भागलपुर पुलिस
दिनांक- 29.07.2023
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
कुख्यात अपराधी एवं बालू माफिया रवीन्द्र सिंह अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार-
> वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर को कई वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी एवं बालू माफिया रवीन्द्र सिंह के बारे में गुप्त सूचना मिली कि वह भागलपुर और बांका के सीमावर्ती क्षेत्रों में देखा गया है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है।
> उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था, भागलपुर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।
गठित छापामारी दल द्वारा रवीन्द्र सिंह को बगीचे के बांध पर से खदेड़कर अवैध देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। > बरामदगी-देशी कट्टा -01, कारतूस -02 1
> गिरफ्तारी रवीन्द्र मंडल उर्फ रवीन्द्र सिंह, पे० कारू मंडल, सा०-रूपौली, थाना-जगदीशपुर, जिला-भागलपुर। > अपराधीक इतिहास-
01. जगदीशपुर थाना कांड सं0-164 / 2000 जो डकैती से संबंधित है। 02. जगदीशपुर थाना कांड सं0-32/2002 जो आर्म्स एक्ट एवं हत्या से संबंधित ।
03. जगदीशपुर थाना कांड सं0-46/2014 जो रंगदारी से संबंधित है। 04. जगदीशपुर थाना कांड सं0-233 / 2015 जो चोरी एवं रंगदारी से संबंधित है। 05. जगदीशपुर थाना कांड सं0-191 / 2016 जो आर्म्स एक्ट एवं हत्या से संबंधित । 106. नवादा ओ०पी० कांड सं0-240 / 2020 जो आर्म्स एक्ट एवं डकैती से संबंधित । 07. अमरपुर थाना कांड सं0-153 / 2017 जो हत्या से संबंधित है।
> पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था, डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में गठित छापामारी दल की विवरणी-
01. पु0अ0नि0 अमित कुमार, थानाध्यक्ष, जगदीशपुर थाना ।
102. पु०अ०नि० ओमप्रकाश कुमार, थानाध्यक्ष बाईपास टी०ओ०पी० । 03. पु०अ०नि० परमानंद कामत, लोदीपुर थाना । 04. स0अ0नि0 संजय कुमार सिंह, लोदीपुर थाना । 105. पु0अ0नि0 सूरज सिंह बज्रा प्रभारी बी । - 106. सशस्त्र बल जगदीशपुर थाना एवं बज्रा-बी दल ।

0 comments: