सेवा के क्षेत्र में अग्रणी लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के लायन्स सेवा केन्द्र हड़ियापट्टी में ऑखों की जांच का कार्य हो रहा है। साथ ही साथ मधुमेह की जाॅच एवं खून और मूत्र से संबंधित जांच भी रियायती दर पर हो रही है । डाॅ.राजीव लोचन की देखरेख में पैथोलॉजी जांच का कार्य चल रहा है । क्लब के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा, सचिव लायन प्रदीप जालान, लायन डाॅ.पंकज टण्डन, लायन सीए पुनीत चौधरी, लायन मनीष बुचासिया,लायन प्रवीण कुमार, लायन ई.रंजीत कुमार सिंह ,लायन ब्रह्मदेव प्रसाद साह एवं अन्य सदस्य सेवा प्रदान कर रहे हैं ।


0 comments: