भागलपुर बिहार 29 सितंबर 2021 दिन बुधवार। गांधी शांति प्रतिष्ठान के द्वारा आयोजित लेख प्रतियोगिता का आया रिजल्ट। जैसा की ज्ञात हो कि स्कूलों में गांधी के नाम से गांधी जयंती प्रतियोगिता गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के द्वारा विगत के दिनों में आयोजित की गई थी जिसमें लेख प्रतियोगिता का रिजल्ट आज जजों द्वारा पेश किया गया है क्योंकि लेख प्रतियोगिता के समुचित जांच के बाद विजेता तय करना था इसीलिए इसमें कुछ दिन लगा है। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई थी जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग दो खंडों में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जूनियर खंड से एंजेल रंजन माउंट कार्मेल स्कूल कक्षा 5 को प्रथम स्थान दिया गया है द्वितीय स्थान अभिनव राज एसएमएस मिशन हाई स्कूल को दिया गया है तृतीय स्थान पर अदिति सिंह डीपीएस स्कूल को प्राप्त हुआ है डिंपी आनंद संत टेरेसा स्कूल को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया है सीनियर खंड से मुस्कान कुमारी संत पॉल स्कूल को प्रथम मोना कुमारी एसएमएस मिशन स्कूल को द्वितीय एवं निधि भारती संत पॉल स्कूल भागलपुर को तृतीय स्थान दिया गया है विजेता प्रतिभागियों का चयन एक निर्णायक मंडल द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से प्रोफेसर योगेंद्र अध्यक्ष स्नातकोत्तर हिंदी विभाग तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के द्वारा नामों की घोषणा की गई इन विजेता प्रतिभागियों को 2 अक्टूबर को आयोजित विश्व अहिंसा दिवस एवं गांधी जयंती समारोह के अवसर पर पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी संजय कुमार ने सभी छात्रों और अभिभावकों स्कूल के शिक्षकों से आग्रह किया है कि 2 अक्टूबर को 1:11 बजे तक कार्य क्रम में आयोजित समारोह में अवश्य शामिल हो जाएं और पुरस्कार और प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर ले। इस वर्ष के समारोह के उद्घाटन करता


0 comments: