*स्नातक में नामांकन को पोर्टल खुलेगा : जाप*
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में हजारों छात्रों स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए दर-दर भटक रहे लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल बंद कर दिया गया जबकि कई विषयों में हजारों सीट रिक्त हैं। इस बात की जानकारियां छात्रों ने जन अधिकार छात्र परिषद के नेताओं को दिया जाप के छात्र नेता व आईसा के नेताओं के साथ आज विश्वविद्यालय में घंटों धरना पर बैठे। उसके बाद सीनेट हॉल में छात्र नेताओं ने दरवार में शामिल हुए वीसी के मुख्य दरवाजे को घेर घंटों नारेबाजी किए उसके बाद वीसी ने कहा कि आप लोग छात्र कल्याण पदाधिकारी योगेंद्र जी से बात कीजिए वह आप लोगों से बात करेंगे तब छात्रों ने उनके बातों को मान छात्र कल्याण पदाधिकारी से बात किए उन्होंने छात्र नेताओं की बातों को मानते हुए स्नातक में नामांकन के लिए पोर्टल खोलने की बातें कहे उसके बाद छात्रों व छात्र नेताओं ने शांत हुए वहां उपस्थित जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत व विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा ने कहा कि पिछले कई दिनों से हजारों छात्रों ने हम लोगों से संपर्क कर रिक्त सीटों पर नामांकन लेने के लिए आग्रह करने की बातें किए थे इसको लेकर आज हम लोगों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से बातें करने आए तो कोई नहीं मिले इसके बाद हम लोगों ने घंटों शांतिपूर्ण धरना पर बैठे उसके बाद हम लोगों ने छात्र कल्याण पदाधिकारी से मिल छात्रों की इस परेशानी को दूर करवाएं छात्र कल्याण पदाधिकारी के द्वारा हम लोगों को आश्वासन दिया गया कि आप लोगों की बातों को मान हम लोग स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए पोर्टल खोल रहे हैं। मौके पर विष्णुचन्द्र पटेल, प्रवीण कुशवाहा, प्रशांत कुमार, गोविंद भगत, शुभम कुमार झा, प्रियांशु राय, अनिकेत कुमार व दर्जनों छात्र नेताओं ने मौजूद रहें
।


0 comments: