पांच दिन की पुलिस रिमांड के बाद फिर 12 दिन की जेल हिरासत में बीजेपी नेता अजय राय.
पश्चिम बंगाल: जिला अदालत ने दिनहाटा के भाजपा नेता अजय रॉय को 12 दिन की जेल की सजा का आदेश दिया।पप्पप्प अदालत ने 12 दिन की जेल की सजा का आदेश दिया। इससे पहले कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया था. वैसे; भाजपा दिनहाटा शहर मंडल अध्यक्ष और दापूत भाजपा नेता अजय रॉय उर्फ बूरा को कुछ दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मालूम हो कि कूचबिहार जिला पुलिस की विशेष अपराध शाखा ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद बक्सीरहाट थाना क्षेत्र के असम-बांग्ला सीमा जोराई जंक्शन से अजय रॉय को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसे दिनहाटा थाने लाया गया. मालूम हो कि दो आपराधिक मामलों की एफआईआर में नाम दर्ज होने के कारण आज ही के दिन अजय राय को गिरफ्तार किया गया था. भाजपाइयों की गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही दिनहाटा समेत कूचबिहार जिले के पूरे राजनीतिक हलके में हड़कंप मच गया. कोर्ट के आदेश पर पांच दिन की पुलिस हिरासत के बाद पता चला है कि कोर्ट ने कल फिर से बारह दिन की जेल हिरासत का आदेश दिया है।


0 comments: