुकार नहीं चाहिए नोटों का राज हमें चाहिए रिंकू राज।।

साथ में सुमन मिश्रा, बंटी सिंह, महावीर मिश्रा, महेंद्र सिंह,ललन सिंह,भवेश यादव, रविंद्र पासवान, मंजीत ठाकुर आदि मौजूद थे।


 चंद्रशेखर प्रसाद यादव

 जिला अध्यक्ष  राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


गांधी का ग्राम स्वराज्य आज मात्र एक कोरी कल्पना बन कर रह गई है-


रिसर्च विभाग, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनज़र तैयार किया गया “16 साल की यात्रा: विकेन्द्रीकरण से तबाही तक” नामक डॉक्यूमेंट का विमोचन भागलपुर कांग्रेस  कांग्रेस कमेटी के ज़िला मुख्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष परवेज़ आलम जी ने की। इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन बोलते हुए बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता एवं रिसर्च विभाग तथा मैनिफ़ेस्टो कमेटी के चेयरमैन आनन्द माधव ने कहा कि जिस उदेश्य के लिए पंचायती राज की कल्पना हमारे बापू महात्मा गांधी ने की थी और पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी जी ने जिन्हे साकार करने का प्रयास किया था, वह अब भी अधूरा है। ग्राम स्वराज एक कोरी कल्पना रह गई है। सत्ता का विकेन्द्रीकरण की जगह केन्द्रीकरण हो रहा है। पंचायत प्रतिनिधि अपने आप को ठगा सा महसूस करते है। रिसर्च विभाग द्वारा तैयार किया गे यह दस्तावेज पार्टी पूरे राज्य के गाँव गाँव में पहुँचाने का प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह मानना है कि ‘जो निर्णय जिस वर्ग को प्रभावित करे, वह निर्णय उसी स्तर पर लिया जाना चाहिए’। लेकिन वास्तव में हो कुछ और रहा है। सारे निर्णय दिल्ली या पटना के स्तर पर होते हैं और उसे पंचायत प्रतिनिधियों पर थोप दिया जाता है। सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया को सामाजिक समता से जोड़कर उसमे महिला, दलित, आदिवासी आरक्षण से जोड़ कर देखा जाना चाहिये। दल के कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुये उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़ कर भाल लें तथा सही उम्मीदवार को विजय बनानें की पहल करें।इसबार सभी चार महत्वपूर्ण पदों पर ईवीएम के माध्यम से मतदान होना है। यह उन अनुचित व्यवहारों की ओर संकेत करता है जो हो सकते हैं और व्यापक रूप से मतदाता की पसंद को प्रभावित करेंगे. इस संबंध में उच्च न्यायलय में याचिका दायर की गई हैं, निर्णय कि प्रतीक्षा है. 8 अक्टूबर 2013 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला (2013 का सिविल अपील संख्या 9093) भी चुनाव प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ईवीएम के साथ वीवीपैट को शामिल करने का आदेश देता है. यह मतदाताओं को उनके सही उम्मीदवार को दिए गए वोट के बारे में एक प्रमाण भी सुनिश्चित करेगा. लेकिन बिहार पंचायत चुनाव में वीवीपीएटी का उपयोग संदेहास्पद है।


अपने स्वागत भाषां मे बोलते हुए ज़िला अध्यक्ष परवेज़ आलम ने कहा कि इस दस्तावेज में हमारा प्रयास यह दर्शाने के रहा है कि किस तरह से कि सोलह साल में वर्तमान सरकार ने विकेंद्रीकरण के नाम पर तबाही ही अंजाम दिया है। गांधी जी के  स्वशासन की कल्पना सिर्फ कोरी कल्पना ही रह गई है, क्योंकि उनका मानना था की सुशासन काभी भी स्वशासन के बिना आ नहीं सकता है। यह सुशासन नहीं कुशासन है, जो हर चीज को लाभ की दृष्टि से देखती है। पंचायत हामारी बुनियाद है, जो खोखली होती जा रही है। बिहार पंचायत राज अधिनियम, 1993 को 73वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 के आधार पर  पारित किया गया था. जिला, मध्यवर्ती और ग्राम स्तर पर पंचायतों के गठन को स्वशासन की संस्थाओं के रूप में अनिवार्य करता है और सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास के लिए कार्यक्रमों की योजना बनाने और उन्हें लागू करने के लिए शक्तियों और जिम्मेदारियों के बंदोबस्त का प्रावधान करता है. पर बिहार में क्या यह हो रहा है? यह सबको मालूम है लेकिन इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अभयानंद झा, नगर अध्यक्ष सौरभ पारिख, रवीन्द्र यादव, सौईन अंसारी, महिला उपाध्यक्ष, सुनंदा रक्षित, इंटक के प्रदेश महासचिव, ओमप्रकाश उपाध्याय, विनय कुमार मिश्रा, रिसर्च विभाग के क्षेत्रिय कोऑरडिनेटर, एन पी सिंह, अम्बर इमाम , विजय सिंह कुशवाहा, प्रपुण प्रताप यादव, राजेश वर्मा, संदीप श्रीवास्तव, भानू प्रताप, अक्षय झा आदि उपस्थित रहे।



प्रकाशनार्थ


सधन्यवाद

परवेज़ जमाल

अध्यक्ष 

ज़िला कांग्रेस कमेटी 

भागलपुर

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अश्रय स्थल नवगछिया में लगा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 150 से अधिक लोगों ने करायी जांच


नवगछिया (भागलपुर)। प्रखंड मुख्यालय नवगछिया परिसर के समीप स्थित नगर परिषद नवगछिया द्वारा वार्ड नंबर 22 में निर्मित आश्रय स्थल में शनिवार को नवगछिया पीएचसी द्वारा एक दिवसीय सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर शुभारंभ के मौके पर नवगछिया पीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार, नगर परिषद नवगछिया के कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुमित्रा नंदन एवम नगर प्रबंधक मो. अजहर हुसैन और नगर मिशन प्रबंधक रंजीत कुमार ,संदीप कुमार वर्मा  और कई कर्मी मौजूद थे।


इस एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए पीएचसी नवगछिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० कुन्दन रानी, डॉ० निधि सिंह, आयुष चिकित्सक डॉ० मो० सलमान, डॉ० संजय कुमार, डॉ० रश्मि कुमारी, एएनएम मीनाक्षी कुमारी, सुशीला रानी, प्रेमलता कुमारी, बलानदिना बास्के, शारदा पासवान, पूजा कुमारी पटेल प्रतिनियुक्ति थे। जिनके द्वारा 150 से भी अधिक लोगों के ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर, कोरोना इत्यादि विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही कोरोना का टीकाकरण भी किया गया। मौके पर जरूरतमंद रोगियों को दवा भी निशुल्क प्रदान की गई।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर । शुक्रवार को कोविशिलड वैक्सीन प्रथम और दूसरा डोज महिला और पुरुष दोनों वर्ग को 18+ और 45 + को मानगो संकोसई रोड नंबर 5 स्थित जे पी स्कूल जाय प्रकाश नगर में दिया जाएगा। इसके लिए जाय प्रकाश स्कूल ट्रस्ट की ओर से हर क्षेत्रों मे प्राचार् घर घर जाकर किया गया। इस अवसर पर अर्जुन शर्मा, रोशनी टोप्पो, चाइना नेगी, सुनीता कुजूर तरण तिवारी, भोला प्रसाद, अरविंद शर्मा ने किया। सभी से आग्रह किया गया वैक्सीन जरूर लगवाए।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एन कुमार की अदालत ने जानलेवा हमलाकर लूट करने के एक मामले में आरोपी व जेल में बंद सोनारी खुंटाडीह निवासी भीम सिंह की नियमित जमानत की याचिका खारिज कर दी है. इस संबंध में एक मामला कुम्हारपाड़ा निवासी हरेन्द्र पंडित के बयान पर सोनारी थाना में 18 जुलाई 2021 को दर्ज किया गया था. हरेन्द्र पंडित दूध का कारोबारी है. 18 जुलाई को हरेन्द्र पंडित के साथ भीम सिंह ने मारपीट की थी. पिस्तौल के बट से मारकर उसे जख्मी कर दिया था और उससे 20 हजार रुपये लूट लिये थे. सूचक हरेन्द्र पंडित की ओर से अधिवक्ता सुधीर कुमार, पप्पू, भीम सिंह की जमानत का विरोध किया था.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मेहरमा पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्रों में गुंडागर्दी चरम सीमा पर |

  गोड्डा: महागामा विधानसभा क्षेत्र के मेहरमा मे कानून व्यवस्था सुस्त | जी हां आपने सच सुना क्योंकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है |मेहरमा पुलिस के निर्देशों पर जबरन हो रहा उत्पीड़न|आपको बताते चलें कि मेहरमा थाना क्षेत्र में गुंडागर्दी,लूट चोरी ,जबरदस्ती , रेप ,बलात्कार , मारपीट जैसे मामले आए दिनों मेहरमा थाना में दर्ज किया जाता है |लेकिन पुलिस मामले को इस ओर मोड़ती की आवेदन करता खुद अपने आप को कोसती नजर आते कि क्यों कि मैंने पुलिस में शिकायत क्यों कि पुलिस की तो मिलीभगत पहले से ही रहती है | आपको वह कहावत याद होगा •मरता बेचारा क्या ना करता •सूत्र बताते हैं कि मेहरमा पुलिस के द्वारा निर्देशों पर जबरन उत्पीड़न किया जाता है| पुलिस बेलगाम हो रही है |पुलिस जनता की नही सुन रहे है |जनता परेशान हो रही है | पुलिस अपराधियों को शरण देते हैं | एक तरफ जिन्हें जनता की रक्षा की जिम्मेदारी दी गई है| वही रक्षक से ही अगर जनता डरने लगे |अपनी रक्षा की मांग करने वाले रक्षक के पास जाने से कतराने लगे | जरा सोचिए उस थाने मे कैसे आम जनता शिकायत करें|  एक ओर सबसे बड़ा सवाल होता है कि आखिर पुलिस के पास जाने से लोग क्यों कतराते है | बीते दिनों क्षेत्र में बराबर हो रहे घटना के पीछे किसका हाथ| घटना से पहले पुलिस को कैसे मिल जाती है घटना की होने जानकारी | घटना की जानकारी पहले होने के बाद भी घटना को अंजाम देने के कुछ देर बाद क्यों पहुंचती मेहरमा पुलिस |मामला दर्ज होने के बाद भी खुलेआम क्षेत्रों में कैसे घूमता अपराधी| क्यों नहीं है उन्हें कानून का डर  | जिले के आला अधिकारी को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए कि घटना की पूर्व जानकारी के बाद भी क्यों घटता घटना| कैसे  दे दिया जाता घटना को अंजाम|

जल्द सामने होगा पुलिसऔर गुंडे के बीच का पर्दाफाश |


Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top