*भागलपुर जिला शतरंज संघ को मिली पूर्ण मान्यता* *
रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर ( बिहार)*डॉ अजय कुमार सिंह को अध्यक्ष तथा अजय कुमार मिश्रा को सचिव नियुक्त किया गया*
कई वर्षों के उपरान्त नव गठित भागलपुर जिला शतरंज संघ को अखिल बिहार शतरंज संघ ने मान्यता प्रदान किया।विगत कुछ माह में लगातार क्रियाशील हो कर शतरंज की विभिन्न स्तर पर खेल अयोजित करने के वजह से अखिल बिहार शतरंज संघ से पूर्ण मान्यता मिल गई। इस आशय का पत्र राज्य शतरंज संघ के सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार ने जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डा. अजय कुमार सिंह को प्रेषित किया। दिनांक 23.07.2023 को पटना में हुई राज्य शतरंज संघ की वार्षिक आमसभा में अध्यक्ष श्री दिलजीत खन्ना, सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार एवं अन्य ने भागलपुर जिला शतरंज संघ के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए संघ की मान्यता के प्रस्ताव को निर्विरोध पारित किया। उक्त बैठक में भागलपुर संघ के उपाध्यक्ष श्री विश्वबंधु उपाध्याय सहित एवं संयुक्त सचिव श्री अंकित कुमार मिश्रा ने शिरकत की थी। विदित हो कि भागलपुर में शतरंज की गतिविधियों की निष्क्रियता को देखते हुए बिहार राज्य शतरंज संघ ने भागलपुर की मान्यता रद्द कर दी थी। इस अवसर पर संघ की बैठक आयोजित कर पूर्ण सदस्यता मिलने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया एवं एक दुसरे को मिठाई खिलाकर इसका जश्न मनाया। इस मौके पर संघ के संरक्षक श्री राजीव कांत मिश्रा एवम शंकर दयाल मिश्रा भी मौजूद रहे.डॉ राजीव कांत मिश्रा ने कहा कि इसे स्कूल के बच्चों के बीच ले जाना होगा और सिर्फ़ प्राईवेट ही नहीं वल्कि सरकारी स्कूलों में इस खेल को बढ़ावा देना होगा । धन्यवाद ज्ञापन का पत्र भी राज्य शतरंज संघ को प्रेषित किया। भागलपुर जिला शतरंज संघ की नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई, जो अधोलिखित है --
अध्यक्ष - डा. अजय कुमार सिंह
उपाध्यक्ष - श्री विश्वबंधु उपाध्याय, श्री अमित कुमार झा, श्रीमती पिंकी बनर्जी, श्रीमती पल्लवी
सचिव - श्री अजय कुमार मिश्रा
संयुक्त सचिव - श्री अंकित कुमार मिश्रा, श्री शुभम कुमार, श्री आनंद शेखर, श्री सुयश श्रीवास्तव
कोषाध्यक्ष - श्री कुणाल कुमार राय
सहकोषाध्यक्ष - श्री निगम मिश्रा
कार्यकारिणी सदस्य - श्री पीयूष कुमार झा, श्री हेमंत मिश्रा, श्री आशीष मिश्रा, श्री सुमन सौरभ, श्री मिथुन चक्रवर्ती, डा. शुभम कुमार तथा मृत्युंजय कुमार
इस आशय की जानकारी संघ के सचिव श्री अजय कुमार मिश्रा
ने दी।


0 comments: