हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रवक्ता वाणिज्य कार्यक्रम अधिकारी जिला समन्वयक सदस्य राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य सलाहकार समिति राम भज शर्मा द्वारा की गई! कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना मैं नहीं आप अथवा स्वयं से पहले आप के सिद्धांत पर कार्य करती हैं! राम भज शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा प्रधानाचार्य कार्यालय,अधीक्षक कार्यालय,कक्षा कक्ष, स्टाफ रूम एवं विद्यालय परिसर,गमलों में लगे पौधे एवं एनएसएस वाटिका में लगे देवदार के पौधों की नेलाई, गुड़ाई तथा दीवारों में उगी घास की सफाई की गई ! जो स्वयंसेवक वैश्विक महामारी कोविड के कारण विद्यालय नहीं आ सके,उन्होंने ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लिया! इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों के द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपने अपने घरों से ही निबंध लेखन,नारा लेखन, पेंटिंग पौधारोपण, एवं योगा में ऑनलाइन हिस्सा लिया! स्वयंसेवकों ने स्वच्छता के प्रति भी लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया! इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, धर्मपाल शर्मा, दिलीप शर्मा, मनोज शर्मा, देवराज शर्मा, प्रताप चौहान,गोपाल ठाकुर, आत्माराम ठाकुर,कपिल देव सरस्वती, कल्याण वर्मा, अनिल शर्मा, सपना शर्मा, राजेंद्र सूर्यवंशी, अमित कुमार, लिपिक सुनील शर्मा, सेवादार रण सिंह पोजटा एवं जगपाल ठाकुर मौजूद रहे!


0 comments: