भा
गलपुर के लोहिया पुल पर नगर निगम कि ओर से लग रहे लाइट का डिप्टी मेयर डॉक्टर मोo सलाहउद्दीन अहसन ने निरक्षण किया
भागलपुर शुक्रवार दिनांक 28 जुलाई 2023 को रात बजे नगर निगम भागलपुर के डिप्टी मेयर जनाब डॉक्टर मोo सलाहउद्दीन अहसन साहब ने भागलपुर शहर के लोहिया पुल पर नगर निगम कि ओर से लगाये जारहे लाइट को निरक्षण करने आये,आज यह लाइट नगर निगम भागलपुर कि मेयर डॉक्टर बसुंधरा लाल जी एवं नगर निगम भागलपुर के डिप्टी मेयर जनाब डॉक्टर मोo सलाहउद्दीन अहसन साहब के प्रयास से लगाये जारहे है, इस पुल को बने हुए 17 वर्ष हो गये है,लेकिन कभी भी इतने वर्षों में गुज़र जाने के बाद भी लोहिया पुल पर बिजली का पोल लगे रहने के बाद भी अंधेरा में था, पहली बार नगर निगम के मेयर एवं डिप्टी मेयर के प्रयास से लोहिया पुल रात में रौशनी से चमकने जारहा है,इस के लिए भागलपुर नगर निगम बधाई के काबिल हैँ, अरहम ट्रस्ट कि ओर से चेयरमैन रिज़वान खान ने भागलपुर नगर निगम कि मेयर साहेबा,डिप्टी मेयर साहब एवं भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त साहब का हम दिल से शुक्रिया अदा करते हुए इस कार्य को कारवाने के लिए बधाई देते हैँ,
इस अवसर पर नगर निगम भागलपुर के डिप्टी मेयर जनाब डॉक्टर मोo सलाहउद्दीन अहसन साहब, अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान, नगर निगम के पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार जी ,अरबाज़ खान उर्फ़ सोनू,।


0 comments: