thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिनहाटा अनुमंडल के गीतलदाहा में विश्व मानव तस्करी दिवस मनाया गया.

पश्चिम बंगाल: गीतालदह पुलिस चौकी के प्रभारी श्री राजेंदु तमांग बीएसएफ के सहायक कमांडेंट अनीसुर रहमान इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मानव तस्करी दिवस पर उपस्थित थे। स्वास्थ्य कार्यकर्ता सबीना यास्मीन माया रानी बर्मन और सीडब्ल्यू सदस्य आयशा बेगम तारा अख्तर बानू रामकृष्ण बर्मन। एनजीओ के सदस्य मैनुल हक, लिटन हक, लुत्फर रहमान, रवि राम बर्मन और श्री हजर अली। कार्यक्रम का संचालन गीतालदह विकास समिति द्वारा किया गया तथा मानव सेवा संस्थान गोरखपुर द्वारा समर्थित किया गया। गीतालदह विकास समिति के सचिव ने कहा कि आने वाले दिनों में मानव तस्करी को रोकने के लिए बीएसएफ, सीडब्ल्यूसी, पुलिस और एनजीओ को मिलकर काम करना चाहिए. खासकर सीमा पार इलाके में. बीएसएफ प्रमुख ने कहा कि हम सीमावर्ती इलाकों में मानव तस्करी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने पर हम मानव तस्करी को रोकने के लिए अधिकतम सहयोग प्रदान करेंगे। और इस संबंध में आम लोगों से भी आगे आने का आह्वान किया गया है, ताकि मानव तस्करी को रोका जा सके।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 चंपानगर मंडल की बैठक में प्रभारी मनोनीत कर शक्ति केन्द्रों को मजबूत बनाने पर दिया जोर।


भारतीय जनता पार्टी चम्पानगर मंडल की बैठक रविवार को मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।


मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह ने सभी पदाधिकारी का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि संकल्पित मन से चुनाव जीता जाता है।

इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का समय मांगा।


भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है। इसमें कार्यकर्ताओं को मन लगातार कार्य करना है साथ ही शक्ति केन्द्रों को भी मजबूत बनाना है।शक्ति केंद्र और बूथों को मजबूत करना है। 


मंडल प्रभारी राजकिशोर गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल भारत के लिए बेमिसाल रहे जिसमें देश में विकास कार्य हुए तो वही पूरे विश्व में भारत का सम्मान भी बढ़ा है।


निवर्तमान अध्यक्ष रोहित पांडेय जी ने कहा की भाजपा की सरकार वादे नहीं काम करती है जिसके कारण जनता का आशीर्वाद हमेशा भाजपा को मिलता रहा है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में करें कोई भी व्यक्ति भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं से ना छूटे।


प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीति शेखर,विजय कुशवाहा,स्वेता सुमन ने भी कार्यकर्ता क़ो समस्त शक्ति केंद्रों की आगामी रूप रेखा तय करें तथा शक्ति केंद्रों का सुदृढ़ीकरण करना जारी रखें।


इस अवसर पर योगेश पांडेय,अंकित भगत,हेमंत कुमार,प्राणिक वाजपेयी,कुमार श्रवण,दीपक शर्मा,अजय साह,रंजीत गुप्ता,भरत लाल,लालू कुमार,नीरज चौधरी, अनुपलाल साह, आशीष अवस्थी, प्रमोद गुप्ता, सुधीर साह मुख्य रूप


से उपस्थित रहे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 माननीय मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार जी

बिहार सरकार 

नाबालिग बच्ची राधा कुमारी उम्र 16 वर्ष की एक आँख सदैव के लिए खो देने के सम्बन्ध में -

कल नवगछिया पुलिस जिला के कानून व्यवस्था के अन्तर्गत तजिया का जुलूस निकाला गया था,

स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी ने आदेश दिया था कि किसी भी प्रकार का बारूद से बने बम या पराका और डी जे का प्रयोग नहीं होगी,

ऐसा करनेवाले पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगी।

कल नवगछिया पुलिस जिला में तजिया जुलुस के दौरान उपद्रवियों ने तजिया जुलुस को देखने आई लड़कियों के उपर शक्तिशाली बम पटका,

जिससे राधा कुमारी जिसकी उम्र 16 वर्ष है,उसकी एक आँख में बारूद का कण चला गया और उसकी आँखों के अंधेरा छा गया और आँख से खुन गिरने लगा,

उपरोक्त बातें राधा कुमारी ने अभी मायागंज अस्पताल के आँख विभाग में ईलाज कराने के लिए भर्ती अस्पताल के बेड पर भाजपा के शिष्टमंडल के समझ कही है,

उसका विडियो भी संलग्न है,

महोदय नवगछिया के डी एस पी जी फोन पर बात करने के बाद मालूम हुआ कि अभी तक इस संज्ञेय अपराध का एफ आई आर दर्ज नहीं हुआ है,

जुलुस के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन और ड्यूटी में मजिस्ट्रेट को इस लड़की के फर्द बयान पर तुरंत केस दर्ज करना चाहिए था,

जो आपका सुशासन जो कुशासन में बदल चुका है,

अभी तक एफ आई आर नहीं हुआ है,

भाजपा नवगछिया संगठन जिला और भागलपुर जिला की ओर से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी (आपसे) मांग करती है कि दोषी असमाजिक तत्वों के उपर उपलब्ध विडियो और स्थायी निवासी घर या दुकान में लगे कैमरों की जांच कर सख्त से सख्त सजा जान से मारने का दफ़ा लगाया जाऐ,

अवैध बारूद वाली बम विस्फोट के लिए धारा लगे,

राधा कुमारी जो अपंग हो चुकी है,

उसके भविष्य को देखते हुए दस लाख का आर्थिक सरकारी सहयोग किया जाऐ,

जिससे किसी आँख के बैंक से उसके आँख की रोशनी बापस आ सके,

आँख का प्रत्यारोपण किया जा सके।

भविष्य में इस प्रकार की घटना नहीं घटे इसलिए दोषी व्यक्ति एवम् स्थानीय पुलिस प्रशासन को निलम्बित कर माननीय उच्च न्यायालय के निगरानी में जांच समिति बनाकर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए बिहार सरकार पहल करें।

यह शिष्टमंडल राष्ट्रीय परिषद सदस्य( भागलपुर लोकसभा) भाजपा और जिला प्रभारी नवगछिया संगठन जिला के अभय वर्म्मन के नेतृत्व में आज अस्पताल में मिला,

इस शिष्टमंडल में पूर्व सासंद एवं गोपालपुर विधानसभा से प्रत्याशी रहे माननीय अनिल यादव जी,तिलकामांझी मंडल के अध्यक्ष प्रतीक आनंद जी एवं महामंत्री शंशाक घोष जी थे।

हमलोगों ने पीड़ित राधा कुमारी और उसके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और उनके साथ हुऐ अमानवीय व्यवहार ,एक आँख की रोशनी समाप्त होने पर ,उचित ईलाज,सरकारी आर्थिक मदद एवम् दोषी व्यक्तियों को सजा दिलवाने एवम् प्रशासनिकव्यवस्था में चुक को उजागर करने का आश्वासन भी दिया।

उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिला प्रवक्ता


इंदु भूषण झा ने दी।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


 दिनांक 30 जुलाई 2023 को गंगा धाम मंदरोजा के सभा प्रांगण में विख्यात रामायणी रघुनंदन ठाकुर द्वारा रामचरितमानस को माध्यम में रखकर शिवचरित्र का विस्तृत कथा सुनाया गया| इस कार्यक्रम की व्यवस्था वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त एवं वैद्य श्रीमती लीला गुप्त ने की |कथा आरंभ के पूर्व भजन गायक तारा कांत ठाकुर द्वारा गणेश वंदना उपरांत "नंद को बालक सांवरिया", "पवनसुत राखो लाज हमारो", शिव हो उतरब पार कौन विधि ना" आदि भगवान कृष्ण प्रभु हनुमान जी भगवान शिव आदि का भजन सुनाया |तबले पर संगत ठाकुर अमन कुमार रघुवंशी कर रहे थे|

        प्रवचन के दौरान रामायण रघुनंदन ठाकुर ने कहा कि राम कथा कलयुग रूपी सर्प के लिए मोर मोरनी की भांति व्यवहार रखने वाले हैं| राम कथा श्रवण से मानव विवेक युक्त होकर विवेकी बन जाते हैं |सत्संग महिमा को बखानते हुए उन्होंने कहा कि लौकिक साधन हमें सुख दे सकते हैं किंतु आनंद नहीं सच्चे आनंद की प्राप्ति सत्संग से ही होती है |

मौके पर श्रीमती उर्मिलक्षमी, डॉक्टर दिलबहार राय डॉक्टर सुभाष चंद्र, पाठक ,सुबोध मंडल ,डॉक्टर जयंत जलद ,अपराजिता ठाकुर, रश्मि सिन्हा, शिव कुमार स्नेही, लक्ष्मी देवी, जय कुमार ,आयुष कुमार, मंदाकिनी देवी ,डॉक्टर कृष्णा सिंह ,अजीत कुमार सिंह पूनम श्रीवास्तव, शोभा श्रीवास्तव ,उषा देवी, प्रभास कुमार गुप्ता ,सोहन मंडल ,रंजन कुमार ठाकुर, आशुतोष राज, रेनू जायसवाल डाक्टर रतनलाल मिश्र, शारदा श्रीवास्तव ,उमाशंकर गुप्ता ,सहित कई धार्मिक जनों की उपस्थिति थी|

       कार्यक्रम का अंत "ओम जय शिव ओंकारा "नामक भजन से आरती द्वारा संपन्न हुआ कार्यक्रम संचालन मदन कुमार ठाकुर द्वारा किया गया इस मौके पर अंत में योगी सीताराम गुरु जी के निरदेशन में विभिन्न आशनो का प्रदर्शन किया गया|

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अभी-अभी सिया का आलम जुलूस शाहजंगी मेला मैदान के तरफ पहुंचने वाला है.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


भागलपुर में मोहर्रम जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने बुढ़िया काली मंदिर पर किया पथराव, एक्शन मोड में पुलिस

एसएसपी आनंद कुमार खुद घटनास्थल पर पहुँचकर मोहल्लेवासियों को समझा-बुझाकर किया शांत !


भ्रामक पोस्ट न करने और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की भागलपुर पुलिस ने की अपील


विश्वविद्यालय थाना, तातारपुर थाना और ललमटिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है।


चौक-चौराहें पर ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात


भागलपुर: भागलपुर में रविवार की तड़के सुबह विश्वविधालय ओपी अन्तर्गत परबत्ती मुहल्ले में उपद्रवियों द्वारा प्राचीन बुढ़िया काली मंदिर में पथराव किया गया. जिससे मुहल्ले में सुबह से ही काफी तनावपूर्ण स्तिथि बनी हुई है। मामले को लेकर बताया जा रहा है की, मुर्गियाचक मोहल्ले से मोहर्रम जुलूस निकाला गया था, जो परबत्ती से होकर गुजरा और प्राचीन बुढ़िया काली मंदिर पहुंचते ही उपद्रवियों ने मंदिर परिसर के भीतर पथराव किया और तलवारबाजी भी की। घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए. हालांकि तब तक मोहर्रम जुलूस ि चुका था। मोहल्लेवासी और स्थनीय लोग बता रहें मामले की जानकारी मिलने के बाद भागलपुर एसएसपीआनंद कुमार भारी संख्या में पुलिस बल लेकर मोह Q पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया, लेकिन सुबह से ही मोहल्ले में लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई और स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गया. विश्वविद्यालय, ललमटिया और ततारपुर थाने की पुलिस मौके पर है कैम्प कर रही है।वहीं काली मंदिर के अध्यक्ष कामेश्वर यादव के द्वारा


पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर रहे हैं। सभी चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे.. फिलहाल मौहल्ले वासियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब हो कामेश्वर यादव काली पूजा समिति के भी सदस्य हैं और विसर्जन सोभा यात्रा में सबसे अगले पायदान पर रहते है। आपको बता दे कि मंदिर का इतिहास लगभग 200 वर्ष पुराना है परबत्ती की प्राचीन बुढ़िया काली की काफी मान्यता है । और राज्य भर से श्रद्धालू यहां चढ़ावा चढ़ाते हैं और चढ़ावा भेजते भी हैं।वहीं इस मामले पर भागलपुर पुलिस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दिया है कि- रविवार की तड़के सुबह विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबती मुहल्ले में धार्मिक स्थल पर कुछ लोगों द्वारा पत्थर फेंकने की सूचना मिली । इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस संबंधित स्थल पर कैंप कर रही है। कुछ लोगों के द्वारा इस संबंध में भ्रामक पोस्ट शेयर किया जा रहा है, जिसपर पुलिस सतत निगरानी कर रही है । भ्रामक पोस्ट शेयर करने वाले पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भागलपुर पुलिस आप सभी से अपील करती है कि किसी भी तरह के भ्रामक / अफवाह पोस्ट से बचें एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें ।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 काजीचक जरा पट्टी की पहली अखाड़ा 10:05 पर शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण एवं अखाड़े के खलीफा को माला पहनाकर अभिनंदन किया शांति समिति के लोगों ने


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *भागलपुर जिला शतरंज संघ को मिली पूर्ण मान्यता* *

रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


भागलपुर ( बिहार)*डॉ अजय कुमार सिंह को अध्यक्ष तथा अजय कुमार मिश्रा को सचिव नियुक्त किया गया* 

कई वर्षों के उपरान्त नव गठित भागलपुर जिला शतरंज संघ को अखिल बिहार शतरंज संघ ने मान्यता प्रदान किया।विगत कुछ माह में लगातार क्रियाशील हो कर शतरंज की विभिन्न स्तर पर खेल अयोजित करने के वजह से अखिल बिहार शतरंज संघ से पूर्ण मान्यता मिल गई। इस आशय का पत्र राज्य शतरंज संघ के सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार ने जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डा. अजय कुमार सिंह को प्रेषित किया। दिनांक 23.07.2023 को पटना में हुई राज्य शतरंज संघ की वार्षिक आमसभा में अध्यक्ष श्री दिलजीत खन्ना, सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार एवं अन्य ने भागलपुर जिला शतरंज संघ के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए संघ की मान्यता के प्रस्ताव को निर्विरोध पारित किया। उक्त बैठक में भागलपुर संघ के उपाध्यक्ष श्री विश्वबंधु उपाध्याय सहित एवं संयुक्त सचिव श्री अंकित कुमार मिश्रा ने शिरकत की थी। विदित हो कि भागलपुर में शतरंज की गतिविधियों की निष्क्रियता को देखते हुए बिहार राज्य शतरंज संघ ने भागलपुर की मान्यता रद्द कर दी थी। इस अवसर पर संघ की बैठक आयोजित कर पूर्ण सदस्यता मिलने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया एवं एक दुसरे को मिठाई खिलाकर इसका जश्न मनाया। इस मौके पर संघ के संरक्षक श्री राजीव कांत मिश्रा एवम शंकर दयाल मिश्रा भी मौजूद रहे.डॉ राजीव कांत मिश्रा ने कहा कि इसे स्कूल के बच्चों के बीच ले जाना होगा और सिर्फ़ प्राईवेट ही नहीं वल्कि सरकारी स्कूलों में इस खेल को बढ़ावा देना होगा । धन्यवाद ज्ञापन का पत्र भी राज्य शतरंज संघ को प्रेषित किया। भागलपुर जिला शतरंज संघ की नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई, जो अधोलिखित है --

अध्यक्ष - डा. अजय कुमार सिंह 

उपाध्यक्ष - श्री विश्वबंधु उपाध्याय, श्री अमित कुमार झा, श्रीमती पिंकी बनर्जी, श्रीमती पल्लवी 

सचिव - श्री अजय कुमार मिश्रा 

संयुक्त सचिव - श्री अंकित कुमार मिश्रा, श्री शुभम कुमार, श्री आनंद शेखर, श्री सुयश श्रीवास्तव

कोषाध्यक्ष - श्री कुणाल कुमार राय 

सहकोषाध्यक्ष - श्री निगम मिश्रा 

कार्यकारिणी सदस्य - श्री पीयूष कुमार झा, श्री हेमंत मिश्रा, श्री आशीष मिश्रा, श्री सुमन सौरभ, श्री मिथुन चक्रवर्ती, डा. शुभम कुमार तथा मृत्युंजय कुमार 

इस आशय की जानकारी संघ के सचिव श्री अजय कुमार मिश्रा


ने दी।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *पीडब्ल्यूडी प्रेसिडेंट हरिमोहन सिंह ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री (भारत सरकार) को दिव्यांगजनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु ज्ञापन सौंपा* 

  रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता *---------------------------------* 

दिव्यांग भाई बहनों को स्वावलंबी बनाने हेतु सरकार कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण दें


 दिव्यांग जन अधिनियम को जमीनी रूप से लागू की जाए 



केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री (भारत सरकार) रामदास आठवले से मुंगेर जिला पीडब्लयूडी संघ के प्रेसिडेंट हरिमोहन सिंह ने दिव्यांग भाई-बहनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार , कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण , लघु उद्योग लगाने हेतु सस्ते दर पर लोन , दिव्यांग पेंशन बढ़ाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा । मौके पर मुंगेर जिला पीडब्लयूडी संघ के सचिव रामप्रीत चौधरी , मुंगेर सदर अध्यक्ष सुजीत कुमार , सचिव मिक्कू कुमार झा , निगरानी पदाधिकारी दिवाकर कुमार , रविशंकर प्रसाद , पंकज कुमार,मीरा कुमारी , सोनाली कुमारी , मनिशिका राजसहित सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग जन पुरुष एवं महिला मौजूद थे


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



महाप्रबंधक/पूर्वी रेलवे ने ओवरलालगोला-कृष्णानगर खंड का निरीक्षण किया

 

कोलकाता, 29 जुलाई, 2023:

 

श्री अमर प्रकाश द्विवेदी, महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने शनिवार (29.07.2023) को सियालदह डिवीजन में लालगोला-कृष्णानगर खंड पर विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया। पूर्वी रेलवे के प्रमुख अधिकारी और मंडल रेल प्रबंधक/सियालदह के साथ-साथ सियालदह मंडल के शाखा अधिकारी भी जनरल के साथ थे। 

निरीक्षण के दौरान प्रबंधक।

 सुबह में, श्री अमर प्रकाश द्विवेदी, महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने लालगोला स्टेशन पर पैनल रूम, एटीवीएम मशीन और अन्य यात्री सुविधाओं, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। 

महाप्रबंधक ने स्टेशन प्रबंधक से भी बातचीत की और लालगोला स्टेशन पर सुरक्षा संबंधी कार्यों पर चर्चा की। 

महाप्रबंधक ने लालगोला और मुर्शिदाबाद के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया और ट्रैक और इसके आसपास के सिग्नल, ओवरहेड उपकरण और अन्य सुरक्षा गियर जैसे प्रतिष्ठानों का गहन निरीक्षण किया।

इसके बाद महाप्रबंधक ने कृष्णापुर स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, रनिंग रूम, स्वास्थ्य इकाई, आरपीएफ बैरक का दौरा किया. 

कृष्णापुर स्टेशन पर महाप्रबंधक पैनल रूम मुशीराबाद

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला भाजपा ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं


भाजपा भागलपुर ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा घोषित राष्ट्रीय टीम में जगह पाने वाले सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं।


जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनके परिश्रम एवं प्रयासों से पार्टी और मजबूत होगी राष्ट्रीय टीम के नेतृत्व में निश्चित ही संगठन नयी बुलन्दियों को प्राप्त करेगा।

कर्मठ जनसेवक सदा कुशल संगठनकर्ता होता है। निश्चित ही राष्ट्रीय टीम के नेतृत्व में हम सभी साक्षी भाजपा को नये उजाले की ओर ले जाने में सफल होंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय टीम के नेतृत्व में हम सभी कार्यकर्ता 2024 के लोकसभा चुनावों में 400 से अधिक सीटें मिलेंगी।


बधाई देने वालो में जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला,रोशन सिंह,राजकिशोर गुप्ता,नितेश सिंह,बिपुल सिंह,अंजना प्रकाश,योगेश पांडेय,अभय घोष,विजय कुशवाहा,मनीष दास,राजेश टंडन,स्वेता सुमन, प्राणिक वाजपेयी,कुमार श्रवण, विनोद सिन्हा, इंदु भूषण,पंकज सिंह,शशि मोदी,आरती यादव, चंदन ठाकुर,अमदीप साह, सरस्वती कुमार,संजय केजरीवाल,प्रकाश साह, विनीत भगत, रितेश घोष आदि कार्यकर्ता ने बधाई दी।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस


दिनांक- 29.07.2023


शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


कुख्यात अपराधी एवं बालू माफिया रवीन्द्र सिंह अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार-


> वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर को कई वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी एवं बालू माफिया रवीन्द्र सिंह के बारे में गुप्त सूचना मिली कि वह भागलपुर और बांका के सीमावर्ती क्षेत्रों में देखा गया है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है।


> उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था, भागलपुर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।


गठित छापामारी दल द्वारा रवीन्द्र सिंह को बगीचे के बांध पर से खदेड़कर अवैध देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। > बरामदगी-देशी कट्टा -01, कारतूस -02 1


> गिरफ्तारी रवीन्द्र मंडल उर्फ रवीन्द्र सिंह, पे० कारू मंडल, सा०-रूपौली, थाना-जगदीशपुर, जिला-भागलपुर। > अपराधीक इतिहास-


01. जगदीशपुर थाना कांड सं0-164 / 2000 जो डकैती से संबंधित है। 02. जगदीशपुर थाना कांड सं0-32/2002 जो आर्म्स एक्ट एवं हत्या से संबंधित ।


03. जगदीशपुर थाना कांड सं0-46/2014 जो रंगदारी से संबंधित है। 04. जगदीशपुर थाना कांड सं0-233 / 2015 जो चोरी एवं रंगदारी से संबंधित है। 05. जगदीशपुर थाना कांड सं0-191 / 2016 जो आर्म्स एक्ट एवं हत्या से संबंधित । 106. नवादा ओ०पी० कांड सं0-240 / 2020 जो आर्म्स एक्ट एवं डकैती से संबंधित । 07. अमरपुर थाना कांड सं0-153 / 2017 जो हत्या से संबंधित है।


> पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था, डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में गठित छापामारी दल की विवरणी-


01. पु0अ0नि0 अमित कुमार, थानाध्यक्ष, जगदीशपुर थाना ।


102. पु०अ०नि० ओमप्रकाश कुमार, थानाध्यक्ष बाईपास टी०ओ०पी० । 03. पु०अ०नि० परमानंद कामत, लोदीपुर थाना । 04. स0अ0नि0 संजय कुमार सिंह, लोदीपुर थाना । 105. पु0अ0नि0 सूरज सिंह बज्रा प्रभारी बी । - 106. सशस्त्र बल जगदीशपुर थाना एवं बज्रा-बी दल ।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : अमरनाथ यात्रा के दौरान लैंडस्लाइड होने से जमशेदपुर शहर के कदमा भाटिया बस्ती अशोक पथ निवासी 44 वर्षीय हराधन सैनी की मौत हो गई है। जिसके बाद स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार श्रीनगर एयरपोर्ट से प्लेन द्वारा मृतक के शव को रांची भेजा गया। जहां से परिजन एंबुलेंस द्वारा शव को लेकर टीएमएच पहुंचे और शीतगृह में रखवा दिया।


वहीं शनिवार उनका अंतिम संस्कार बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में किया जाएगा। घटना से परिजनों समेत परिचितों में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि मृतक हराधन दास 19 जुलाई की संध्या लगभग 5:30 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन से पत्नी अंबिका सैनी और साली प्रतिमा के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए ट्रेन से निकले। 2 दिनों का सपर तय कर श्रीनगर पहुंचने के बाद 1 दिन वहां आराम किया। जिसके बाद बस से कैंप पहुंचे। जहां से दूसरे दिन सभी ने अमरनाथ यात्रा की चढ़ाई शुरू की। जिसके बाद 26 जुलाई की सुबह सभी ने अमरनाथ यात्रा की चढ़ाई पूरी कर भगवान शंकर के दर्शन किए। इस दौरान अच्छे से दर्शन करने के बाद सभी वापस कैंप के लिए निकल गए।


इसी बीच रात्रि लगभग 7:30 बजे वापस आने के क्रम में कैंप से लगभग 3 किलोमीटर पहले भारी लैंडस्लाइड हुआ। जिसमें पत्नी और साली सुरक्षित बच गए। मगर मृतक हराधन सैनी लापता हो गए। जिसकी सूचना मिलने पर सेना द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और दूसरे दिन 27 जुलाई की सुबह 10 से 11 बजे के बीच उनका शव पत्थर से दवा हुआ पाया गया। शव देखकर पत्नी और साली का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक हराधन सैनी कदमा बाजार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के घर के पास सड़क किनारे दोसा का ठेला लगाकर जीविका कमाते थे।


उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और बेटी भी है। जिसमें से बेटी की शादी कुछ माह पहले ही उड़ीसा में हुई थी और वह कोलकाता में जॉब करती है। जबकि बेटा सीमांतो सैनी चेन्नई में जॉब करता है। घटना की सूचना पाकर बेटा और बेटी समेत अन्य परिजन कदमा स्थित घर पर पहुंच गए हैं। फिलहाल घटना से क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। वहीं घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर जिला प्रशासन ने नियमानुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा भी


की है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुहर्रम हादसा : मुहर्रम के जुलूस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक ताजिया जुलूस में करंट दौड गई। इस वजह से कई लोग इसकी चपेट में आ गये. घटना बांका जिला के सुइया थाना क्षेत्र की है।


बांका में मुहर्रम 2023 को लेकर निकाले गए जुलूस में करंट की घटना से हड़कंप मच गया. ताजिया जुलूस के दौरान करंट लगने से 10 लोग झुलस गए. घटना सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुवसार पंचायत के अबरखा गांव के पास की है. जहां जुलूस के दौरान ताजिया बिजली के तार में सट गया और इस दौरान करंट लगने से कई लोग झुलस गए. देखते ही देखते भगदड़ मचने की स्थिति बन गयी. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।


हादसे में घायल सभी लोग जेरुआ गांव के रहने वाले हैं. जिन्हें इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, लोग बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल हुए थे. ताजिया निकाला गया और अचानक एक तार में ताजिया सट गया. जिससे करंट ताजिया में दौड़


गया।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सेवा के क्षेत्र में अग्रणी लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के लायन्स सेवा केन्द्र हड़ियापट्टी में ऑखों की जांच का कार्य हो रहा है। साथ ही साथ मधुमेह की जाॅच एवं खून और मूत्र से संबंधित जांच भी रियायती दर पर हो रही है । डाॅ.राजीव लोचन की देखरेख में पैथोलॉजी जांच का कार्य चल रहा है । क्लब के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा, सचिव लायन प्रदीप जालान, लायन डाॅ.पंकज टण्डन, लायन सीए पुनीत चौधरी, लायन मनीष बुचासिया,लायन प्रवीण कुमार, लायन ई.रंजीत कुमार सिंह ,लायन ब्रह्मदेव प्रसाद साह एवं अन्य सदस्य सेवा प्रदान कर रहे हैं ।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भा


गलपुर के लोहिया पुल पर नगर निगम कि ओर से लग रहे लाइट का डिप्टी मेयर डॉक्टर मोo सलाहउद्दीन अहसन ने निरक्षण किया

भागलपुर शुक्रवार दिनांक 28 जुलाई 2023 को रात बजे नगर निगम भागलपुर के डिप्टी मेयर जनाब डॉक्टर मोo सलाहउद्दीन अहसन साहब ने भागलपुर शहर के लोहिया पुल पर नगर निगम कि ओर से लगाये जारहे लाइट को निरक्षण करने आये,आज यह लाइट नगर निगम भागलपुर कि मेयर डॉक्टर बसुंधरा लाल जी एवं नगर निगम भागलपुर के डिप्टी मेयर जनाब डॉक्टर मोo सलाहउद्दीन अहसन साहब के प्रयास से लगाये जारहे है, इस पुल को बने हुए 17 वर्ष हो गये है,लेकिन कभी भी इतने वर्षों में गुज़र जाने के बाद भी लोहिया पुल पर बिजली का पोल लगे रहने के बाद भी अंधेरा में था, पहली बार नगर निगम के मेयर एवं डिप्टी मेयर के प्रयास से लोहिया पुल रात में रौशनी से चमकने जारहा है,इस के लिए भागलपुर नगर निगम बधाई के काबिल हैँ, अरहम ट्रस्ट कि ओर से चेयरमैन रिज़वान खान ने भागलपुर नगर निगम कि मेयर साहेबा,डिप्टी मेयर साहब एवं भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त साहब का हम दिल से शुक्रिया अदा करते हुए इस कार्य को कारवाने के लिए बधाई देते हैँ,

इस अवसर पर नगर निगम भागलपुर के डिप्टी मेयर जनाब डॉक्टर मोo सलाहउद्दीन अहसन साहब, अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान, नगर निगम के पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार जी ,अरबाज़ खान उर्फ़ सोनू,।

Read More»

0 comments:

thumbnail

आज मोहर्रम की नवमी तारीख को विभिन्न मोहल्ले से अखाड़े जुलूस निकाले गए जिसमें सभी खलीफा एवं जिम्मेदार साथ .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज मोहर्रम की नवमी तारीख को विभिन्न मोहल्ले से अखाड़े जुलूस निकाले गए जिसमें सभी खलीफा एवं जिम्मेदार साथ सा


थ चल रहे थे सभी अखाड़े सराय किला घाट मुर्तुजा अली दरगाह पहुंचकर नियाज करा कर वापस अपने अपने मोहल्ले लौट गए अखाड़े की निगरानी के लिए सेंट्रल मोहर्रम कमेटी द्वारा कोतवाली चौक लाल का दरगाह चौक सराय किला घाट मुर्तुजा अली का दरगाह कैंप किया गया जिस कैंप में मौजूद सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सह संयोजक महबूब आलम मीडिया प्रभारी एवं सह संयोजक मो तकी अहमद जावेद ,सय्यद जियाउल मोहम्मद मिराजुल मोहम्मद शफीक के अलावा कोतवाली थाना प्रभारी तातारपुर थाना प्रभारी के अलावा पुलिस पदाधिकारी काफी संख्या में लोग मौजूद थे सभी अखाड़े शांति और सद्भाव के माहौल में लेकर अपने अपने मोहल्ले लौट गए. 

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *स्नातक में नामांकन को पोर्टल खुलेगा : जाप*

 

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में हजारों छात्रों स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए दर-दर भटक रहे लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल बंद कर दिया गया जबकि क‌ई विषयों में हजारों सीट रिक्त हैं। इस बात की जानकारियां छात्रों ने जन अधिकार छात्र परिषद के नेताओं को दिया जाप के छात्र नेता व आईसा के नेताओं के साथ आज विश्वविद्यालय में घंटों धरना पर बैठे। उसके बाद सीनेट हॉल में छात्र नेताओं ने दरवार में शामिल हुए वीसी के मुख्य दरवाजे को घेर घंटों नारेबाजी किए उसके बाद वीसी ने कहा कि आप लोग छात्र कल्याण पदाधिकारी योगेंद्र जी से बात कीजिए वह आप लोगों से बात करेंगे तब छात्रों ने उनके बातों को मान छात्र कल्याण पदाधिकारी से बात किए उन्होंने छात्र नेताओं की बातों को मानते हुए स्नातक में नामांकन के लिए पोर्टल खोलने की बातें कहे उसके बाद छात्रों व छात्र नेताओं ने शांत हुए वहां उपस्थित जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत व विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा ने कहा कि पिछले कई दिनों से हजारों छात्रों ने हम लोगों से संपर्क कर रिक्त सीटों पर नामांकन लेने के लिए आग्रह करने की बातें किए थे इसको लेकर आज हम लोगों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से बातें करने आए तो कोई नहीं मिले इसके बाद हम लोगों ने घंटों शांतिपूर्ण धरना पर बैठे उसके बाद हम लोगों ने छात्र कल्याण पदाधिकारी से मिल छात्रों की इस परेशानी को दूर करवाएं छात्र कल्याण पदाधिकारी के द्वारा हम लोगों को आश्वासन दिया गया कि आप लोगों की बातों को मान हम लोग स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए पोर्टल खोल रहे हैं। मौके पर विष्णुचन्द्र पटेल, प्रवीण कुशवाहा, प्रशांत कुमार, गोविंद भगत, शुभम कुमार झा, प्रियांशु राय, अनिकेत कुमार व दर्जनों छात्र नेताओं ने मौजूद रहें


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार के बांका निवासी डॉक्टर नीरज कुमार साह दिल्ली में किए गए सम्मानित |


 नई दिल्ली स्थित विश्व युवा केंद्र में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि पर आयोजित कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में जिले के भितिया निवासी मुरारी साह के छोटे सुपुत्र डॉक्टर नीरज कुमार साह कलाम यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में श्री गोपाल राय, माननीय मंत्री दिल्ली सरकार , कुलपति , राजीव गांधी विश्व विद्यालय अरुणाचल प्रदेश डॉ साकेत कुशवाहा , हीरो रंजन कुमार , बॉलीवुड एक्टर एवं 28 देशों से आए हुए अलग-अलग क्षेत्रों से कार्य करने वाले लोगों को विश्व युवा केंद्र हॉल में सम्मानित किया गया। 

बताते चलें कि डॉक्टर नीरज कुमार साह को यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य को लेकर पूर्व राष्ट्रपति के पुण्यतिथि अवसर पर दिया गया डॉ नीरज को

यह सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने के लिए मिला है, नीरज बचपन से ही समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है उन्होंने बताया कि मेरा बचपन से शौक रहा है कि मैं लोगों को जितना अधिक से अधिक हो सके में सेवा करें, नीरज वर्तमान में अभी दिल्ली में ही अपना व्यवसाय के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं , नीरज बिहार से बांका जिले के अलावा किसी भी जिले के लोगों को दिल्ली में मदद करते हैं चाहे वह पढ़ाई हो आर्थिक मदद हो चिकित्सा क्षेत्र में मदद हो तो सबों को वह मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं


डॉक्टर नीरज कुमार साह ने अपने संबोधन में जिले के एवं बिहार के युवाओं से अपील किया कि पढ़ाई के साथ साथ समाज में परिवर्तन लाने की एवं अपने अपने राज्य में एक विषय पर जो कि सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें एवं अन्य देशों से आए हुए प्रतिनिधि से भी अपील किया। 


उन्होंने कहा कि एक अच्छे राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और भी युवाओं को प्रेरित करें। आज युवा ही हमारे देश में परिवर्तन ला सकते हैं हमारे समाज को एक अच्छा समाज बनाने में मदद कर सकते हैं उन्हें युवाओं से अपील किया कि घर परिवार के साथ साथ समाज के हित में जरूर एक घंटा अपना समय दें और लोगों को सेवा भावना के साथ काम करने के लिए उन्होंने अपील किया, नीरज को सम्मान मिलने पर उनके गांव वासियों को बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है इस अवसर पर नीरज के घर परिवार के सदस्यों के अलावा मित्र बंधु ने भी उन्हें शुभकामनाएं दि


या ।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 छात्रहित में कुलपति ने सुबह में ही स्नातक में नामांकन की तिथि बढ़ाने के दे दिए थे निर्देश।


भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू ) प्रशासन ने व्यापक छात्र हित को देखते हुए स्नातक के वर्तमान सत्र 2023-2027 में ऑन स्पॉट नामांकन की तिथि बढ़ाने का फैसला शुक्रवार को सुबह में ही अधिकारियों के साथ कुलपति की हुई बैठक में कर लिया था। 

डीएसडब्लू प्रो. योगेंद्र ने कुलपति को स्नातक में अब तक हुई नामांकन से संबंधित वस्तुस्थिति की जानकारी दी। तत्पश्चात कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने आज सुबह ही अपने आवासीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार- विमर्श के उपरांत नामांकन की तिथि बढ़ाने का निर्देश दिए।

कुलपति के निर्देश के बाद डीएसडब्लू ने सशर्त नामांकन की तिथि बढ़ाने संबंधी सूचना निर्गत किया।

डीएसडब्लू प्रो. योगेंद्र ने कहा की छात्र हित को देखते हुए नामांकन तिथि में विस्तार कुलपति के निर्देश पर आज सुबह ही कर लिया गया था। उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय नियम परिनियम से चलता है, किसी छात्र संगठनों के प्रदर्शन और दबाव से नहीं। छात्रों के व्यापक हितों को देखते हुए तिथि बढ़ाई गई है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


फोटो- दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते मंत्री

मंत्री जयंत राज ने लायंस क्लब के 25 वें स्थापना दिवस का किया उद्घाटन

37 सदस्यों ने लिया शपथ ग्रहण

बौसी बांका

लायंस क्लब ऑफ बौसी का 25 वां शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को मंदार इन में किया गया । मुख्य अतिथि लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लायंस क्लब के नए अध्यक्ष लायन मनीष केडिया एवं सचिव सुमित सुमन उर्फ सोनू चौधरी सहित अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि लायंस क्लब से जुड़ा हुआ हूं। लायंस क्लब सामाजिक कार्य किया है, लघुजल संसाधन विभाग लायंस क्लब को हर संभव सहयोग करेगा

कार्य काबिले तारीफ है और इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है वह हर । लायंस क्लब 322 ई के जिलापाल विनोद अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी मानव कल्याण की संस्था है। विश्व के लगभग हरेक देशों में इसकी शाखाएं है। बोसी क्लब के द्वारा किए गए कार्य काफी सराहनीय है क्लब के सदस्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। वही नए अध्यक्ष मनीष केडिया ने ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि वह अपने दायित्व पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और मानव की सेवा में अपना कार्यकाल देंगे। सचिव सुमित सुमन ने क्लब की उपलब्धियां गिनाई और आने वाले समय में अपने लक्ष्य को बताया। कार्यक्रम में देवाशीष पांडे ने मंत्री जयंत राज का बुके एवं साल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर 35 नए सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया जिसमें मनीष अग्रवाल, कौतुक बजाज सहित 12 नए सदस्य थे। 

इस अवसर पर कार्यक्रम को प्रकाश नंदा, मंदार विद्यापीठ के चेयरमैन अरविंदाक्षण मडम्बत, नम्रता सिंह, अनुपम सिंघानिया सहित अन्य ने संबोधित किया। इस अवसर पर लायन राजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष मनीष केडिया सुमित सुमन उर्फ सोनू चौधरी ्रोफेसर विश्वजीत सिंह, देवाशीष पांडेय, संजीव शाह, ब्रजकिशोर सिंह, शारदा रंजन झा, सौरव चौधरी, संजय कुमार संजय सहित अन्य मौजूद थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *लव जिहाद के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाएगा बजरंग दल*


कहलगांव से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


आज कहलगांव प्रखंड के मारवाड़ी टोला स्थित एक भवन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की कहलगांव प्रखंड की बैठक की गई, बैठक का संचालन जिला सहमंत्री कुंदन कुमार ने किया, इस दौरन बैठक में जिला संगठन मंत्री सूरज प्रताप ने बताया कि आज षड्यंत्र के तहत भोली भाली हिन्दू लड़कियों को प्रेमजाल में धोखे से नाम बदलकर लव जिहाद में फंसाया जा रहा है एवं उनका शारीरिक शोषण करके गलत कार्यो में उनको धकेल देते है या उन्हें वेश्वावृत्ति में धकेल दिया जाता है, प्रत्येक साल लाखों हिन्दू लड़की ऐसे लोगो के कारण अपने परिवार से अलग हो जा रही है कुछ लड़कियों का पता भी नही चल पाता हैं की वो कहा है

इसलिए हमें प्रयास करना चाहिए कि हिंदू बहनों को ऐसे जाल में ना फसे 

और उनके बीच जन जागरूकता लाई जाए उसके विरूद्ध हिंदू बहनो के घर घर जाकर जागरूकता अभियान बजरंग दल चलाएगा एवं लव जिहाद को रोकने के लिए युवा बजरंगियों का टोली का गठन ग्राम स्तर पर की जाएगी एवं धर्मान्तरण,लैंड जिहाद की विरोध भी गति को तेज किया जाएगा

इस दौरान बैठक में बजरंग दल के जिला सहसंयोजक मुनिलाल,दुर्गावाहिनी से काजल,सोनम,निशा,करण,कन्हैया खंडेलवाल,शिवम सिंह,राजीव रंजन,दीपक, आनंद शाह,गोबिंद पंडित,रंजन, कमल नयन,सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थि


त थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


दिनांक 28.07.2023, दिन - शुक्रवार, आज जगदीशपुर प्रखंड के सैनो ग्राम में सेवा बिहार यूनियन के द्वारा एक स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 50 महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया।

स्थानीय महिलाओं का थ्राइड, ब्लड प्रेशर, टीवी, वजन नाप, हीमोग्लोबिन आदि जांच किया गया तथा सर्वाइकल कैंसर से बचने के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिविर में प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा साह और डॉ अर्चना झा के द्वारा स्वास्थ्य जाँच किया गया एवं उचित परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में सेवा भागलपुर से पूनम केसरी ,मौसम देवी, बबिता शर्मा, कंचन देवी, पलक आगेवान, कबिता बहन, बबिता बहन, मीरा बहन व अन्य कार्यकर्ता सामिल हुई।

- मौसम

सेवा भागलपुर

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भाजपा तिलक मांझी मंडल अंतर्गत शक्तिकेंद्र प्रभारी व संयोजक के साथ बैठक संपन्न।

आज शुक्रवार क़ो कैंप जेल रोड स्थिति विवाह भवन में बैठक का आयोजन तिलक मांझी अध्यक्ष प्रतिक आनंद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।


बैठक में जिला अध्यक्ष संतोष साह ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद देत हुए कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को लगातार मेहनत करते रहना है और पार्टी को वर्तमान के मुकाबले और चार गुणा अधिक बढ़ाना है।


निवर्तमान जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय ने कहा कि बूथ प्रमुख का सबसे पहला काम अपने बूथ को मजबूत करना है। बूथ पर वोट प्रबंधन अच्छा है तो आप बूथ नहीं हार सकते। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख और बूथ समिति को सक्रिय करना बहुत जरुरी है।हर बूथ पर एक अच्छे कार्यकर्त्ता को बीएलए-2 की जिम्मेदारी देने से बूथ और सशक्त होगा।


जिला महामंत्री अभय घोष सोनू जी ने कहा कि उन्होंने संवाद को ही जीत का मंत्र बताते हुए कहा कि संवाद से न केवल संगठन मजबूत रहता है बल्कि चुनाव जीतना भी आसान हो जाता है।


मंडल अध्यक्ष प्रतिक आनंद ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि संकल्पित मन से चुनाव जीता जाता है और हम लोकसभा चुनाव जीतेंगे तब ही विधानसभा चुनाव जीतेंगे। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का समय मांगा।

मंच संचालन मंडल महामंत्री शशांक घोष व धन्यवाद ज्ञापन नीतीश यादव ने किया।


इस अवसर पर प्रदीप सिंह,ओम भास्कर,प्रीति शेखर,योगेश पांडेय,विजय कुशवाहा,राजेश टंडन,देवब्रत घोष,स्वेता सिंह,सुधीर भगत ने सम्बोधित किया।


इस बैठक में संगीता सिन्हा,ज्ञानदीप मंडल,प्राणिक वाजपेयी,गौतम सिंह,प्रकाश साह,अनीता सिंह,सोमनाथ शर्मा,प्रणव दास,विनीत भगत,शिवजी तिवारी,अभिषेक यादव,ज्ञान गौरव,निक्की नेहा पटेल,रवि शंकरण,आदि कार्यकर्ता


उपस्थित हुए

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पांच दिन की पुलिस रिमांड के बाद फिर 12 दिन की जेल हिरासत में बीजेपी नेता अजय राय.

पश्चिम बंगाल: जिला अदालत ने दिनहाटा के भाजपा नेता अजय रॉय को 12 दिन की जेल की सजा का आदेश दिया।पप्पप्प अदालत ने 12 दिन की जेल की सजा का आदेश दिया। इससे पहले कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया था. वैसे; भाजपा दिनहाटा शहर मंडल अध्यक्ष और दापूत भाजपा नेता अजय रॉय उर्फ बूरा को कुछ दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मालूम हो कि कूचबिहार जिला पुलिस की विशेष अपराध शाखा ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद बक्सीरहाट थाना क्षेत्र के असम-बांग्ला सीमा जोराई जंक्शन से अजय रॉय को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसे दिनहाटा थाने लाया गया. मालूम हो कि दो आपराधिक मामलों की एफआईआर में नाम दर्ज होने के कारण आज ही के दिन अजय राय को गिरफ्तार किया गया था. भाजपाइयों की गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही दिनहाटा समेत कूचबिहार जिले के पूरे राजनीतिक हलके में हड़कंप मच गया. कोर्ट के आदेश पर पांच दिन की पुलिस हिरासत के बाद पता चला है कि कोर्ट ने कल फिर से बारह दिन की जेल हिरासत का आदेश दिया है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


आज आदमपुर स्थित मातुश्री इंटरप्राइजेज भारत गैस एजेंसी में आपकी सुविधा, हमारा संकल्प, सिलेंडर बुक करें, निश्चिंत रहें के तहत भारत गैस सिलेंडर वितरण वाहन का एलपीजी पूर्वी क्षेत्र प्रमुख अनुराग मित्तल, एलपीजी बिहार राज्य प्रमुख अजय कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से झंडा दिखा कर सभी वाहनों को रवाना किया गया। इस अवसर पर एलपीजी मुख्य प्रबंधक विपणन बिहार झाड़खंड रजनीश कुमार, प्रादेशिक प्रबंधक पूर्णिया एलपीजी दीपांकर चौधरी, विक्रय अधिकारी प्रसन्न कुमार प्रधान अधिक मातुश्री इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सुभाष चन्द्र, प्रबंधक इंदु भूषण झा, साई बाबा गैस एजेंसी नाथनगर के पार्टनर राजेश कुमार लाल एवं नीरज कुमार लाल, जेपीएस गैस एजेंसी तेतरी के प्रोपराइटर रंजीत कुमार सिंह, प्रतीक कुमार, नीरज झा समेत सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

मौके पर एलपीजी पूर्वी क्षेत्र प्रमुख अनुराग मित्तल ने बताया कि आज हम एलपीजी जैसे स्वच्छ इंधन को बेहतर से बेहतर तरीके से उपभोक्ता को उपलब्ध करा सके, सुविधा दे सकें, उसके ऊपर हमारा यह अभियान आपकी सुविधा, हमारा संकल्प, सिलेंडर बुक करें, निश्चिंत रहें, का शुभारम्भ किया गया।

आप सभी जानते हैं कि रसोई गैस एलपीजी शहरी और अर्ध शहरी तक सीमित नहीं है रसोई गैस एलपीजी गांव देहात तक पहुंच चुकी है भागलपुर डिस्ट्रिक्ट की बात करें तो भागलपुर डिस्ट्रिक्ट में टोटल 60 एलपीजी वितरक है। जिसमें से 11 वितरक भारत गैस का है। यदि हम उपभोक्ता की बात करें टोटल 6.71 लाख उपभोक्ता भागलपुर जिले में है जिसमें से 96871 उपभोक्ता भारत गैस का है।

एलपीजी बिहार राज्य प्रमुख अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि रसोई गैस एलपीजी को कैसे शहर से लेकर गांव तक सभी भारत गैस उपभोक्ता के पास पहुंचा सकें और बेहतर से बेहतर सुविधा दिया जा सके और उपभोक्ता जीवन में समृद्धि ला सके इसी के तहत हमारा यह अभियान आपका सुविधा हमारा संकल्प सिलेंडर बुक करें निश्चिंत रहें प्रोग्राम का मुख्य लक्ष्य का हिस्सा है। प्रोपराइटर सुभाष चन्द्र ने बताया कि उपभोक्ता गैस लेने के लिए आईवीआरएस नंबर 7715012345, 7718012345,

मिस्ड काल नंबर7710955555,

वाट्सअप नंबर 1800224344 पर अपना गैस बुक कर सुविधा ले सकते।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *महावीर व्यायामशाला में शिवचर्चा का हुआ भव्य आयोंजन*


देवघर। स्थानीय एम•आर•टी• चौक अवस्थित महावीर व्यायामशाला में शिवचर्चा का आयोजन धूमधाम से किया गया। आयोजन का नेतृत्व श्रीमती सावित्री चौधरी द्वारा किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर शिव जी की महत्ता पर चर्चा की गई एवं परोपकार करने एवं सद्मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर भजन-कीर्तन एवं प्रसाद वितरण आगंतुकों के बीच किया गया। ऐसे उम्दा, ज्ञानवर्धक, धार्मिक आयोजन पर झारखंड रचनाचक्र के जिला महामंत्री श्री प्रभाष गुप्ता ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस भव्य कार्यक्रम से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति भागलपुर।


भागलपुर (बिहार )आज दिनांक 27 जुलाई 2023 को बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति भागलपुर की आपात बैठक समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में उनके आवास पर आहूत की गई। इस बैठक में कटिहार के बारसोई में बिजली कटौती के विरोध में जन प्रदर्शन कर रहे आम जनता पर पुलिस के द्वारा गोली चलाने से दो लोगों की जान चली गई और लाठीचार्ज में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

बैठक में इस घटना की घोर निंदा और भर्त्सना की गई। उसी के साथ है इस गंभीर घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए दोषी पुलिस पदाधिकारी पर मुकदमा चलाने की मांग की गई। बिजली आपूर्ति की मांग करना आम जनता का अधिकार है।

साथ ही भागलपुर में भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग करते हुए स्मार्ट मीटर को वापस लेने की मांग की गई। इसके लिए बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा।

बैठक में प्रकाश चंद गुप्ता, अशोक कुमार जीवराजका, निरंजन साह, निजाहतअंसारी, देवाशीष बनर्जी, महबूब आलम, तकी अहमद जावेद, अमन कुमार सिन्हा, बासुदेव भाई अनीता शर्मा, ओम भास्कर, कुणाल सिंह आदि उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिलाव्यापी एसएफआई छात्र हड़ताल का कूचबिहार में मिलाजुला असर रहा.

पश्चिम बंगाल: 18 जुलाई को कूच बिहार जिले के खापईडांगा इलाके में एक स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के खिलाफ राज्य भर के विभिन्न राजनीतिक संगठन एक साथ आए. घटना के संबंध में जानकारी है कि 18 जुलाई को नौवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ कुछ असामाजिक ताकतों ने दरिंदगी और सामूहिक दुष्कर्म किया था. बाद में हालत गंभीर होने पर नाबालिग लड़की को जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अगर इलाज जारी रहे. अंततः जिंदगी की जंग में हारना ही पड़ता है. कल 26 जुलाई को जब नाबालिग छात्रा की आखिरकार मौत हो गई. सनसनी पैदा हो जाती है. पूरे जिले में राजनीतिक दबाव है. एक समूह ने दूसरे समूह को धमकाना शुरू कर दिया और यहां तक कि पीड़ित नाबालिग के माता-पिता भी लड़ने लगे। इसलिए मेरे समूह के लोग परिवार हैं और मेरे समूह के लोग परिवार हैं। इलाके के आम निवासी किसी भी राजनीतिक दल के प्रति वफादार नहीं हैं और उनकी एक ही मांग है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी दी जानी चाहिए।' न केवल उस क्षेत्र के निवासी। धीरे-धीरे स्कूली छात्रों से लेकर विभिन्न समाजों के नागरिक भी यही मांग उठाने लगे। नफरत की ऐसी हरकतें कभी स्वीकार नहीं की जा सकतीं। इसलिए उन सभी अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी दी जानी चाहिए। और अगर कोई भी राजनीतिक दल ऐसे घृणित अपराधियों को बचाने के लिए कोई बहाना दिखाने की कोशिश करेगा, तो हम नहीं बोलेंगे। यही लोगों की मांग है। एसएफआई की ओर से छात्र आज हड़ताल करने आए हैं। दिनहाटा सोनी देवी जैन हाई स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने कहा कि ऐसी घटनाएं शर्मनाक हैं. इसलिए उन दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए और अभियोजन पक्ष को जल्द से जल्द फांसी देकर समाज को न्याय का रास्ता दिखाना चाहिए।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



सूर्योदय और अवसर में एक ही समानता है देर करने वाले अक्सर इन्हें खो देते हैं!- *विशल्य सागर जी मुनिराज* 

श्री दिगंबर जैन मंदिर,भागलपुर में आज परम पूज्य संत श्री विशल्य सागर जी मुनिराज ससंघ में सानिध्य में आज श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का अंतिम दिन के अर्घ मंत्रोच्चार अर्थ जाप होम सरस्वती पूजन के साथ बड़े ही भक्ति भाव से हुए।सबसे पहले आदि तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान के जिनबिम्ब की अभिषेक क्रिया की गयी। विश्व में शांति एवं आत्मीय कल्याण के लिये शांतिधारा के माध्यम से मंगलकामना श्री अभय जी पाटनी सूरत परिवार श्री भागचंद जी संजय कुमार सुनील कुमार जी पाटनी परिवार द्वारा की गई । जिनश्रुत मनीषी गुरुदेव का पाद प्रक्षालन एवं जिनवाणी भेंट करने का सौभाग्य विधान में श्री अभय कुमार सूरत परिवार को प्राप्त हुआ।आज श्री जिनेन्द्र प्रभु की महाआरती समस्त समाज द्वारा 108 दीपक द्वारा की गई ! सिद्धचक्र विधान के संयोजक श्री जयकुमार जी काला, सुमतिदेवी पाटनी, उपसहसंयोजक- श्री सुमंत पाटनी सुशीला देवी छाबड़ा ने बताया कि सभी विभागों के संयोजको द्वारा बहुत अच्छी तरह से अपने जिम्मेदारी को निभाई (भोजन विभाग- विनोद विनायका संजय विनायका आवास एवं परिवहन विभाग श्री सुमित बड़जात्या, टिंकू पाटनी कमलेश पाटनी आहार चर्या विभाग श्री कमलेश पाटनी श्री सुशीला काला पूजा अनुष्ठान विभाग - राजीव पाटनी 

 सज्जन विनायका वित्त विभाग- आलोक बड़जात्या, निलेश पाटनी, विशाल पाटनी ,स्वागत एवं मंच व्यवस्था- श्री सुनील जैन, अशोक पाटनी, मीडिया एवं जनसंपर्क विभाग- श्री सुनील सुनील पांड्या श्री सुमित जैन, सांस्कृतिक विभाग- श्री राजीव पाटनी श्री सूरज जैन, चिकित्सा विभाग- श्री राजेश पार्टी, श्री मनोज कुमार पाटनी, मुनि चरिया विभाग -श्री राजेश पाटनी, उत्तम पाटनी, आहार चर्या विभाग- कमलेश पाटनी) बाहर से आए हुए सभी अतिथियों विधान आचार्य श्री अजीत जी शास्त्री का सम्मान अध्यक्ष विजय जैन और पदम जैन महामंत्री वारा किया गया, उपरोक्त जानकारी सुनील जैन एवं सुमित जैन ने दी!

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



श्री अनुराग मित्तल सर, (प्रमुख (एलपीजी) पूर्वी क्षेत्र), श्री अजय कुमार मिश्रा सर (राज्य प्रमुख (एलपीजी) - बिहार और झारखंड), श्री रजनीश कुमार सर (मुख्य प्रबंधक विपणन (एलपीजी), बिहार और झारखंड), श्री दीपांकर चौधरी सर (प्रादेशिक प्रबन्धक (एलपीजी), पूर्णिया), भारत गैस के सभी ग्राहक जो भागलपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हैं, मीडिया के सदस्य, डिलीवरीमैन, चैनल पार्टनर, मातुश्री इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सुभाष चन्द्र, साई बाबा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर नीरज कुमार लाल, जेपीएस के प्रोपराइटर समेत अन्य वितरक और उपस्थित देवियो और सज्जनो। "" AAPKA SUBIDHA, HUMMARA SANKLAP //(आपकी सुविधा, हमारा संकल्प (सिलेंडर बुक करें, निश्चिंत रहें )), ( सिलिंडर बूक करे , निश्चती रहे ) इस अवसर पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है।


आज हम एलपीजी जैसे स्वच्छ ईंधन को केसे बेहतर से बेहतर तरीके से उपोभोक्ता को उपलोब्ध करा सके, सुबिधा दे सके , उसके उपर हमारा ये अभियान ।"" AAPKA SUBIDHA, HUMMARA SANKLAP ( सिलिंडर बूक करे , निश्चती रहे )


आप सभी जानते है रसोई गैस (एलपीजी) शहरी और अर्ध-शहरी तक सीमित नेही है। रसोई गैस (एलपीजी) & एलपीजी गाँव देहात तक भी पहञ्च चुकी हे। भागलपुर डिस्ट्रिक्ट की बात करे तो भागलपुर डिस्ट्रिक्ट मे टोटल 60 NOS एलपीजी वितरक हे, जिसमे से 11 वितरक भारत GAS की हे। यदि हम उपोभोक्ता की बात करे TOTAL 6.71 LACS उपोभोक्ता भागलपुर डिस्ट्रिक्ट मे हे , जिसमे से (96871 NO’S CUSTOMER) लगभग 01 लाख CUSTOMER भारत GAS की हे। 


हमारा लक्ष्य केसे ये सभी भारत गॅस कस्टमर को बेहतर से बेहतर सुबिधा दे सके , उस केलिए आज का ये कार्यकर्म "" AAPKA SUBIDHA, HUMMARA SANKLAP ( सिलिंडर बूक करे , निश्चती रहे )।


रसोई गैस (एलपीजी) को केसे सहर से लेकर गाँव तक सभी भारत गॅस उपोभोक्ता के पास पहञ्चासके और बेहतर से बेहतर सुबिधा दिया जा सके और उपोभोक्ता जीवन मे समृद्ध ला सके , यह हमारा अभियान "" AAPKA SUBIDHA, HUMMARA SANKLAP ( सिलिंडर बूक करे , निश्चती रहे ) प्रोग्राम vision का मुक्ष्य हिस्सा है।


1- Convenience of timely delivery to the customers.

2- Aims to enroll more rural customers to book refill through village level camps and engagements.

3- our network team to just book the refill and get assured and timely supply.

4- The banners with booking related information displayed on all delivery vehicle

5- With an aim to increase Consumer Bookings and Same day Delivery to consumers , आपकी सुविधा, हमारा संकल्प (सिलेंडर बुक करें, निश्चिंत रहें) a unique initiative by BIHAR JH STATE OFFICE

6- For fulfilling this Sankalp, delivery staff level pendency monitoring is being done through लक्ष्य शून्य पेंडेंसी.

7- Brief about IVRS/MISSED CALL booking/WHATSAPP BOOKING


मैं इस अवसर पर भारत गॅस की ओर से एक बार फिर आप सभी का स्वागत करता हूं।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दिनांक 26 जुलाई 2023 दिन बुधवार मजार कमिटी एवं सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के द्वारा ईदगाह मैदान शाहजंगी मोहर्रम पर्व को लेकर अहम बैठक रखी गई बैठक शहाबुद्दीन उर्फ वर्दी खान की अध्यक्षता में हुई उस बैठक में मजार कमिटी के सदर मोहम्मद आफताब वारसी ने कहा कि शाहजगी मेला मैदान मैं सफाई तालाब ब्रैकेटिंग और गोताखोर एनडीआरएफ प्रशासन के द्वारा महिला पुलिस की व्यवस्था ज्यादा से ज्यादा तादाद में दिया जाए क्योंकि भागलपुर शहर के तमाम अखाड़े शाहजंगी मैदान में आते हैं इस बैठक में उपस्थित डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन ने विश्वास दिलाया है की शांति माहौल में पूरा त्यौहार मनाया जाएगा इसलिए प्रशासन एवं नगर प्रशासन से मांग की है सातवें सेंट्रल मोहर्रम कमेटी कार्यकारिणी संयोजक पूर्ण विश्वास दिलाया सारी समस्या प्रशासन के द्वारा रखा गया है बैठक उपस्थित हबीबपूर थाना अध्यक्ष कृपा सागर एवं संगरक्षक महबूब आलम ,मो तकी अहमद, मिंटू कलाकार ,जिनी हमीदी, मोहम्मद काबुल, सद्दाम राजा इमामपुर पंचायत के मुखिया मिंटू सरपंच मोहम्मद रिंकू मजार केमिस्ट्री के सेक्रेटरी मोहम्मद तारिक मजार कमेटी के खजांची मोहम्मद एजाज, भोला खान ,हेमायून खान


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हस्ताक्षर अभियान से भाजयुमो का चरणबद्ध आंदोलन शुरू


कलम की ताकत महागठबंधन सरकार की लाठी-गोली पर भारी पड़ेगी:-चंदन ठाकुर 


बिहार विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ बुधवार को पार्टी ने हस्ताक्षर अभियान चलाने के साथ चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन ठाकुर ने की।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मनाली चौक के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया।


भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन ठाकुर ने कहा कि बिहार की निरंकुश शासन के खिलाफ यह हस्ताक्षर अभियान एक शंखनाद है। इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से भाजयुमो कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़ेंगे।

13 जुलाई को भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए थे। इसी को लेकर मनाली चौक में हस्ताक्षर अभियान और पुलिसिया कार्रवाई की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में तस्वीरों के जरिए लोगों को लाठीचार्ज की हकीकत दिखाई गई।

शिक्षा व्यवस्था की बदहाली बढ़ती जा रही है। सरकारी विद्यालयों में ना तो शिक्षक हैं, ना ही शैक्षणिक व्यवस्था।नौवीं फेल को झेलता बिहार अब तैयारी कर रहा है चाचा-भतीजा के विदाई का।


भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह ने हस्ताक्षर अभियान ने उपस्थित होकर

एक बार फिर बिहार सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान और प्रदर्शनी अभियान को हम मंडल स्तर तक ले जाएंगे बिहार सरकार को बेनकाब करने के लिए अभियान चलेंगे।

उन्होंने कहा कि नीतेश कुमार जब तक 10 लाख लोगों को नौकरी नहीं देंगे, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा और उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ेगी।


एम.एल.सी डॉ एनके यादव ने कहा कि बिहार में एक और अराजकता और बेरोजगारी चर्मोत्कर्ष पर है। दूसरी और दस लाख नौकरी का वादा करके सत्ता के नशे में चूर चाचा-भतीजा कुम्भकर्ण की नींद सोये हुए हैं। लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता को ठगने का समय अब समाप्त हो चुका है। जनता सब देख रही है और हस्ताक्षर अभियान में साथ देकर इसका संकेत देगी।

युवा मोर्चा प्रदर्शित करेगी कि जनता अब इस दमनकारी नीति वाली विनाश पुरुष को छोड़ न्याय एवं विकास के साथ खड़ी है।


युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री बंटी यादव ने कहा कि बिहार में कुशासन के कार्यकाल में बढ़ती अराजकता, अपराध, भ्रष्टाचार, दमनकारी नीति, मासूमों एवं बेकसूरों पर हो रहे लाठीचार्ज और तानाशाही के विरुद्ध राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान की घोषणा की गई है।युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 25 जुलाई से नौ अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान चला हर वर्ग के लोगों को इस अराजक व्यवस्था के खिलाफ एकजुट करेंगे।


इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला,रोशन सिंह,योगेश पांडेय,अभय घोष,मनीष दास,राजेश टंडन,स्वेता सुमन,प्राणिक वाजपेयी,आलोक सिंह बंटू,विनोद सिन्हा,पंकज सिंह,कुमार श्रवण,अनुज झा,प्रतिक आनंद,निरंजन चंद्रवंशी,सिद्धार्थ सोलंकी,मंगलमूर्ति,सोनू कुमार,पिंकी बगोरिया,सरिता शर्मा,आकाश कुमार,मनीष ठाकुर,आकाश,दीपक,प्रकाश साह,


विनीत भगत,दीपक घोष,

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गर्भडांगा में बिजली का काम करने के दौरान सदमे से मौत पूरे इलाके में सनसनीखेज घटना है.

पश्चिम बंगाल: आज ही के दिन के बारे में पता चलता है कि धजेंद्र नाथ बर्मन उर्फ दत्ता नाम का एक व्यक्ति दोपहर 1 बजे के आसपास बिजली के खंभे पर काम करना शुरू कर दिया था। वह पेशे से इलेक्ट्रिकल फिटर का काम करता है। तभी बेहोशी के कारण बिजली मिस्त्री को बिजली के खंभे से करंट का झटका लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा. वहां से उसे बेहोशी की हालत में प्राथमिक उपचार के लिए साहेबगंज लाया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उस व्यक्ति को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से दिनहाटा उपजिला अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से संबंधित इलाके में सनसनी फैल गयी है. करंट से हुई मौत को लेकर इलाके के लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सवाल उठ रहा है कि काम करने के दौरान झटका क्यों लगा. क्या उसे काम करने के लिए भौतिक उपकरण नहीं दिए गए? हालाँकि, यह पहले से ही ज्ञात है कि शव को शव परीक्षण के लिए भेजा गया है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *श्री दिगम्बर जैन मन्दिर, भागलपुर*

26-7-23


 कर्नाटक राज्य के बेलगाम जिले मे जैन संत आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में श्री दिगंबर जैन मन्दिर कोतवाली चौक भागलपुर से एक *विरोध मौन जुलूस* निकाला गया।


 विरोध मौन जुलूस में श्वेत वस्त्र में पुरुष और केशरिया साड़ियों में महिलाएं हाथों में तख्तिया        

" जैन अहिंसक समाज हैं - मुनि हत्या गहरा आघात है ,"   

"संतो की हत्या और अपमान -

नही सहेगा हिंदूस्तान "      

संतो से संस्कृति है - संत हत्या विकृति है "      

 आदि लेकर चल रहे थे। सभी काली पट्टी लगाए हुए थे



    विरोध मौन जुलूस में पूज्य मुनिराज विशल्य सागर जी महाराज संघ के साथ चल रहे थे। 

जुलूस मारवाड़ी टोला लेन,से कोतवाली चौक खलीफा बाग, वेरायटी चौक, स्टेशन चौक, एम पी दिवेदी रोड होते हुए वापस कोतवाली चौक जैन मंदिर पहुँची । 


 पूज्य मुनिराज विशल्य सागर जी महाराज ने कहा -संत मनुष्य को मानवता परोपकार आदि मानवोचित गुणों की प्रेरणा देते हैं। ऐसे में अहिंसा के अग्रदूत के साथ ऐसी दर्दनाक घटना समझ से परे है । भारतवर्ष की आस्था को चोट पहुंचाने वाला यह कृत्य है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोषी पकड़े जाएं।ईस जघन्य घटना से देश में सभी धर्मों के संतो ,महत्माओ , तपस्वीओं की सुरक्षा पर भारी प्रश्न चिन्ह खड़े हुए हैं । निर्दयता नरक का द्वार है । 


पूज्य भट्टारक चारु कीर्ति जी ने कहां घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए ।फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से जल्द सुनवाई कर दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।


 आज विरोध स्वरूप जैन धर्मावलंबियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। 

 

तत्पश्चात सिद्धचक्र महामंडल विधान के आज अष्टम दिवस 1024 अर्ध्य अर्पण किए गए


 भगवान आदिनाथ का अभिषेक सुमंत् पाटनी ने किया । शास्त्र भेंट निर्मल संदीप कुर्मावाला ने किया।

विधानाचार्य पंडित अजीत शास्त्री तथा कमलेश जैन बसंत थे।ब्रहमचारिणी अलका दीदी एवं भारती दीदी ने निर्देशन दिया।भजन धनश्री जैन तथा सज्जन बिनायका ने प्रस्तुत किया।


इस अवसर पर विजय रारा ,पदम पाटनी ,जय कुमार काला, अशोक पाटनी ,धर्मचंद गंगवाल , भागचंद पाटनी,गुलाब चंद सेठी, राजा रारा, मुकेश जैन, अशोक जयपुरिया , मनोज पाटनी,कमलेश पाटनी ,संजय गंगवाल ,संजय विनायका, गोपाल कुर्मावाला,विवेक दुग्गड, विनोद जैन वैध, अभिषेक जैन प्रभात जैन भांडिया आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे । 

                                                          

सुनील जैन ,सुमित जैन मीडिया प्रभारी ने बताया कि माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री आदि को एक संयुक्त प्रतिवेदन " राष्ट्रीय संत सुरक्षा बोर्ड " गठित करने संबंधी भेजा जाएगा । सिद्धचक्र महामंडल विधान का कल 27 तारीख को विशेष हवन पूजन से समापन होगा इसके लिए तैयारियां की जा रही है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



*महाप्रबंधक/पूर्वी रेलवे ने जमालपुर कार्यशाला का निरीक्षण किया*

कोलकाता, 26 जुलाई 2023 :

श्री अमर प्रकाश द्विवेदी, महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने 26.07.2023 को जमालपुर कार्यशाला का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान पूर्व रेलवे मुख्यालय के प्रधान विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक/मालदा और मुख्य कार्यशाला प्रबंधक/जमालपुर महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे के साथ थे।

जमालपुर कार्यशाला में अपने निरीक्षण के एक भाग के रूप में, श्री अमर प्रकाश द्विवेदी, महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने जमालपुर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय प्रतिनिधियों, ट्रेड यूनियन नेताओं और मीडियाकर्मियों से मुलाकात की।

बाद में, पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमर प्रकाश द्विवेदी ने विभिन्न शॉप फ्लोर पर काम की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के लिए जमालपुर कार्यशाला का दौरा किया। 

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री द्विवेदी ने जमालपुर वर्कशॉप में वर्कशॉप लेआउट, क्रेन शॉप और वैगन निर्माण इकाई का निरीक्षण किया। 

उन्होंने कार्यशाला में उत्कृष्टता केंद्र, एयर-ब्रेक अनुभाग, वितरण वाल्व (डीवी) अनुभाग और हेरिटेज गैलरी सहित अन्य सभी अनुभागों का भी दौरा किया। 

श्री द्विवेदी जमालपुर वर्कशॉप अस्पताल भी गये जहां उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत की।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पुलिस

बबरगंज थाना अंतर्गत बम विस्फोट कांड का त्वरित सफल उद्भेदन


• दिनांक - 25.07.23 को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली की मिर्जानहाट बालिका उच्च विद्यालय के पास एवं कमलनगर गेट के पास बम विस्फोट हुआ है ।


> उक्त सूचना के सत्यापन, त्वरित उद्भेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।


> उक्त टीम के द्वारा 12 घंटे के अन्दर सफल उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


> इस क्रम में देशी बम के अवशेष बरामद किये गये।


> बरामद बम अवशेष को विधिवत जॉच हेतु FSL टीम एवं बम निरोधक दस्ता को त्वरित सूचना दिया गया।


> इस संदर्भ में बबरगंज थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर


कार्रवाई की जा रही है।


> बरामदगी - देशी बम के अवशेष (सुतली, कागज एवं कपड़ा के छोटे-छोटे टुकड़े) ।


• गिरफ्तारी-गुलशन गुंजन, पे०- संतोष कुमार साह, सा०-हसनगंज, थाना- बबरगंज, जिला - भागलपुर ।


> पुलिस उपाधीक्षक, नगर, श्री अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित छापामारी दल


की विवरणी


01. पु0अ0नि0 राज रतन, थानाध्यक्ष, बबरगंज थाना ।


02. पु०अ०नि० अवधेश चौधरी, बबरगंज थाना। 03. सशस्त्र बल, बबरगंज थाना ।


भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर ।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मालदा मंडल में मंडल राजभाषा हिंदी के लिए नामित नोडल कर्मचारियों और संयोजकों की एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन अपर मंडल रेल प्रबंधक शिवकुमार प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया । मंडल के सभी विभागों के नोडल कर्मचारी और संयोजक इस कार्यशाला में उपस्थित रहे।

बैठक के आरंभ में  विद्यासागर राम  वरिष्ठ अनुवादक ,राजभाषा द्वारा अपर मंडल रेल प्रबंधक ,राजभाषा अधिकारी व उपस्थित कर्मचारियों का स्वागत किया।

तद्उपरांत  अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद ने मालदा मंडल राजभाषा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की । 

अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने हिंदी में कार्यालयीन कार्य सुलभता और सहजता से संपादित करने की आवश्यकता पर बल दिया राजभाषा अधिकारी प्रभारी श्री बालमुकुंद श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को राजभाषा हिन्दी के प्रचार प्रसार हेतु कार्य करने की

संवैधानिक बाध्यता के बारे में बताया ।

वरिष्ठ अनुवादक विद्या सागर राम द्वारा पावर प्वाइंट के माध्यम से विभिन्न मासिक, तिमाही रिपोर्ट,मूल पत्राचार ,धारा 3(3) ,फाइलों पर टिप्पणी, और राजभाषा के संबंध में संवैधानिक उपबंधों के बारे में प्रस्तुति दी गयी ।

अंत में कनिष्ठ अनुवादक इन्द्र ज्योति राय द्वारा उपस्थित अपर मंडल रेल प्रबंधक, राजभाषा अधिकारी और सभी प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर के भ्रष्ट इंजीनियर के घर पडा विजिलेंस का छापा, 80 लाख नगदी सहित जेवरात और जमीन के कागजात बरामद

भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

भागलपुर: भागलपुर के जोकसर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर कॉलोनी निवासी श्रीकांत शर्मा के आवास पर आज विजिलेंस की टीम ने सघन छापेमारी की, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के श्रीकांत शर्मा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हैं उनके घर से विजिलेंस विभाग की टीम ने छापेमारी कर 80 लाख रुपए नगद लाखों रुपए के जेवरात और जमीन के कई कागजात बरामद किए हैं,।

जब छापेमारी शुरू हुई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया फिर छापेमारी के दौरान उनके घर से एक ब्रीफकेस में नोटों से भरा बंडल बरामद किया, वही निगरानी टीम ने आय से अधिक संपत्ति रखने के एवज में उसे गिरफ्तार भी कर लिया है, कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा को फिलहाल विशेष निगरानी इकाई की टीम अवैध संपत्ति सहित कागजातों को खंगालने में जुटी हुई है। बिहार में भ्रष्टाचार पर विशेष निगरानी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है इसी कड़ी में बिहार पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के बारे में भी पता चला कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है।जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई, वही पटना से आए अधिकारियों ने बताया कि इस पर विशेष जांच टीम बैठाई गई है इसकी जांच की जाएगी और इनके कई ठिकानों पर भी छापेमारी की जाएगी उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल श्रीकांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया


है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


अरहम ट्रस्ट कि ओर से सामाजिक कार्यों में सहयोग करने के लिये नाथनगर के विधायक जनाब अली अशरफ सिद्दीकी साहब को सम्मानित किया गया,

अरहम ट्रस्ट भागलपुर बिहार कि ओर से रविवार दिनांक 23 जुलाई 2023 को बिहार विधानसभा के नाथनगर क्षेत्र से विधायक माननीय अली अशरफ सिद्दीकी साहब को सामाजिक कार्यों में सहयोग करने के लिये उन्हें उनके आवास जमगांव बलुआ चक पहुँच कर चादर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर अली अशरफ सिद्दीकी साहब को सम्मान के रूप में पहले फूल कि माला गुलाब हुसैन, इरशाद अहमद, नाज़ खान, और आबाद हुसैन ने पहनाया, विधायक अली अशरफ सिद्दीकी साहब को मोमेंटो आबाद हुसैन ने दिया,जबकी विधायक अली अशरफ सिद्दीकी साहब को चादर अरहम ट्रस्ट के चैयरमेन रिज़वान खान ने अपने हाथों दिया, इस अवसर पर रिज़वान खान ने कहा कि माननीय अली अशरफ सिद्दीकी साहब सामाजिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सहयोग करते हैँ,और हमेशा इस तरह के कार्यक्रम हिस्सा भी लेते है,रिज़वान खान ने कहा कि समाज में ज़रूरतमन्द लोगों को सहयोग करने में आगे रहते हैँ, ऐसे विधायक कि समाज को हमेशा ज़रूरत रही है, ताकी उनके दुख दर्द को समझें और उसे दूर करने में पुरी मदद करें,वह समाज में जो भी छोटे बड़े कार्यक्रम होते हैँ, उन में वह भाग 6y6ज़रूर लेते हैइस अवसर पर उपस्थिति

रिज़वान खान, चेयरमैन, अरहम ट्रस्ट, इरशाद अहमद, आबाद हुसैन, गुलाब हुसैन, नाज़ खान,असद आबाद थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर: तीन बच्चे की मां को इश्क़ का चढा बुखार, बच्चे छोड़ प्रेमी के साथ हुई फरार

भागलपुर। जिले के सुलतानगंज में एक ऐसी घटना सामने आया है जो तीन बच्चे की मां को इश्क़ का चढा बुखार बच्चे को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई। यह मामला सुलतानगंज प्रखण्ड के भीरर्खुद पंचायत के वार्ड तीन का मामला प्रकाश में आया है।भीरर्खुद पंचायत के रहने वाले दिलीप कुमार रंजन ने बताया है कि 2009 में खडिया पिपडा गांव के रहनेवाले स्व. अर्जुन मंडल की पुत्री कविता कुमारी से 2009 में हिन्दू रिति रिवाज के साथ शादी हुई थी। जिसमें तीन बच्चे हैं। एक बच्चे का नाम अभीषेक कुमार उम्र 11वर्ष, दुसरा बच्चा आकांक्षा कुमारी उम्र 8 वर्ष, तिसरा बच्चा ओम कुमार उम्र 4 वर्ष बताया जा रहा है।दिलीप कुमार रंजन ने बताया शादी के बाद से ही हमारी पत्नी कविता कुमारी फोन पर अपने प्रेमी के साथ बातचीत करने पर मना करने पर बात नहीं मानती। जो घरेलू विवाद होने पर हमारी पत्नी दो वर्ष पूर्व घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गया। कविता कुमारी थाना में झुठे आवेदन देकर प्रताड़ित किया गया। जब पुलिस के द्वारा दोनों साथ रहने की बात कहने पर भी हमारी पत्नी घर में नहीं रह रही है। इसके लिए गांव के मुखिया, सरपंच के द्वारा पंचायत भी बैठाया गया है। तब पर भी बात नहीं मानने पर महिला कोर्ट में आवेदन भी दिया गया है। तब पर हमारी पत्नी कविता कुमारी बात नहीं मान रही है। और कहा कि हमारी पत्नी जब दुसरे के साथ रंगरेलियां मनाईगी, तो ऐसे पत्नी को अब रखने के लिए तैयार नहीं है कि बात कही है। अब देखना यह है कि एक पिता अपने तीन बच्चे को दादा, दादी के सहारे रहकर स्कूल में पढाई कर रहे हैं। दादा, दादी का कहना है कि पति, पत्नी की लड़ाई में तीन बच्चे को कौन देखेगा। एक मां को ऐसा नहीं करना चाहिए कि बात कही है


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भाजपा को जनसरोकार के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है -अरुण यादव

भागलपुर। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के सभी नेता अनर्गल प्रलाप कर जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी जनसरोकार की राजनीति नहीं करती है। जनता के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है। भाजपा सिर्फ व सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए नफरत फैलाने काम कर रही है। आज केंद्र की भाजपा के गलत नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। महंगाई से आम जनता परेशान और त्राहिमाम है। केंद्र सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।अरुण कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कुशल नेतृत्व में राज्य भर में हर क्षेत्र में चहुमुंखी विकास हो रहा है। बिहार में कानून का राज स्थापित है और रहेगा।यादव ने कहा कि भाजपा कुछ भी कर ले लेकिन अब जनता भाजपा के लोकलुभावन और भावनात्मक नारों में फंसने वाली नहीं है। केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के किसानों, नौजवानों, मजदूरों, व्यवसायियों को ठगने का काम किया है। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार बैठी है। आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सासाराम रोहतास बिहार

रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


आम आदमी पार्टी ने मणिपुर इंसान दुराचार पीड़ित परिवारों की संवेदना में कैंडल मार्च निकाला


मणिपुर मे 2 माह से अधिक समय से प्रदेश स्तर पर भारी हिंसा,आगजनी,महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाएं हो रही हैं। मणिपुर की राज्य सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार जानबूझकर इन घटनाओं को रोकने के लिए समुचित प्रबंध नहीं कर रही है। ऐसे में अराजक तत्वों को और बढ़ावा मिल रहा है अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है कई घर जला दिए गए हैं इतना ही नहीं महिलाओं को नंदन कर परेड कराने और सामूहिक दुराचार की घटनाएं हो रही हैं विकसित हो रहे भारत और सभ्य समाज के लिए यह बेहद दुखद और शर्म की बात है।


मणिपुर भी भारत का अभिन्न अंग है और वहां के निवासी भी भारतीय नागरिक हैं। उनके प्रति एकजुटता और बंधुत्व की भावना प्रदर्शित करने तथा उनके दुख-दर्द के प्रति संवेदनशीलता एवं आत्मीयता जताने के लिए आज शाम 5: बजे कैंडल मार्च का आयोजन किया गया साथ ही केंद्र सरकार से विफल मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने, राज्य में तुरंत शांति बहाली करने और दोषियों को सख्त से सख्त सजा यथाशीघ्र दिलाने की मांग


की गयी।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


सुजीत कुमार संगम का उद्घोषक के रूप में प्रसार भारती आकाशवाणी भागलपुर के लिए अंतिम रूप से चयनित।-अपनी प्रतिभा से बाँका जिले व बाराहाट प्रखंड का नाम रौशन कर रहे सुजीत कुमार संगम के नाम एक सफल सीठी, कहते हैं हो दिल मे उम्मीद और मन मे ललक हो तो लोग तय कर लेते हैं मुश्किल से मुश्किल सफर।

कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मंदार की तराई में अवस्थित बड़ी विषहर गाँव निवासी सुरेशप्रसादयादव के कनिष्ठ सुपुत्र सुजीत कुमार संगम बहुआयामी प्रतिभा के धनी सुजीत कुमार की आवाज़ आज उसकी पहचान बनी अपनी कविता, उद्घोषक, रंगमंचीय निर्देशन, स्पोर्ट्स कॉमेंटेटर कवि एवं ब्लोकर का आज अंतिम रूप से प्रसार भारती आकाशवाणी केंद्र भागलपुर में उद्घोषक के रूप में अंतिम रूप से चयन हो गया।सुजीत कुमार के सफलता पर दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष सह जिला क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह, विष्णु चक्रवर्ती, प्रो विश्वजीत सिंह, जिला खेल संघ के अध्यक्ष संजय झा, डॉ लक्ष्मण पंडित, डॉ अनंत प्रसाद चौधरी, सुनील कुमार सिंह, लोहा सिंह, समीर कुमार सिंह, कवि अंचल भारती सहित सैकड़ों शुभचिंतक ने बधाई दी एवं उज्वल भविष्य की कामना की।बड़ी विषहर गाँव मे उत्सव का माहौल है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर डीएम सभागार में मोहर्रम त्यौहार को देखते हुए जिला शांति समिति की मीटिंग संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता कर रहे थे एसपी श्री आनंद कुमार जी सिटी डीएसपी नगर आयुक्त सदर एसडीओ लॉयन ऑर्डर प्रशासन एवं सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी गण एवं सभी थाना के एसएचओ साफ सफाई बिजली पानी सभी वरीय पदाधिकारी गण और जिला के सभी शांति समिति के वरीय सदस्य सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे 

माननीय एसपी साहब ने दिशा निर्देश जारी किया है कि ड्रोन कैमरा से मेला और मोहर्रम के अखाड़ों का निगरानी की जाएगी किसी तरह का भी अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उसके साथ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी मोहर्रम एक मुबारक त्योहार है इसे हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर मनाना और यह भी कहा कि एक दूसरे के भावनाओं का पूरा पूरा ख्याल रखाना है आप सभी एक दूसरे की भावनाओं को समझते हुए अपने त्यौहार को मनाएं और शांति सद्भाव के माहौल में सब मिलजुल एवं कर त्यौहार को संपन्न कराएंगे जहां जहां प्रशासन की ड्यूटी होगी संवेदनशील जगहों पर मुस्तैदी से प्रशासन नजर बनाए रखेगी शांति समिति वरीय सदस्य अब्दुल करीम अंसारी प्रोफेसर रोज महबूब अली तकी जावेद अहमद मिंटू कलाकार जीनी हमीदी वर्दी खान भोला खान अनिल नेजाहत अंसारी जुम्मन अंसारी सैफुल्लाह पप्पू यादव भावेश यादव अशोक राय देवाशीष बनर्जी नीलम देवी और भी बहुत सारे साथी शांति समिति एवं पूजा समिति के उपस्थित थे

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सम्मान ,पहचान और समाजिक सरोकार देता है एनएसएस: कुलपति 

उक्त बातें सभी एनएसएस इकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारियों तथा ग्रुप लीडर्स की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय कुलपति प्रो (डा.)जवाहर लाल ने कही । उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के द्वारा कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार की नेतृत्व में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों तथा सभी इकाई के दो दो सेवकों की एक बैठक का सीनेट हॉल में आयोजित की गई थी जिसमें पूर्व निर्धारित एजेंडा पर बैठक किया गया । अध्यक्षीय भाषण करते हुए माननीय कुलपति महोदय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक विशेष प्रकार की योजना है जो हमें सामाजिक सरोकार के साथ-साथ समाज में नाम ,पहचान और स्थान बनाने के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म प्रदान करता है। इस अवसर पर विभिन्न एजेंडा में उल्लेखित विषयों पर बोलते हुए उन्होंने कार्यक्रम समन्वयक को निर्देशित किया कि सीएनए अकाउंट महाविद्यालयों से विश्वविद्यालय की एनएसएस राशि और अन्य किसी भी संदर्भ में एक निश्चित तारीख के साथ महाविद्यालयों को पत्र जारी किया जाए और उस तारीख तक यदि महाविद्यालय उस निर्देश का पालन नहीं करते हैं तो उस संदर्भ में कार्यवाही की जाए। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाइयों में एक सुसज्जित कार्यालय बनाने के लिए भी कहा जिसके लिए उन्होंने प्राचार्य को पत्र लिखकर निर्देश देने के लिए कहा । उन्होंने स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न इकाइयों द्वारा झांकी एवं फोटो प्रदर्शनी लगाने तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों का परेड कराने के लिए भी कार्यक्रम समन्वयक को निर्देशित किया । इस अवसर पर हुए कार्यक्रम में औपचारिक कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर श्वेता पाठक जो दिल्ली से युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रशिक्षित होकर लौटी हैं उन्होंने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को गांव का सर्वेक्षण करने का प्रशिक्षण प्रदान किया तत्पश्चात एनएसएस कार्यालय की ओर से सभी इकाइयों को प्रशिक्षण का फॉर्मेट तथा फॉर्म उपलब्ध कराया गया। इसके पश्चात हुए औपचारिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन ,अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह से अतिथियों का स्वागत एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक द्वारा स्वागत भाषण के बाद मौके पर मौजूद जूलॉजी विभाग के विद्वान प्रोफेसर और पूर्व डीन प्रोफेसर अशोक ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तकनीकी पहलुओं और भारत सरकार के निर्देशों के आलोक में ही इसका क्रियान्वयन किया जाना चाहिए। जबकि इसके बाद बोलते हुए संकायअध्यक्ष छात्र कल्याण प्रोफेसर योगेंद्र ने कहा कि आज की बैठक में जितने भी एजेंडे तय किए गए हैं उस पर गंभीरता से विमर्श होना चाहिए और उसका अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए । जबकि अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मौके पर मौजूद कुलानुशासक प्रोफेसर एस.डी. झा ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना को नैतिकता और दर्शनशास्त्र से जोड़ने की आवश्यकता है क्योंकि नैतिकता का विकास करके ही सेवा भावना और त्याग की भावना का विकास किया जा सकता है । इस अवसर पर मुख्यालय सहित विभिन्न ईकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी और लगभग 50 की संख्या में स्वयंसेवक सेविका ग्रुप लीडर के रूप में उपस्थित थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा है की सेवानिवृत शिक्षक डॉ पवन कुमार सिंह बार-बार पेंशन मामले में गलत बयानबाजी कर रहे हैं। जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन पर किसी व्यक्ति विशेष के बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता है। कुलपति ने कहा की डॉ पवन सिंह ही सेवानिवृत शिक्षकों को गुमराह कर रहे हैं। पवन सिंह विश्वविद्यालय के विकास में बाधा बन रहे हैं। उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय का विकास सबों के सहयोग से ही संभव है। गलत बयानी से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है।

पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा है की कुलपति के नेतृत्व में टीएमबीयू चतुर्दिक विकास कर रहा है। शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों में आमूल- चूल सुधार हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन को किसी के बयान से कोई असर नहीं पड़ने वाला है। सारा काम नियम परिनियम से हो रहा है। 

पीआरओ ने कहा की जिस संघ के महासचिव का चोला ओढ़कर पवन कुमार सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, सबसे पहले उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए की एक सेवानिवृत शिक्षक कैसे संघ के अभी तक पदाधिकारी बने हुए हैं। उन्होंने कहा की डा पवन कुमार सिंह रिटायर्ड शिक्षकों के स्वयंभू नेता बने हुए हैं। उन्हें इतनी भी जानकारी नहीं है की विश्वविद्यालय में अधिकारी बनाने का क्या नियम है। कुलपति को यह अधिकार है की वे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए योग्य और दक्ष शिक्षक को अधिकारी के रूप में जिम्मेवारी देते हैं। पीआरओ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता और जनसंपर्क पदाधिकारी होते हैं। विश्वविद्यालय की ओर से जारी होने वाले सभी बयान और सूचना जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से ही दी जाती है। पीआरओ के द्वारा प्रेस मीडिया में दिया गया बयान व्यक्तिगत नहीं होता है बल्कि उनका बयान आधिकारिक रूप से विश्विद्यालय प्रशासन का होता है। 

डॉ दिनकर ने कहा की जो लोग खुद अपनी सेवा काल में कुछ नहीं कर पाए हैं, उन्हें बीपीएससी जैसे उच्च स्तरीय कमीशन से नियुक्त शिक्षक को अधिकारी बनने से ईर्ष्या हो रही है। अधिकारी योग्यता, दक्षता और कार्य के प्रति समर्पण को देखकर बनाए जाते हैं


Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top