मेहनतकश आवाम के सच्चे मित्र हैं शहीद-ए-आजम भगत सिंह*
*भाकपा-माले व ऐक्टू ने मनायी जन्मदिन, श्रद्धांजलि दे लिया संकल्प*
28 सितम्बर 2021, भागलपुर
भाकपा-माले व ऐक्टू ने आजादी आंदोलन के महान क्रांतिकारी, आजादी की लड़ाई को वैज्ञानिक व तार्किक दृष्टिकोण देने वाले परम साहसी युवा शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 115वीं जयन्ती मनायी। मौके पर भाकपा-माले व ऐक्टू के कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके सपनों के भारत निर्माण के लिए अनवरत संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया।
भगत सिंह के संघर्षों व उनके विचारों को याद करते हुए मौके पर भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य व ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके शर्मा और भाकपा-माले के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने कहा कि मेहनतकश आवाम के सच्चे मित्र हैं शहीद-ए-आजम भगत सिंह। देश की आजादी आंदोलन के दौरान शहीद होने के करीब 90 बर्षों बाद भी वे आज, मजदूरों-किसानों, छात्र-युवाओं के संघर्ष के तूफानों में जिंदा है। उनके तार्किक व वैज्ञानिक विचार दमनकारी, शोषक सत्ता के लिए आज भी खतरा है। डॉ. अम्बेदकर व भगत सिंह के रास्ते ही नए भारत का निर्माण होगा, जिसमें एक मनुष्य दूसरे मनुष्य का शोषण नहीं करेंगे। सभी को अवसर की समानता होगी। भाकपा-माले व ऐक्टू उनके सपनों के भारत निर्माण के लिए अनवरत संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य व ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके शर्मा, भाकपा-माले के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त, भाकपा-माले के नगर सचिव सुरेश प्रसाद साह, ऐक्टू के जिला उपाध्यक्ष व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ-गोपगुट के सम्मानित जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार मंडल, अमर कुमार, अमित गुप्ता, राजेश कुमार दास, चंचल पंडित, प्रवीण कुमार पंकज, बुधनी उरांव, पुनम देवी, रानी देवी, दीपक कुमार, मो. मुमताज, शैलेन्द्र कुमार सिंह, मो. सुदीन, गुरुदेव तांती, मो. रुस्तम आदि शामिल हुए।


0 comments: