*लव जिहाद के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाएगा बजरंग दल*
कहलगांव से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
आज कहलगांव प्रखंड के मारवाड़ी टोला स्थित एक भवन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की कहलगांव प्रखंड की बैठक की गई, बैठक का संचालन जिला सहमंत्री कुंदन कुमार ने किया, इस दौरन बैठक में जिला संगठन मंत्री सूरज प्रताप ने बताया कि आज षड्यंत्र के तहत भोली भाली हिन्दू लड़कियों को प्रेमजाल में धोखे से नाम बदलकर लव जिहाद में फंसाया जा रहा है एवं उनका शारीरिक शोषण करके गलत कार्यो में उनको धकेल देते है या उन्हें वेश्वावृत्ति में धकेल दिया जाता है, प्रत्येक साल लाखों हिन्दू लड़की ऐसे लोगो के कारण अपने परिवार से अलग हो जा रही है कुछ लड़कियों का पता भी नही चल पाता हैं की वो कहा है
इसलिए हमें प्रयास करना चाहिए कि हिंदू बहनों को ऐसे जाल में ना फसे
और उनके बीच जन जागरूकता लाई जाए उसके विरूद्ध हिंदू बहनो के घर घर जाकर जागरूकता अभियान बजरंग दल चलाएगा एवं लव जिहाद को रोकने के लिए युवा बजरंगियों का टोली का गठन ग्राम स्तर पर की जाएगी एवं धर्मान्तरण,लैंड जिहाद की विरोध भी गति को तेज किया जाएगा
इस दौरान बैठक में बजरंग दल के जिला सहसंयोजक मुनिलाल,दुर्गावाहिनी से काजल,सोनम,निशा,करण,कन्हैया खंडेलवाल,शिवम सिंह,राजीव रंजन,दीपक, आनंद शाह,गोबिंद पंडित,रंजन, कमल नयन,सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थि
त थे।


0 comments: