*श्री दिगम्बर जैन मन्दिर, भागलपुर*
26-7-23
कर्नाटक राज्य के बेलगाम जिले मे जैन संत आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में श्री दिगंबर जैन मन्दिर कोतवाली चौक भागलपुर से एक *विरोध मौन जुलूस* निकाला गया।
विरोध मौन जुलूस में श्वेत वस्त्र में पुरुष और केशरिया साड़ियों में महिलाएं हाथों में तख्तिया
" जैन अहिंसक समाज हैं - मुनि हत्या गहरा आघात है ,"
"संतो की हत्या और अपमान -
नही सहेगा हिंदूस्तान "
संतो से संस्कृति है - संत हत्या विकृति है "
आदि लेकर चल रहे थे। सभी काली पट्टी लगाए हुए थे
विरोध मौन जुलूस में पूज्य मुनिराज विशल्य सागर जी महाराज संघ के साथ चल रहे थे।
जुलूस मारवाड़ी टोला लेन,से कोतवाली चौक खलीफा बाग, वेरायटी चौक, स्टेशन चौक, एम पी दिवेदी रोड होते हुए वापस कोतवाली चौक जैन मंदिर पहुँची ।
पूज्य मुनिराज विशल्य सागर जी महाराज ने कहा -संत मनुष्य को मानवता परोपकार आदि मानवोचित गुणों की प्रेरणा देते हैं। ऐसे में अहिंसा के अग्रदूत के साथ ऐसी दर्दनाक घटना समझ से परे है । भारतवर्ष की आस्था को चोट पहुंचाने वाला यह कृत्य है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोषी पकड़े जाएं।ईस जघन्य घटना से देश में सभी धर्मों के संतो ,महत्माओ , तपस्वीओं की सुरक्षा पर भारी प्रश्न चिन्ह खड़े हुए हैं । निर्दयता नरक का द्वार है ।
पूज्य भट्टारक चारु कीर्ति जी ने कहां घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए ।फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से जल्द सुनवाई कर दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
आज विरोध स्वरूप जैन धर्मावलंबियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी।
तत्पश्चात सिद्धचक्र महामंडल विधान के आज अष्टम दिवस 1024 अर्ध्य अर्पण किए गए
भगवान आदिनाथ का अभिषेक सुमंत् पाटनी ने किया । शास्त्र भेंट निर्मल संदीप कुर्मावाला ने किया।
विधानाचार्य पंडित अजीत शास्त्री तथा कमलेश जैन बसंत थे।ब्रहमचारिणी अलका दीदी एवं भारती दीदी ने निर्देशन दिया।भजन धनश्री जैन तथा सज्जन बिनायका ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विजय रारा ,पदम पाटनी ,जय कुमार काला, अशोक पाटनी ,धर्मचंद गंगवाल , भागचंद पाटनी,गुलाब चंद सेठी, राजा रारा, मुकेश जैन, अशोक जयपुरिया , मनोज पाटनी,कमलेश पाटनी ,संजय गंगवाल ,संजय विनायका, गोपाल कुर्मावाला,विवेक दुग्गड, विनोद जैन वैध, अभिषेक जैन प्रभात जैन भांडिया आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
सुनील जैन ,सुमित जैन मीडिया प्रभारी ने बताया कि माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री आदि को एक संयुक्त प्रतिवेदन " राष्ट्रीय संत सुरक्षा बोर्ड " गठित करने संबंधी भेजा जाएगा । सिद्धचक्र महामंडल विधान का कल 27 तारीख को विशेष हवन पूजन से समापन होगा इसके लिए तैयारियां की जा रही है।


0 comments: