भागलपुर: तीन बच्चे की मां को इश्क़ का चढा बुखार, बच्चे छोड़ प्रेमी के साथ हुई फरार
भागलपुर। जिले के सुलतानगंज में एक ऐसी घटना सामने आया है जो तीन बच्चे की मां को इश्क़ का चढा बुखार बच्चे को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई। यह मामला सुलतानगंज प्रखण्ड के भीरर्खुद पंचायत के वार्ड तीन का मामला प्रकाश में आया है।भीरर्खुद पंचायत के रहने वाले दिलीप कुमार रंजन ने बताया है कि 2009 में खडिया पिपडा गांव के रहनेवाले स्व. अर्जुन मंडल की पुत्री कविता कुमारी से 2009 में हिन्दू रिति रिवाज के साथ शादी हुई थी। जिसमें तीन बच्चे हैं। एक बच्चे का नाम अभीषेक कुमार उम्र 11वर्ष, दुसरा बच्चा आकांक्षा कुमारी उम्र 8 वर्ष, तिसरा बच्चा ओम कुमार उम्र 4 वर्ष बताया जा रहा है।दिलीप कुमार रंजन ने बताया शादी के बाद से ही हमारी पत्नी कविता कुमारी फोन पर अपने प्रेमी के साथ बातचीत करने पर मना करने पर बात नहीं मानती। जो घरेलू विवाद होने पर हमारी पत्नी दो वर्ष पूर्व घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गया। कविता कुमारी थाना में झुठे आवेदन देकर प्रताड़ित किया गया। जब पुलिस के द्वारा दोनों साथ रहने की बात कहने पर भी हमारी पत्नी घर में नहीं रह रही है। इसके लिए गांव के मुखिया, सरपंच के द्वारा पंचायत भी बैठाया गया है। तब पर भी बात नहीं मानने पर महिला कोर्ट में आवेदन भी दिया गया है। तब पर हमारी पत्नी कविता कुमारी बात नहीं मान रही है। और कहा कि हमारी पत्नी जब दुसरे के साथ रंगरेलियां मनाईगी, तो ऐसे पत्नी को अब रखने के लिए तैयार नहीं है कि बात कही है। अब देखना यह है कि एक पिता अपने तीन बच्चे को दादा, दादी के सहारे रहकर स्कूल में पढाई कर रहे हैं। दादा, दादी का कहना है कि पति, पत्नी की लड़ाई में तीन बच्चे को कौन देखेगा। एक मां को ऐसा नहीं करना चाहिए कि बात कही है
।


0 comments: