आज मोहर्रम की नवमी तारीख को विभिन्न मोहल्ले से अखाड़े जुलूस निकाले गए जिसमें सभी खलीफा एवं जिम्मेदार साथ सा
थ चल रहे थे सभी अखाड़े सराय किला घाट मुर्तुजा अली दरगाह पहुंचकर नियाज करा कर वापस अपने अपने मोहल्ले लौट गए अखाड़े की निगरानी के लिए सेंट्रल मोहर्रम कमेटी द्वारा कोतवाली चौक लाल का दरगाह चौक सराय किला घाट मुर्तुजा अली का दरगाह कैंप किया गया जिस कैंप में मौजूद सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सह संयोजक महबूब आलम मीडिया प्रभारी एवं सह संयोजक मो तकी अहमद जावेद ,सय्यद जियाउल मोहम्मद मिराजुल मोहम्मद शफीक के अलावा कोतवाली थाना प्रभारी तातारपुर थाना प्रभारी के अलावा पुलिस पदाधिकारी काफी संख्या में लोग मौजूद थे सभी अखाड़े शांति और सद्भाव के माहौल में लेकर अपने अपने मोहल्ले लौट गए.


0 comments: