भागलपुर पुलिस
बबरगंज थाना अंतर्गत बम विस्फोट कांड का त्वरित सफल उद्भेदन
• दिनांक - 25.07.23 को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली की मिर्जानहाट बालिका उच्च विद्यालय के पास एवं कमलनगर गेट के पास बम विस्फोट हुआ है ।
> उक्त सूचना के सत्यापन, त्वरित उद्भेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
> उक्त टीम के द्वारा 12 घंटे के अन्दर सफल उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
> इस क्रम में देशी बम के अवशेष बरामद किये गये।
> बरामद बम अवशेष को विधिवत जॉच हेतु FSL टीम एवं बम निरोधक दस्ता को त्वरित सूचना दिया गया।
> इस संदर्भ में बबरगंज थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर
कार्रवाई की जा रही है।
> बरामदगी - देशी बम के अवशेष (सुतली, कागज एवं कपड़ा के छोटे-छोटे टुकड़े) ।
• गिरफ्तारी-गुलशन गुंजन, पे०- संतोष कुमार साह, सा०-हसनगंज, थाना- बबरगंज, जिला - भागलपुर ।
> पुलिस उपाधीक्षक, नगर, श्री अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित छापामारी दल
की विवरणी
01. पु0अ0नि0 राज रतन, थानाध्यक्ष, बबरगंज थाना ।
02. पु०अ०नि० अवधेश चौधरी, बबरगंज थाना। 03. सशस्त्र बल, बबरगंज थाना ।
भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर ।

0 comments: