आज दिनांक 25 नवंबर 2021 को भारतीय स्टेट बैंक के शाखा बहेड़ी के द्वारा कृषि ऋण प्रसार सप्ताह के उपलक्ष में वित्तीय समावेशन कार्यक्रम रखा गया जिसमें कुल जीविका की 97 समूह का वित्तीय समावेश किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक निकाई कुमार झा के द्वारा किया गया एवं एक करोड़ 76 लाख का चेक 97 समूह के लिए प्रदान किया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक निकाई कुमार झा ने अपने संबोधन में सभी जीविका समूह के सदस्यों को बैंक के द्वारा दिया जा रहा है ऋण की राशि को समय पर बैंक में जमा करने पर बल दिया साथ ही इस राशि को विभिन्न तरह के रोजगार में उपयोग करने पर भी बल दिया ताकि उससे होने वाले फायदे से आसानी से ऋण चुकाया जा सकता है साथ ही विभिन्न समूह के सदस्यों के द्वारा निर्मित विभिन्न तरह के उत्पादों को बारीकी से देखा एवं उन्हें सराहा और कहा कि इस तरह के उत्पाद और बनावे एवं ऋण की राशि का उपयोग इस तरह के उत्पाद में लगावे ताकि आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सके जिससे आपको ऋण समय पर वापस करने में आसानी हो पाएगा कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रबंधक राघवजी झा के द्वारा किया गया एवं उन्होंने अपने संबोधन में आरएम के साथ-साथ सभी जीविका समूह के सदस्यों एवं पूरी टीम को सहृदय धन्यवाद ज्ञापन किया। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार के द्वारा वित्तीय समावेशन के विशेषता पर विस्तार से चर्चा किया गया एवं सभी सदस्यों से समय पर ऋण वापस करने पर बल दिया गया साथ ही उन्होंने बैंक से आग्रह किया कि इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक माह किया जाए ताकि समूह के सदस्यों को बार-बार बैंक में जाना नहीं पड़े। जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डॉ एसके प्रभाकर ने जीविका समूह के द्वारा निर्मित उत्पाद के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया जिसमें मुख्य रुप से भारत माता लकी उत्पादक समूह द्वारा निर्मित लहठी उत्पाद मशरूम उत्पाद मिथिला पेंटिंग द्वारा निर्मित मास एवं चादर नेम प्लेट एवं चाबी रिंग प्रमुख है इस अवसर शाखा के द्वारा विकास समूह एवं रंजन समूह को वाटर फिल्टर शाखा में अपने खाता को समय पर ऋण जमा करने हेतु प्रदान किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राघवजी झा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार, फील्ड ऑफिसर शशि भूषण राय, शाखा के लेखापाल संदीप कुमार सनी, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डॉ एसके प्रभाकर, समन्वयक इम्तियाजुर रहमान, रचना पराशर, जीविका लेखापाल अजीत कुमार महतो, बैंक मित्रा पूनम देवी के साथ-साथ जीविका मित्र एवं विभिन्न समूह की सदस्य उपस्थित थे।


0 comments: