छात्रहित में कुलपति ने सुबह में ही स्नातक में नामांकन की तिथि बढ़ाने के दे दिए थे निर्देश।
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू ) प्रशासन ने व्यापक छात्र हित को देखते हुए स्नातक के वर्तमान सत्र 2023-2027 में ऑन स्पॉट नामांकन की तिथि बढ़ाने का फैसला शुक्रवार को सुबह में ही अधिकारियों के साथ कुलपति की हुई बैठक में कर लिया था।
डीएसडब्लू प्रो. योगेंद्र ने कुलपति को स्नातक में अब तक हुई नामांकन से संबंधित वस्तुस्थिति की जानकारी दी। तत्पश्चात कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने आज सुबह ही अपने आवासीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार- विमर्श के उपरांत नामांकन की तिथि बढ़ाने का निर्देश दिए।
कुलपति के निर्देश के बाद डीएसडब्लू ने सशर्त नामांकन की तिथि बढ़ाने संबंधी सूचना निर्गत किया।
डीएसडब्लू प्रो. योगेंद्र ने कहा की छात्र हित को देखते हुए नामांकन तिथि में विस्तार कुलपति के निर्देश पर आज सुबह ही कर लिया गया था। उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय नियम परिनियम से चलता है, किसी छात्र संगठनों के प्रदर्शन और दबाव से नहीं। छात्रों के व्यापक हितों को देखते हुए तिथि बढ़ाई गई है।

0 comments: