श्री अनुराग मित्तल सर, (प्रमुख (एलपीजी) पूर्वी क्षेत्र), श्री अजय कुमार मिश्रा सर (राज्य प्रमुख (एलपीजी) - बिहार और झारखंड), श्री रजनीश कुमार सर (मुख्य प्रबंधक विपणन (एलपीजी), बिहार और झारखंड), श्री दीपांकर चौधरी सर (प्रादेशिक प्रबन्धक (एलपीजी), पूर्णिया), भारत गैस के सभी ग्राहक जो भागलपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हैं, मीडिया के सदस्य, डिलीवरीमैन, चैनल पार्टनर, मातुश्री इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सुभाष चन्द्र, साई बाबा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर नीरज कुमार लाल, जेपीएस के प्रोपराइटर समेत अन्य वितरक और उपस्थित देवियो और सज्जनो। "" AAPKA SUBIDHA, HUMMARA SANKLAP //(आपकी सुविधा, हमारा संकल्प (सिलेंडर बुक करें, निश्चिंत रहें )), ( सिलिंडर बूक करे , निश्चती रहे ) इस अवसर पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है।
आज हम एलपीजी जैसे स्वच्छ ईंधन को केसे बेहतर से बेहतर तरीके से उपोभोक्ता को उपलोब्ध करा सके, सुबिधा दे सके , उसके उपर हमारा ये अभियान ।"" AAPKA SUBIDHA, HUMMARA SANKLAP ( सिलिंडर बूक करे , निश्चती रहे )
आप सभी जानते है रसोई गैस (एलपीजी) शहरी और अर्ध-शहरी तक सीमित नेही है। रसोई गैस (एलपीजी) & एलपीजी गाँव देहात तक भी पहञ्च चुकी हे। भागलपुर डिस्ट्रिक्ट की बात करे तो भागलपुर डिस्ट्रिक्ट मे टोटल 60 NOS एलपीजी वितरक हे, जिसमे से 11 वितरक भारत GAS की हे। यदि हम उपोभोक्ता की बात करे TOTAL 6.71 LACS उपोभोक्ता भागलपुर डिस्ट्रिक्ट मे हे , जिसमे से (96871 NO’S CUSTOMER) लगभग 01 लाख CUSTOMER भारत GAS की हे।
हमारा लक्ष्य केसे ये सभी भारत गॅस कस्टमर को बेहतर से बेहतर सुबिधा दे सके , उस केलिए आज का ये कार्यकर्म "" AAPKA SUBIDHA, HUMMARA SANKLAP ( सिलिंडर बूक करे , निश्चती रहे )।
रसोई गैस (एलपीजी) को केसे सहर से लेकर गाँव तक सभी भारत गॅस उपोभोक्ता के पास पहञ्चासके और बेहतर से बेहतर सुबिधा दिया जा सके और उपोभोक्ता जीवन मे समृद्ध ला सके , यह हमारा अभियान "" AAPKA SUBIDHA, HUMMARA SANKLAP ( सिलिंडर बूक करे , निश्चती रहे ) प्रोग्राम vision का मुक्ष्य हिस्सा है।
1- Convenience of timely delivery to the customers.
2- Aims to enroll more rural customers to book refill through village level camps and engagements.
3- our network team to just book the refill and get assured and timely supply.
4- The banners with booking related information displayed on all delivery vehicle
5- With an aim to increase Consumer Bookings and Same day Delivery to consumers , आपकी सुविधा, हमारा संकल्प (सिलेंडर बुक करें, निश्चिंत रहें) a unique initiative by BIHAR JH STATE OFFICE
6- For fulfilling this Sankalp, delivery staff level pendency monitoring is being done through लक्ष्य शून्य पेंडेंसी.
7- Brief about IVRS/MISSED CALL booking/WHATSAPP BOOKING
मैं इस अवसर पर भारत गॅस की ओर से एक बार फिर आप सभी का स्वागत करता हूं।


0 comments: