हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
हिमाचल में विधानसभा लोकसभा उपचुनाव की घोषणा
प्रदेश तीन विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है| चुनाव आयोग के अनुसार, 30 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा, अर्की, जुब्बल कोटखाई, और कांगड़ा के फतेहपुर में वोट डाले जाएंगे| वहीं, मंडी में भी इसी दिन वोटिंग होगी. दो नवंबर को चुनावों को रिजल्ट घोषित किया जाएगा|
चुनाव आयोग के अनुसार, हिमाचल में 30 अक्टूबर को मंडी लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होगा| इससे पहले, चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी 8 अक्टूबर को नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे| 11 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी| 13 अक्टूबर तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं| बाद में 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और फिर 2 नवंबर को काउंटिंग के बाद चुनावी नतीजों की घोषणा होगी|

0 comments: