नामांकन समिति की एक बैठक सोमवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. राम प्रवेश सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्नातक में नामांकन हेतु तीसरी मेधा सूची 29 सितम्बर को जारी होगी। नामांकन 30 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक ऑनलाईन होगा तथा छात्र इसके साथ-साथ डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन भी कराते जाएंगे।
प्राचार्य सभी ऑनलाइन एडमिटेड कैंडिडेट का वेरिफिकेशन कर उसकी सूचना कॉलेज पोर्टल पर 08.10.2021 तक अपलोड कर देंगे।
छूटे हुए छात्रों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन एवं एडिट हेतु पोर्टल 09-17 अक्टूबर तक पोर्टल खुला रहेगा।
एसडी कॉलेज गौरीपुर का राज्य सरकार से जिन विषयों में संबंधन प्राप्त हुआ है। उन विषयों में छात्र ऑनलाइन नामांकन करा सकते हैं।
रिक्त बचे सीटों हेतु ऑनलाइन अप्लाईड कैंडिडेट्स सम्बंधित कॉलेज लके प्रिंसिपल से संपर्क कर 'पहले आओ-पहले पाओ' की तर्ज पर 18-25 अक्टूबर के बीच ऑन स्पॉट नामांकन करा सकते हैं। जिसकी सूची प्रिंसिपल 28 अक्टूबर तक यूएमआईएस को ईमेल से प्रेषित करेंगे। जहां से एप्रूवल के बाद ऑनलाइन प्रोविजनल एडमिशन 28 अक्टूबर तक सम्पन्न कर लेना है।
एमसीए में थर्ड लिस्ट से नामांकन के लउपरांत ऑन स्पॉट एडमिशन पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर 29 .09.2021 से 03.10.2021 तक होगा।
कोटा का नामांकन भी ऑन स्पॉट नामांकन के साथ -साथ 18-25 अक्टूबर तक सूची अनुमोदन हेतु यूएमआईएस को भेजा जाना है। 28 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरा कर लेना है।
सभी ऑन स्पॉट एडमिशन तथा कोटा एडमिशन का पेपर वेरीफिकेशन कर संबंधित प्रिंसिपल 05.11.2021 तक सूची कॉलेज के पोर्टल पर अपलोड कर देंगे तथा दिनांक 12.11.2021 से सत्र आरम्भ होगा।
जबकि 15.11.2021 से यूजी सत्र 2021- 2024 के पंजीयन की प्रक्रिया प्राम्भ होगी। इसके बाद किसी भी तरह की नामांकन की प्रक्रिया नहीं होगी।
बैठक में डीन एकेडमिक्स प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, यूडीसीए के डायरेक्टर प्रो. नेसार अहमद, सीसीडीसी डॉ केएम सिंह और पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर उपस्थित थे।

0 comments: