आज दिनांक 29 सितंबर 2021 को शिया समुदाय का मातम का जुलूस नया बाजार एवं आनंदपुर से निकाला गया इस मौके पर जुलूस के साथ सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के संयोजक एवं छपरा के कुलपति डॉक्टर फारूक अली सह संयोजक महबूब आलम तकी जावेद प्रोफेसर एजाज अली रोज मिंटू कलाकार प्रोफ़ेसर सलाउद्दीन एसएम जिया अंजुमन नौजवान कमेटी के मोहम्मद शहजादा मोहम्मद आशिक मोहम्मद बबलू मोहम्मद हाशमी के अलावा अन्य सदस्य भी मौजूद थे सिया का जुलूस शांति सद्भाव के माहौल में पहलम किया गया.


0 comments: