डीलर से बहस होने पर राशन कार्ड हुआ रद्द गरीब दाने-दाने को मोहताज*
*भागलपुर*
*कहलगांव एसडीओ के आईडी से कट गई गरीब की राशन*
भागलपुर:भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र के घोघा पंचायत के शंकरपुर खवासपुर गांव का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है शंकरपुर खवासपुर गांव की महेश्वरी देवी पति-श्री यादव ने बताया कि डीलर प्रेमलाल मंडल से बकवास होने के ठीक एक-ढ़ेर माह बाद मेरा राशन कार्ड से नाम कहलगांव एसडीओ के आईडी से डिलीट हो गया इपीडीएस वेबसाइट पर देखने पर राशन कार्ड फाउंड केंसील्ड बाय एसडीएम लिखने लगा।एसडीओ के आईडी से उड़ने का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़ित व्यक्ति इंटरनेट के वेबसाइट पर राशन कार्ड नम्बर-10220080001008020100 डालकर स्वयं अपनी आँखों से देखा पीड़ित का कहना है कि काफी दिनों से कहलगांव अनुमंडल का चक्कर काट चुके हैं और जल्द से जल्द अगर पीड़ित व्यक्ति का राशन नही मिलती हैं तो पीड़ित भागलपुर डीसी प्रेम सिंह मीणा को एक लिखित आवेदन देकर राशन कार्ड डिलीट करने व करवाने वाले के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाही करेंगे इधर पूर्व में हुए डीलर से बकवास के बारे में पीड़ित ने बताया कि डीलर काफी दबंग व्यक्ति है डीलर का मनोबल आजकल सातवे आसमान पर है जिसके कारण मेरी राशन कार्ड को भी रद्द करा दिया गया है।

0 comments: