मानवाधिकार सुरक्षा एवं सतर्कता परिषद के तत्वावधान में रेल यात्री सुविधा विषयक एक विशेष बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सुगंध की अध्यक्षता में आज हुसैनपुर स्थित प्रधान कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक में रेल यात्री सुविधा के विस्तार के बजाय रेल यात्री सुविधाओं में अत्यधिक कटौती करने रेल यात्रियों का आर्थिक दोहन करने बेवजह ट्रेनों का स्पेशल नाम देकर वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं दिव्यांगों बच्चों एवं डेली पैसेंजर के रियायती टिकटों को समाप्त कर दिया गया है जो कदापि अनुचित अलोकतांत्रिक अनैतिक एवं व्यवहारिक है।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सलीम सुगंध ने कहा कि रियायती टिकट को अविलंब बहाल नहीं किया गया तो रेल विभाग को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
पूनम जयसवाल एवं अनीता कुमारी ने कहा कि लोकल ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण एवं सुविधा पर रेल विभाग गंभीर नहीं है।
अभियंता जफीर अहमद डॉ शमीम आलम एवं मुन्ना खान ने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर से सभी ट्रेनों को स्पेशल हटाकर नियमित करना चाहिए।
बाल किशन कुमार एवं अरुण कुमार ने कहा कि भारत में चलने वाली साप्ताहिक कई सुपरफास्ट ट्रेनों को सप्ताह में दो बार चलाना चाहिए।
कार्यकारी अध्यक्ष शाहिद अख्तर एवं महासचिव राशिद अंसारी ने कहा कि भाग भागलपुर से हावड़ा एवं पटना के लिए एक एक हाई स्पीड सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाना चाहिए।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से उपरोक्त प्रस्ताव को यदि रेल विभाग गंभीरता से नहीं लेगी तो अन्य सामाजिक संगठनों राजनीतिक दलों एवं आम जनता को गोलबंद कर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर सुनील कुमार एमजेड हक आमिर खान सत्यप्रकाश झा क मर्तबा कमर जहांगीर मोहम्मद औरंजेब मोहम्मद रज़ा खान मोहम्मद जाहिद अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।
सलीम सुगंध
राष्ट्रीय अध्यक्ष
मनवाधिकार सुरक्षा एवं सतर्कता परिषद


0 comments: