समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 02/10/2021 को कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान के सुचारू संचालन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियो को टीकाकरण के संदर्भ में निर्धारित लक्ष्य के प्राप्ति हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करने एवं टीकाकरण अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार का निदेश दिया गया है।दिनांक:02/10/2021 को आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान एक लाख से अधिक व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य है,तदनुसार शिक्षा विभाग, जीविका से भी टीकाकरण अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति में प्रभावशाली भूमिका निर्वहन की अपेक्षा की गई है।
सबौर स्थित मतगणना केंद्र परिसर में कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण की समुचित व्यवस्था हेतु आवश्यक कारवाई का निदेश सिविल सर्जन,जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया गया है।

0 comments: