भागलपुर,दिनांक:29/09/2021
आज दिनांक:29/09/2021 को श्री सुब्रत कुमार सेन, जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) सह जिलाधिकारी ने पंचायत आम निर्वाचन द्वितीय चरण अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों यथा:पंचायत भवन बलुआ चक पुरैनी,मतदान केंद्र संख्या:102,भाग-40/उर्दू मध्य विद्यालय शाहजंगी/उर्दू मध्य विद्यालय इमामपुर(हबीबपुर),मतदान केंद्र संख्या:40/पंचायत खीरी बांध,जमनी मतदान केंद्र संख्या-01/पंचायत बैजानी मतदान केंद्र संख्या:73 मध्य विद्यालय फुलवरिया आदि का निरीक्षण किया।निरीक्षण क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) सह जिलाधिकारी मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओ से अवगत हुए। प्रखंड अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया जारी है।जिला नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कारवाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार प्रायः सभी मतदान केंद्रों पर कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।ज्ञात हो कि पंचायत आम निर्वाचन के तहत जगदीश
पुर प्रखंड के दो सौ आठ मतदान केंद्रों पर 02 जिला परिषद,18 पंचायत समिति सदस्य,14 ग्राम पंचायत मुखिया,179 ग्राम पंचायत सदस्य,14 ग्राम कचहरी सरपंच,179 ग्रान कचहरी पंच पदों हेतु मतदान प्रक्रिया जारी है।निरीक्षण क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे।


0 comments: