कटिहार से भागलपुर जा रही बस नवगछिया में अनियंत्रित हो पलटने से बालबाल बची, कई यात्री घायल
नवगछिया (भागलपुर)। कटिहार से भागलपुर जा रही बीआर 39पीए 8010 नम्बर की शोभा बस नवगछिया में पकरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटने से उस समय बालबाल बच गई जब वह सड़क किनारे एक बड़े पेड़ से जा टकराई। जिसकी वजह से उस बस में यात्रा कर रहे कई यात्री घायल भी हो गए। जहां मौके पर उसी समय पहुंचे आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने अन्य लोगों के सहयोग से बस के अंदर फंसे जख्मी यात्रियों को बाहर निकालकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।
दुर्घटनाग्रस्त बस के यात्रियों के हवाले से राजेन्द्र यादव ने बताया कि बस का चालक बस को सही तरीके से नहीं चला रहा था। इसी बीच एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बस सड़क की दूसरी ओर गड्ढे में पलटने लगी। जहां एक बड़े पेड़ में टकराने से बस पलटने से बच गई। बस के भीतर अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान कई यात्रियों को खिड़की से बाहर निकाला गया। जिसमें रंजन देवी पति मनोज यादव छर्रा पट्टी परबत्ता का सिर फट चुका था और विशाल कुमार साह पिता संजय साह साधुवा का दांत टूट चुका था एवं कटिहार से भागलपुर लौट रही स्नातक पार्ट टू की छात्रा सुगंधा कुमारी को भी सिर में चोट लगी थी। सबों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराया गया। शेष बचे सुरक्षित यात्रियों को गंतव्य स्थान के लिए विभिन्न गाड़ियों में बैठा कर भेजा गया।


0 comments: