SAVE WATER* मिशन के तहत आज लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर अनवरत बहते हुए नलकों की मरम्मत करवाने के साथ साथ नए नल की स्थापना करवाई।
एक नल मारवाड़ी टोला लेन, एक नल लाजपत पार्क ढेबर गेट पर एवं एक नल खर्मनचक स्थित काली स्थान के समीप लगाई गई।
तीनों जगहों पर बेहिसाब पानी की बरबादी हो रही थी और दिन रात हमेशा पानी पूरी धार से भारी मात्रा में बहता रहता था।
आगे भी संस्था ने शहर के विभिन्न जगहों पर इस तरह से बहते नलकों से पानी की बरबादी को रोकने का आह्वान लिया है।
इस अवसर पर अनुपम सिंघानिया, अभिषेक बाजोरिया, विशाल बाजोरिया, राजेश जैन, रितेश सहेला, प्रशांत सुचंती, ब्रजेश अग्रवाल, मनोज कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।


0 comments: