भागलपुर
अरहम ट्रस्ट कि ओर से सामाजिक कार्यों में सहयोग करने के लिये नाथनगर के विधायक जनाब अली अशरफ सिद्दीकी साहब को सम्मानित किया गया,
अरहम ट्रस्ट भागलपुर बिहार कि ओर से रविवार दिनांक 23 जुलाई 2023 को बिहार विधानसभा के नाथनगर क्षेत्र से विधायक माननीय अली अशरफ सिद्दीकी साहब को सामाजिक कार्यों में सहयोग करने के लिये उन्हें उनके आवास जमगांव बलुआ चक पहुँच कर चादर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर अली अशरफ सिद्दीकी साहब को सम्मान के रूप में पहले फूल कि माला गुलाब हुसैन, इरशाद अहमद, नाज़ खान, और आबाद हुसैन ने पहनाया, विधायक अली अशरफ सिद्दीकी साहब को मोमेंटो आबाद हुसैन ने दिया,जबकी विधायक अली अशरफ सिद्दीकी साहब को चादर अरहम ट्रस्ट के चैयरमेन रिज़वान खान ने अपने हाथों दिया, इस अवसर पर रिज़वान खान ने कहा कि माननीय अली अशरफ सिद्दीकी साहब सामाजिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सहयोग करते हैँ,और हमेशा इस तरह के कार्यक्रम हिस्सा भी लेते है,रिज़वान खान ने कहा कि समाज में ज़रूरतमन्द लोगों को सहयोग करने में आगे रहते हैँ, ऐसे विधायक कि समाज को हमेशा ज़रूरत रही है, ताकी उनके दुख दर्द को समझें और उसे दूर करने में पुरी मदद करें,वह समाज में जो भी छोटे बड़े कार्यक्रम होते हैँ, उन में वह भाग 6y6ज़रूर लेते हैइस अवसर पर उपस्थिति
रिज़वान खान, चेयरमैन, अरहम ट्रस्ट, इरशाद अहमद, आबाद हुसैन, गुलाब हुसैन, नाज़ खान,असद आबाद थे।


0 comments: