आज दिनांक 25 सितम्बर 2021 को लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना के द्वारा आनन्द राम ढँढानिया सरस्वती विद्या मन्दिर, भागलपुर में लायन्स इण्टरनेशनल की पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन लायन्स इण्टरनेशनल के द्वारा लगभग 210 देशों मं प्रत्येक वर्ष 11से 13 वर्ष के स्कूल के बच्चों के बीच शांति और भाईचारे को बढाने के उद्देश्य से किया जाता है। इस वर्ष की पीस पोस्टर प्रतियोगिता का विषय WE ARE ALL CONNECTED है। लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना की अध्यक्षा लायन बबीता अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। इस प्रतियोगिता में आज जज के रूप में स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री अनन्त कुमार सिंह एवं लायन्स इण्टरनेशनल जिला 322E के क्वेस्ट चेयरपर्सन लायनडाॅ.पंकज टण्डन हैं। संयोजक लायन ज्योति लाल,लायन अमिता मिश्रा, लायन किरण बैजवानी ने बतलाया कि कुल 67 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम स्थान के लिए आदित्य आनन्द, 8A, द्वितीय स्थान दिव्यांश मिश्रा 8A के लिए एवं तृतीय स्थान के लिए अनन्या शर्मा 7C को पुरूस्कार प्रदान किया गया। आज इस कार्यक्रम में सचिव लायन पूनम टिबड़ेवाल,लायन सारिका खेतडीवाल,लायन ऊमा डालूका,लायन पल्लवी सिंहानिया,लायन अरूणिमा सिन्हा, लायन मोनिका बैजवानी ,स्कूल की ओर से रूपम रानी ,राज लक्ष्मी उपस्थित रहीं । जोनल चेयरपर्सन लायन रीतेश सहेला ने लायन फेमिना के सेवा कार्य की तारीफ की और बधाई दी।


0 comments: