दिनांक 26 जुलाई 2023 दिन बुधवार मजार कमिटी एवं सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के द्वारा ईदगाह मैदान शाहजंगी मोहर्रम पर्व को लेकर अहम बैठक रखी गई बैठक शहाबुद्दीन उर्फ वर्दी खान की अध्यक्षता में हुई उस बैठक में मजार कमिटी के सदर मोहम्मद आफताब वारसी ने कहा कि शाहजगी मेला मैदान मैं सफाई तालाब ब्रैकेटिंग और गोताखोर एनडीआरएफ प्रशासन के द्वारा महिला पुलिस की व्यवस्था ज्यादा से ज्यादा तादाद में दिया जाए क्योंकि भागलपुर शहर के तमाम अखाड़े शाहजंगी मैदान में आते हैं इस बैठक में उपस्थित डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन ने विश्वास दिलाया है की शांति माहौल में पूरा त्यौहार मनाया जाएगा इसलिए प्रशासन एवं नगर प्रशासन से मांग की है सातवें सेंट्रल मोहर्रम कमेटी कार्यकारिणी संयोजक पूर्ण विश्वास दिलाया सारी समस्या प्रशासन के द्वारा रखा गया है बैठक उपस्थित हबीबपूर थाना अध्यक्ष कृपा सागर एवं संगरक्षक महबूब आलम ,मो तकी अहमद, मिंटू कलाकार ,जिनी हमीदी, मोहम्मद काबुल, सद्दाम राजा इमामपुर पंचायत के मुखिया मिंटू सरपंच मोहम्मद रिंकू मजार केमिस्ट्री के सेक्रेटरी मोहम्मद तारिक मजार कमेटी के खजांची मोहम्मद एजाज, भोला खान ,हेमायून खान


0 comments: