लायंस क्लब ने सकारात्मक सोच द्वारा जीवन में सफलता पर एक अप्रत्यक्ष मीटिंग का आयोजन किया । इस में देश के कोने कोने से लोग शरीक हुए। इस में मुख्य वक्ता के रूप में बॉलीवुड के जाने माने स्टार यशपाल शर्मा एवं श्रेष्ठ अनुपम IAS शामिल हुए। यशपाल शर्मा ने कहा इंसान यदि इरादो का पक्का हो तो वो किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है। उन्होंने अपने जीवन में किस तरह कठनाईयों का सामना करते हुए मुकाम हासिल किया। इंसान को हमेशा एक अच्छा इंसान बनने का प्रयास करना चाहिए। वही श्रेष्ठ अनुपम ने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि जीवन की सफलता में माता पिता के योगदान को नही भुलाया जा सकता। उन्होंने ने युवाओं से अपील की जो भी करे पूरी शिद्दत से करे जीवन में सफलता तय है। कारकर्म का संचालन जिला 322 E के GLT coordinator लायन ज्योति पुंज मेहरोत्रा ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पाल लायन नम्रता सिंह ने किया । कैबिनेट सचिव लायन सपना सिंह, आई टी चेयरपर्सन लायन नेहा निखिल, लायन प्रदीप जालान, क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन डाॅ.पंकज टण्डन एवं अन्य लोग इस कार्यक्रम में जुडकर कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम प्रेरणास्रोत होता है।


0 comments: