( केंद्र सरकार किसान विरोधी तीनों बिल अविलंब वापस ले -: डॉ चक्रपाणि हिमांशु )
सेवा में
संवाददाता महोदय
पूर्व घोषित भारत बंद का भागलपुर बंद आज शांतिपूर्ण ढंग से सफल रहा बंद का नेतृत्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने किया! बंद स्टेशन चौक भेरायटी चौक खलीफाबाग घंटाघर कोतवाली ततारपुर आदि जगह बैंक स्कूल बंद कराया गया बैंक में केनरा बैंक इलाहाबाद बैंक आईडीएफसी बैंक स्टेट बैंक पंजाब नेशनल बैंक और बाजार बंद कराया गया स्कूल भी बंद कराया गया परीक्षा बाधित नहीं किया गया बंद में सभी वर्ग का सहयोग रहा बंद के दौरान बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन बिल
1 कृषक मूल्य सेवा पर करार कानून
2 आवश्यक वस्तु कानून
3 कृषि उत्पाद बाजार और वाणिज्य समबंधन कानून
अविलंब वापस ले कृषि आंदोलन में शहीद सभी परिवार को पांच ₹500000 (पाचं लाख रूपये) मुआवजा दिया जाए इस देश में किसानों और मजदूरों को उद्योगपतियों के हाथों में बेचा जा रहा है जबकि देश उद्योगपतियों से नहीं चलता जनता से चलता है जबकि इस देश में सबसे ज्यादा टेक्स किसान और मजदूर देते हैं इसीलिए कृषि व्यवस्था में सुधार के लिए राजद बड़ी लड़ाई लड़ेगी किसानों की आय को दोगुना किया जाए इस देश में भूमिहीन का नाम क्यों नहीं दर्ज होता है दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा उत्पादन देश भारत है तब पर भी गरीबी है सबसे कम अनाज उत्पादन डेनमार्क है जो दुनिया बदल सकता है लेकिन भारत में किसानों एवं मजदूरों को पूंजीपतियों के हाथों में देश का देश को निजीकरण कर देश के किसान मजदूर शिक्षित नौजवान को आत्महत्या करने को विवश हैं बाजार बंद के लिए व्यवसायिक वर्ग को धन्यवाद दिया बंद में शामिल विश्वजीत कुशवाहा, योगेश यादव, सोनाली सिंह, गौतम बनर्जी, दिवाकर मंडल, एजाज अंसारी ,गोपाल यादव, चांदनी कुमारी, मनजीत ठाकुर, मोहम्मद रेहान, हर्षवर्धन कुमार, सुमन कुमार ,प्रीतम कुमार , ब्राजेश कुमार ,कुणाल कुमार ,सोनू कुमार, मोहम्मद उसमान ,मोहम्मद शमीम, मोहम्मद पप्पू ,प्रीतम ठाकुर ,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे
आपका
डॉ चक्रपाणि हिमांशु
राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव बिहार


0 comments: