भाजपा को जनसरोकार के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है -अरुण यादव
भागलपुर। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के सभी नेता अनर्गल प्रलाप कर जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी जनसरोकार की राजनीति नहीं करती है। जनता के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है। भाजपा सिर्फ व सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए नफरत फैलाने काम कर रही है। आज केंद्र की भाजपा के गलत नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। महंगाई से आम जनता परेशान और त्राहिमाम है। केंद्र सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।अरुण कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कुशल नेतृत्व में राज्य भर में हर क्षेत्र में चहुमुंखी विकास हो रहा है। बिहार में कानून का राज स्थापित है और रहेगा।यादव ने कहा कि भाजपा कुछ भी कर ले लेकिन अब जनता भाजपा के लोकलुभावन और भावनात्मक नारों में फंसने वाली नहीं है। केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के किसानों, नौजवानों, मजदूरों, व्यवसायियों को ठगने का काम किया है। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार बैठी है। आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा
।


0 comments: