पंचायत चुनाव को लेकर मतदान शुरू
एंकर...भागलपुर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज जगदीशपुर प्रखंड के 208 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे है। प्रखंड में कूल 1 लाख 17 हजार मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। कुल 14सौ 65 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिससे कहीं से भी किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती हर एक बूथ पर की गई है। प्रखंड में कुल 82 मतदान केंद्रों को संवेदनशील वही 128 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील बूथों की श्रेणी में रखा गया है। जगदीशपुर के सभी 14 पंचायत में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे प्रारंभ हो गई है जहां बायोमेट्रिक सिस्टम से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जा रहा है ..


0 comments: