thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में व्यवसायी सूरज कुमार द्वारा आयोजित विश्वंभर चौधरी मेमोरियल  अन्तरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान में भागलपुर जिला क्रिकेट टीम और खगड़िया जिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों काफी संघर्ष किया, लेकिन विजेता का सेहरा भागलपुर जिला टीम को प्राप्त हुआ। 

          20 - 20 ओवर के इस मैच में टाॅस खगड़िया टीम के कप्तान ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 18.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 114 रन ही बना सकी। इसमें सबसे अधिक 39 रन का योगदान विश्वजीत गोपाला ने और 21रन का योगदान राहुल ने दिया। वहीं भागलपुर टीम की ओर से गोविंदा ने 27 रन खर्च कर 3 विकेट झटक लिया। 

           लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर टीम का शुरूआत काफी निराशाजनक रहा, भागलपुर का कप्तान और सबसे पुराने दिग्गज खिलाडी वासुकीनाथ शुन्य पर आउट हो गए ।फिर भागलपुर टीम की विकेटों की झड़ी लग गई और मात्र 10 रनों पर ही 4 विकेट पवेलियन लौट गए। वो तो भागलपुर टीम के  खेवनहार के रूप में सूर्यवंश उतरा जिसने नावाद 55 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिससे भागलपुर जिला की टीम 3 विकेट से जीतने में कामयाब रही। खगड़िया टीम की ओर से देवराज ने 3 विकेट झटका। 

       नावाद 55 रन बनाने वाले जुझारू बल्लेबाज सूर्यवंश को मेन ऑफ दि मैच का पुरस्कार,और  मेन ऑफ दि सीरीज का पुरस्कार भागलपुर के ही सचिन को दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित व्यवसायी हरिकिशोर चौधरी ने विजेता टीम को और उपबिजेता टीम को पुरस्कार और नगद रुपये देकर सम्मानित किया । आज बतौर निर्णायक के रूप में रंजीत राय और सरफराज ने अच्छी अंपायरिंग की और स्कोरर के रूप में मदन कुमार ने सराहनीय योगदान दिया । * के पी चौहान,बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में विगत दिनों मोटरसाइकिल दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल शिलाई क्षेत्र के आरआर इलेवन रेजिमेंट के जवान ने आर्मी अस्पताल चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है ट्रांसगिरी क्षेत्र में जवान का आकस्मिक देहांत होने से शौक का माहौल है।15 जनवरी को सायं फौजी का मोटरसाइकिल एक गहरी खाई में जा गिरा पूरी रात ठंड में फौजी दूसरे दिन गम्भीर हालत में मिला विकास खण्ड की ग्राम पंचायत झकाण्डो निवासी फौजी बलबीर ठाकुर  जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से छुटी लेकर अपने पैतृक गांव झकांडो आ रहा था पावटा साहिब पहुँचने के बाद बलबीर ठाकुर ने अपना सामान बस में रख दिया तथा खुद निजी मोटरसाइकिल लेकर घर की तरफ रवाना हो गया, इस दौरान बलबीर ठाकुर रास्ते मे अपने सगे-सम्बन्धी सहित दोस्तों से मिलने के लिए जगह-जगह रुकते हुए घर के सफर पर निकलता रहा, क्षेत्र की सर्द हवाऐं व हाड़ कंपाने वाली ठंड में मोटर साइकिल पर सवार फौजी बलबीर ठाकुर राष्ट्रीयराज मार्ग 707 पर खनार के समीप  गहरी खाई में गिरा मिला है। पूरी रात ढूंढने के बाद जब बलबीर ठाकुर कही न मिला तो आर्मी कार्यालय सम्पर्क किया गया जहां से लोकेशन भेजी गई उसके बाद दूसरे दिन गहरी खाई में घायल अवस्था मे पड़े बलबीर ठाकुर को शिलाई,नाहन के बाद पीजीआई और बाद में आर्मी असप्ताल चंड़ीमन्दिर पहुँचाया गया था सिर पर गहरी चोटें होने के कारण 15 दिन बाद फौजी जवान जिंदगी की जंग हार गया है। फौजी बलबीर ठाकुर लगभग 25 वर्ष के थे, 28 जनवरी 2016 को आरआर रेजिमेंट में भर्ती हुए थे अक्टूबर 2018 में इनकी शादी  फुलमा देवी से हुई थी, इनके पास 3 महीने की मासूम बेटी है वर्तमान में जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आर्मी बटालियन के साथ डियूटी पर तैनात था तथा पंचायत झकांडो में अपने बड़े भाई को प्रधान बनाने  कुछ दिनों की छूटी लेकर घर आ रहे थे मगर घर पहुचने से पूर्व वह दुर्घटना का शिकार हो गया  फौजी बलबीर सिंह के पिता मोहन सिंह व माता सूखा देवी बताते है कि जब उनकी बात फौजी बेटा से हुई तो बेटे ने बताया कि बड़ा भाई बहादुर सिंह पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए उम्मीद्वार है, वह छूटी लेकर घर आए जिसके लिए फौजी बेटे के पहुचंने का इंतजार हो रहा था। पत्नी फुलमा देवी व तीन माँह की दुधमुंही बेटी पर तो दुखो का पहाड़ टूट गया है फुलमा देवी ने रोते हुए बताया कि वह तो जिंदा होकर भी मर गई है अपनी जिंदगी की परवाह नही है लेकिन बेटी के सर पर पिता का साया उठ गया है जिला चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर केके पराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि फौजी बलबीर ठाकुर का शव रविवार को पोस्टमार्टम के लिए नाहन अस्पताल आ रहा है ऐसी सूचना मिली है उनकी कोशिश रहेगी कि जल्द शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को दिया जाए


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 *कानपुर ब्रेकिंग न्यूज*


*रतनपुर कॉलोनी सतब्दी नगर में

कैंब्रिज स्कूल के सामने नाले मै मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव*


पत्रकारों की सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस के द्वारा शव को नाले से बाहर निकाला गया तथा तलाशी लेने पर युवक के पास से एक कीपैड मोबाइल एवं एक फोन डायरी तथा लगभग डेढ़ सौ से ₹200 बरामद हुए हैं।


सूत्रों की माने तो युवक शायद पनकी में चल रहे अपार्टमेंट में हो रहे काम में कार्यरत था।

परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।


*मामला थाना पनकी रतनपुर कॉलोनी का*

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पहली फरवरी से बच्चों को स्वागतम कहेंगे आंगनवाड़ी केंद्र


चंडीगढ़  पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने आज यहाँ बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी अनलॉक दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा राज्य भर के बच्चों और अन्य लाभार्थियों के लिए 1 फरवरी, 2021 से आंगनवाड़ी केन्द्रों को फिर से खोलने का फ़ैसला लिया गया है, जिनको कोविड महामारी के कारण बंद कर दिया गया था।अरुणा चौधरी ने बताया कि वर्करों और हैल्परों के लिए आंगनवाड़ी केंद्र 8 दिसंबर से खोल दिए गए थे, परन्तु बच्चों की हाजिऱी संबंधी फैसला नहीं लिया गया था। अब विभाग द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को फिर से खोलने का फ़ैसला लिया गया है, क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही 1 फरवरी से प्री-प्राईमरी स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में अब से सभी लाभार्थियों को गर्म पका हुआ भोजन परोसा जाएगा। अगर कोई बच्चा ग़ैर-हाजिऱ होता है तो पहले से चली आ रही परम्परा के अनुसार सूखा राशन बच्चों के घर तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे आंगनवाड़ी केंद्र 8 दिसंबर से खोले गए हैं, आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों द्वारा पहले ही मार्च 2020 से सभी लाभार्थियों को घर-घर सूखा राशन पहुँचाया जा रहा था। कैबिनेट मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्वास्थ्य प्रोटोकोलों और तय सुरक्षा मापदण्डों (एस.ओ.पी.) को सही अर्थों में सख़्ती से पालना करने की हिदायत की। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्री-प्राईमरी स्कूलों के लिए एस.ओ.पी. तैयार किया गया है, जिसकी आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी पालना की जाएगी।उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में जि़ला प्रशासनों, जि़ला प्रोग्राम अफसरों (डी.पी.ओज़) और बाल विकास एवं सुरक्षा अधिकारियों (सी.डी.पी.ओज़) को वर्करों और हैल्परों को जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई मसला सामने आता है तो सम्बन्धित अधिकारी को मामला डिप्टी कमिश्नर के ध्यान में लाने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कंटेनमैंट ज़ोनों के बाहर स्थित केन्द्रों को फिर खोलने सम्बन्धी 31 जनवरी या इससे पहले फ़ैसला लेने के लिए कहा गया है


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 31 जनवरी से जालंधर में तीन दिवसीय पल्स पोलियो मुहिम हो रही शुरू


(विशाल भगत की  रिपोर्ट )


जालंधर,(विशाल)-स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार से तीन दिवसीय पल्स पोलियो मुहिम चलाई जाएगी। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने दी।सिविल सर्जन ने कहा कि पोलियो वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रिक्शा रैली शुरू की गई है। रिक्शा आडियो संदेश के माध्यम से वार्ड स्तर पर लोगों को पल्स पोलियो मुहिम के बारे में सूचना देगा। उन्होंने बताया कि 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूंदें पिलाने के लिए विभाग 2200 टीमें तैनात करेगा।स्वास्थ्य विभाग ने जालंधर जिले में 2,45,672 बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाने का लक्ष्य रखा है। इसमें 1,07,765 शहरी तथा 138107 देहात इलाके के बच्चे शामिल हैं। सेहत विभाग ने इससे जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सेंटरों में पोलियो वैक्सीन पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिले में मुहिम के पहले दिन 1076 बूथ बनाए जाएंगे। जहां 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाई जाएगी।इसके अलावा सोमवार तथा मंगलवार को विभाग की टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाएंगी। विभाग की टीमों का 543788 घरों तक जाने का लक्ष्य है। जिले में 81 मोबाइल टीमें तैनात की है जो जिले के विभिन्न इलाकों का दौरे कर बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाएंगी। इसके अलावा 209 ट्रांजिट टीमें भी तैनात की जाएंगी। जिले में 791 हाई रिस्क इलाके है, जिनमें 589 शहरी तथा 202 देहात इलाके शामिल है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में और व्यवसायी सूरज कुमार द्वारा आयोजित विश्वंभर चौधरी मेमोरियल अन्तरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच आज स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर जमुई जिला क्रिकेट टीम और खगड़िया जिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया जिसमें जमुई जिला टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 94 रन ही बना सकी। जमुई टीम की ओर से संदीप ने सबसे अधिक 30 रन बनाया और विशाल ने 19 रन का योगदान दिया। वहीं खगड़िया टीम की ओर से साजन ने 4ओवर में 15 रन खर्च कर 2 विकेट झटक लिया। 

           वहीं छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगड़िया की टीम ने 13 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। खगड़िया टीम की ओर से सर्वप्रिय ने नावाद 27 रन और  साजन ने नावाद 10 रन का योगदान दिया। जमुई टीम की ओर से धनंजय ने 2 विकेट झटका। 

           खगड़िया टीम की ओर से गेंदबाज साजन के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बाँका जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह के द्वारा मेन ऑफ दि मैच स्वरुप कप प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शिव नारायण झा, सूरज कुमार, विमल राय, सोनू कुमार सिंह, लाल मणि मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रंजीत राय और सरफराज ने अच्छी अंपायरिंग की और स्कोरर के रूप में मदन कुमार ने सराहनीय योगदान दिया।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका के वरिष्ठ एवं जुझारू नेता बाँकेबिहारी को बाँका के लोकप्रिय सांसद गिरधारी यादव ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर बाँका के जद यू कार्यकर्ताओं को एक सुनहरा तोहफा दिया है। इससे जद यू पार्टी में नया जोश, नई उमंग,नई उम्मीदों के गुब्बारे फूटने लगे हैं। 

               बाँकेबिहारी के सांसद प्रतिनिधि बनने पर जद यू के कार्यकारी अध्यक्ष रितेश चौधरी, जद यू के वरिष्ठ नेता जगदीश यादव, सेख इकराम, पंकज यादव, पुनेश्वर मंडल, अनिल चौधरी, कौशल कुमार सिंह सहित दर्जनों नेताओं खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बाँकेबिहारी जी के सांसद प्रतिनिधि बनने पर सरकार  द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं और पार्टी संगठन में तो मजबूती आएगी ही, कार्यकर्ताओं और सांसद के बीच ये सेतु का का काम करेंगे। * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail

Mumbai Local Train: एक फरवरी से Local में आम लोग कर सकेंगे सफर, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दी इजाजत...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आखिरकार 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद मुंबईवासियों के लिए लोकल ट्रेन की सेवा शुरू की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार के निवेदन स्वीकार करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आम जनता को निर्धारित समय के दौरान लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति दे दी है। सरकार ने अपने इस पत्र में लिखा था कि लोकल ट्रेन में आम आदमी को ऐसे समय में सफर करने की इजाजत दी जाए, जिससे लोकल में ज्यादा भीड़ भाड़ ना होने पाए। इस वजह से अब सुबह पहली लोकल शुरू होने से लेकर सुबह 7 बजे तक, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक और रात 9 बजे से लेकर आखिरी लोकल सेवा चलने तक लोगों को यात्रा करने की अनुमति दी गई है।


रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेन में भीड़ भाड़ ना हो। इसलिए सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे दोपहर तक और शाम को 4 बजे से लेकर 9 बजे तक के बीच लोकल ट्रेन में आम आदमी को सफर करने की इजाजत नहीं होगी।


नौ महीने से बंद थी लोकल सेवा

कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से तकरीबन 9 महीनों से आम आदमी को यात्रा करने की अनुमति नहीं थी। हालांकि तमाम राजनीतिक पार्टियों और नागरिक संगठन इस बात की मांग समय-समय पर सरकार से करते रहे थे। लेकिन कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए सरकार वेट एंड वॉच की मुद्रा में थी। हालांकि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बात के संकेत दिए थे कि आम आदमियों के लिए भी लोकल ट्रेन को जल्द ही शुरू किया जाएगा। जिसके तहत कुछ दिनों पहले पश्चिम रेलवे ने अपनी सभी लोकल सेवाओं को पूर्ण रूप से चलाना शुरू किया था। जिसके कुछ दिन बाद ही महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला आम जनता के हित में लिया है।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 स्वराँजली संस्था के संयोजक अनिल रश्मि की नई पहल। 


-


पटना सिटी:अभी अभी भगत सिंह चौक पर 

राजा पुट्टु की नज़र ठंड से असीम 

काँपते हुए एक ग़रीब व्यक्ति पर 

नज़र पड़ी । राजा पूट्टू ने  संज्ञान में लेते हुए अनिल रश्मि  जी को फो़न किया ,

तुरंत इस बात पर संज्ञान लेते हुए 

संस्था के संयोजक अनिल रश्मि 

नें खादीयुक्त   दो   कंबल ठंड से 

पीड़ित राम जी यादव को दिया .

उसके पैर भी दो दिन पहले टूट गए 

हैं। स्थानीय गणेश प्रसाद यादव व 

अन्य नें मिलकर पैर का प्लास्टर 

कराया है। पीड़ित व्यक्ति नें ढ़ेर सारा आशीर्वाद दिया । वो खुले आसमान 

के नीचे रहने को विवश ।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *फिरोजाबाद न्यूज़*


*जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुद्रण करने के उद्देश्य से पालीवाल हॉल में आयोजित हुई कार्यशाला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन शिक्षण संवाद का आयोजन हुआ सम्पन्न पालीवाल हॉल में आयोजित हुआ मिशन शिक्षण संवाद कार्यशाला का आयोजन 

डायट प्राचार्य ओर बीएसए ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का किया शुभारम्भ कार्यशाला में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शिक्षको के कार्यो को दर्शाया गया*


 रिपोर्टर दर्शन शर्मा फिरोजाबाद


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *उत्कृष्ट कार्य करने वाले, समाजसेवियों को सहयोग कल्याण समिति ने किया सम्मानित*

फिरोजाबाद। मंगलवार को 72 वें गणतंत्र दिवस पर समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

भारतीय सहयोग कल्याण समिति उत्तर प्रदेश द्वारा समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और जरूरतमंद लोगों की मददगार बनने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष मूवी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें डॉ शिखा जैन डॉक्टर पूनम अग्रवाल डॉ गौरव अग्रवाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमित गुप्ता को कोरोना योद्धा एवं आदर्श नागरिक सम्मान से विभूषित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मूवी शर्मा ने कहा कि जो लोग स्वयं को छोड़कर समाज हित में कार्य करते हैं और जरूरतमंदों की मदद करते हैं ऐसे लोगों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया है साथ ही हर सामाजिक संस्था को ऐसे लोगों को सम्मानित करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव दर्शन शर्मा उप सचिव सौरभ शर्मा जितेंद्र शर्मा संगठन मंत्री ताजवार फातिमा दीपिका सैनी राखी प्रियंका जयकुमार आदि शामिल रहे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। लोकतंत्र की असली शक्ति आपका मत है, इसलिए इसके प्रति जागरूक बनें और अपने मत का सही उपयोग करें। उपरोक्त बातें एम यू सी सी  के निदेशक राजीक राज ने आज  ' राष्ट्रीय मतदाता दिवस ' पर अपने संवोधन में कहा। 

           आज एम यू सी सी  के प्रांगण में ' राष्ट्रीय मतदाता दिवस ' समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक राजीक राज ने किया। इस मौके पर समाजसेवी संतोष कुमार, उपेन्द्र सिंह, प्रीतम कुमार सिंह सहित दर्जनों छात्र- छात्राएँ उपस्थित थे। 

       इन सभी ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदाताओं को अपने आप को, अपने मत के शक्ति को पहचाना होगा, तब ही हम अपने मत का सही उपयोग कर पाएँगे। इन सभी ने कहा कि समय आने पर अपने मत का सही उपयोग सही उम्मीदवारों के पक्ष में करें, किसी के बहकावे नहीं आएँ । * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *फ़िरोज़ाबाद ब्रेकिंग*


*जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की छवि धूमिल करने में लगे हुए कोटला रोड चौकी इंचार्ज*


*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कड़ी मेहनत से अवैध गांजा और अवैध शराब पर शक्ति लगी हुई है*


*फ़िरोज़ाबाद में गणतंत्र दिवस के दिन भी बिचती रही है शराब*


*थाना उत्तर के चौकी इंचार्ज कोटला रोड का इस ओर नहीं रहता कोई भी ध्यान*


*ठेके के बराबर में बनी टाट की दुकान में से बिक रही है खुलेआम शराब*


*जबकि थोड़ी ही दूरी पर स्थापित है कोटला रोड पुलिस चौकी* 


*थाना कोतवाली उत्तर के  कोटला रोड के बम्बा चौराहे का मामला*



*जितेंद्र शर्मा (रिपोर्टर)

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर चलने की परंपरा ही भारतवर्ष को विश्व की सर्वश्रेष्ठ गणतंत्र बनाती है - राजा चौधरी


सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना


पटना:इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी के आह्वान पर देश के करीब 500 विभिन्न स्थानों पर स्थानीय सबसे बुजुर्ग और महिला से झंडोतोलन करवाया गया। हर साल यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। चौधरी ने 2018 में देश के लोगों से यह अपील किया था कि अपने निवास स्थान के नजदीक चौराहे या सार्वजनिक स्थान पर स्थानीय सबसे बुजुर्ग महिला और पुरूष से झंडोत्तोलन करवाएं, चाहे वह किसी भी धर्म और जाति के हों साथ ही अमीर हों या गरीब क्योंकि ये अंतिम पीढ़ी है जो गुलामी का समय देख चुकी है। इस तरह हम उनके साथ साथ सभी बुजुर्गों, जाति, धर्म सबका सम्मान भी कर सकते हैं और उनसे उस समय की विभीषिका जान कर तथा आज की स्वतंत्रता का तुलना कर सही आकलन भी कर सकते हैं। इस कार्य से गणतंत्र एवं स्वतंत्रता दोनों शब्द की सही परिभाषा भी परिलक्षित होगी। सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर चलने की परंपरा ही भारतवर्ष को विश्व का सर्वश्रेष्ठ गणतंत्र बनाती है।

चौधरी ने अपने निवास स्थान, पटना साहिब जदयू कार्यालय में झंडोत्तोलन करने के बाद अपने निवास स्थान के समीप नागा बाबा के मंदिर के चौराहे पर स्थानीय 92 वर्षीय बुजुर्ग पुरूष बसंत लाल यादव और 98 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुमित्रा रजक से लगातार तीसरे साल झंडोत्तोलन करवाया। चौधरी ने आशा व्यक्त की है कि एक दिन सम्पूर्ण देश में यह परंपरा लागू होगी और यह कार्य गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के शब्दों को परिलक्षित करते हुए उसकी सच्ची पहचान बनेगी।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर  बाँका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में प्रायोजक सूरज कुमार द्वारा आयोजित विश्वंभर चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य उदघाटन बाँका नगर परिषद के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विष्णु कुमार चक्रवर्ती, बाँका नगर परिषद की उपाध्यक्ष डा.विनीता प्रसाद एवं सूरज कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

               आज का उद्घाटन मैच मुजफ्फरपुर वनाम लखीसराय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। 20- 20 ओवरों के इस मैच में टाॅस मुजफ्फरपुर की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 180 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें आदित्य ने सबसे अधिक 47रन और कुनाल ने 31 रन का योगदान दिया जबकि लखीसराय की ओर से ॠतिक ने 3 विकेट और उज्जवल ने 2 विकेट झटका। 

         लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीसराय की टीम 9 विकेट खोकर मात्र 114 रन ही बना सकी।लखीसराय टीम की ओर से निवास ने 43 और गुलरेज ने 18 रनों का योगदान दिया। बाबजूद लखीसराय की टीम यह मैच 66 रनों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मुजफ्फरपुर जिला की ओर से मोहित, राहुल, नमन और सरफराज ने 2- 2विकेट हाशिल किया। 

         रंजीत राय और सरफराज ने अच्छी अंपायरिंग की जबकि स्कोरिंग मदन कुमार ने किया। मंच पर सुवोद कुमार झा, शिव नारायण झा, चंदन चौधरी, प्रदीप कुमार भगत, अनिमेष कुमार, लाल मणि मिश्रा, सुमन शेखर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

        इसी मैदान पर कल 28 जनवरी को दो मैच बाँका बनाम जमुई और दुसरा मैच भागलपुर बनाम मुंगेर के बीच खेला जाएगा।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 2021: मुंबई लोकल ट्रेन की सेवा कब शुरू होगी? ये सवाल काफी समय से पूछा जा रहा है. मुंबई के तमाम लोग लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं. पैसेंजर्स एसोसिएशन ने भी जल्द से जल्द सभी के लिए मुंबई लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग की है. इस बीच सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि उसे अभी तक सेवा शुरू करने के लिए राज्य सरकार से कोई अनुरोध नहीं मिला है. 


सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर संजीव मित्तल ने कहा है कि वह राज्य सरकार की ओर से मुंबई लोकल खोलने का अनुरोध मिलने के बाद ही इस बारे में कोई फैसला करेंगे.


मित्तल ने यह बात पुणे सेक्शन पर कोल्हापुर-सतारा पर निरीक्षण कार्य के दौरान कही. 


मित्तल ने कहा कि अगर आम लोगों को मुंबई लोकल में सफर की इजाजत देनी है तो इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजना होगा. इसके बाद सेंट्रल रेलवे प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भेजेगा. रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद ही सभी के लिए मुंबई लोकल की सेवा शुरू की जाएगी.


पिछले सप्ताह कल्याण-कसारा रेलवे पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मांग की थी कि कम के कम छात्रों को मुंबई लोकल की सवारी करने की अनुमति देनी चाहिए.


मौजूदा समय में केवल चुनिंदा मुसाफिरों को मुंबई लोकल में सफर की अनुमति दी गई है. फिलहाल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग और महिलाएं ट्रेन में सफर कर सकती हैं.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विकास मित्र द्वारा महादलित टोला में  72 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। 

सनोवर खान /राजा कुमार पूट्टू की रिपोर्ट 



पटना :  बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत  विकास मित्रों द्वारा पटना नगर निगम के  विभिन्न वार्ड महादलित टोलों में  72 वा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडोतोलन किया गया। यह झंडोत्तोलन बिहार सरकार के निर्देश पर विकास मित्र के देख रेख में सभी महादलित टोलों में प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को झंडोत्तोलन किया जाता है। पटना नगर निगम पाटलिपुत्र अंचल  वार्ड  01 से सुधीर कुमार ,वार्ड  20 से महेंद्र कुमार रजक ,वार्ड 27 से रंजन कुमार ,वार्ड नो0 22,25,26 से रितिका राज पटना नगर निगम नूतन राजधानी अंचल प्रखण्ड +अनुमंडल -पटना सदर  से वार्ड नंबर 03 से संगीता कुमारी ,वार्ड नंबर 09,12,13,23 से पूर्णिमा कुमारी, वार्ड नो0 11 से नीतू कुमारी ,वार्ड नो0 15 से रिंकी कुमारी, वार्ड नो0 18 से रूपेश चौधरी, अजीमाबाद अंचल से वार्ड नो0 60 से राजू दास पटना सिटी अंचल से  किरण कुमारी कंकड़बाग अंचल से वार्ड नो0 38  से मुन्नी देवी,प्रेम पति देवी, बांकीपुर अंचल से रंजीत कुमार,पूजा कुमारी,रेणु कुमारी आदि अंचल विकास मित्रों ने 72 वा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडा तोलन किया। 

झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दिया। इस मौके पर बच्चों,महिलाएं एबं महादलित के वृद्ध व्यक्ति ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत कंकड़बाग अंचल पटना नगर निगम एवं कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिना अनुमति चलाए जा रहे हैं हस्तशिल्प बाजार। 


सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट के साथ राजा कुमार पूट्टू की रिपोर्ट। 



पटना:पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत कंकड़बाग अंचल पटना नगर निगम एवं कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिना अनुमति चलाए जा रहे हैं हस्तशिल्प बाजार। 

 कंकड़बाग स्थित मलाई पकड़ी  में बिना अनुमति चलाये जा रहे  हस्तशिल्प बाजार में  उड़ाए जा रहे हैं कोराना एवं सोशल  डिस्टेंशन  की धज्जियां हस्तशिल्प बाजार में लगे  दुकान के दुकानदार बिना मास्क ,बिना  सैनिटाइजर  के चला रहे हैं बड़े आराम से दुकान। आला अधिकारी के द्वारा ना कोई बोलने  ना कोई टोकने वाला पत्रकार के द्वारा पूछे जाने पर हस्तशिल्प बाजार के संचालक द्वारा दिया जाता है सत्ताधारी विधायक जी धमकी।  पटना सदर अनुमंडल,कंकड़बाग अंचल पटना नगर निगम ,कंकड़बाग थाना एवं कंकड़बाग विद्युत कार्यालय चलाए जा रहे हैं स्थानीय विधायक के इशारे पर सूत्रों के अनुसार स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा उठाते हैं सत्ता पक्ष होने का फायदा। 


 स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा द्वारा उड़ाए जा रहे हैं कानून की धज्जियां श्री सिन्हा को  नियम कानून से कोई मतलब नही क्यों कि बिहार से लेकर केंद्र तक  विधायक अरुण कुमार सिन्हा का  सरकार।  सबसे बड़ी बात यह है कि इन दिनों लगातार आग लगने की खबर फाइल रही  है।  लेकिन बिना अनुमति के चलाए जा रहे हैं हस्तशिल्प बाजार में फायर का भी अनुमति नहीं लिया गया है। हस्तशिल्प बाजार में हस्त के द्वारा बनाया गया कपड़ा  सर्दी का कपड़ा  एवं कामगारों के दुकान लगाए गए हैं  अगर इस स्थिति में  आग लग जाए  तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में एम यू सी सी के प्रांगण में आज महान क्रांतिकारी नेता और आजाद हिन्द फौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस की ' 125 वीं ' जयंती ' राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम आगत अतिथियों ने सुभाष चन्द्र बोस के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया,तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह यादव ने किया, जबकि मंच संचालन एम यू सी सी के निदेशक राजीक राज ने किया। 

         अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री यादव ने कहा कि नेता जी एक प्रखर वक्ता वक्ता तो थे ही ,वे अदम्य साहसी भी थे। 

        एम यू सी सी के निदेशक राजीक राज ने कहा कि श्री बोस का कहना था कि ' तुम हमें खून दो,हम  तुम्हें आजादी देंगे '।उनमें सांगठनिक क्षमता कुट-कुट कर भरा था। उनके नेतृत्व क्षमता के कारण ही उनके विरोधी चाहे देशी हो या विदेशी, उनसे डरते थे। 

         श्री सहगल, श्री संतोष आदि ने भी नेता जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। 

         कार्यक्रम को सफल बनाने में अली, श्वेतनिशा, रौशन झा, शरिया हाशिम, प्रीतम कुमार, प्रशांत कुमार, आयुष,विशाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। जिला के बौंसी थानान्तरगत सुखनियाँ  पुल के पास पूर्व से घात लगाए आवकारी अधिकारी ने एक पिकअप भान पर पुआल के निचे छुपाकर ले जा रहे विदेशी शराब के बड़े खेप को  बरामद कर दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 

          आवकारी टीम का नेतृत्व कर रहे एस आई प्रभात कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हम लोगों ने जाल बिछाया था और आज लगभग 9 बजे दुमका (झारखंड) की ओर से आ रही यह पिकअप भान हम लोगों को देखते ही भागने की कोशिश की लेकिन मुस्तैद पुलिस बल ने इन्हें दबोच लिया।गाड़ी की तलाशी लेने पर पुआल के निचे 41 कार्टून विदेशी शराब मिला, इसमें से 20 कार्टून राॅयल स्टेग और 21 कार्टून इम्पीरियल ब्लू ब्रांड का था। कुल 365 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। 

        एस आई श्री झा ने बताया कि पिक अप भान के चालक ब्रजेश कुमार और तस्कर राजेश  कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों भागलपुर जिलान्तग॔त मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गाँव का रहने वाला है। कड़ी पुछताछ में वह बताया कि शराब का यह बड़ा खेप नौगछिया जा रहा था। एहतियातन पुलिस की पुछताछ जारी है। फिर उसे न्यायिक हिरासत में उसे बाँका जेल भेज दिया जाएगा। * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर के सोनारी स्थित कागलनगर पेट्रोल पंप में काम करने वाली महिला छाया सेन के साथ पंप के मालिक कन्हैया पासवान ने बदतमिजी और मारपीट की. इधर घटना के बाद छाया सेन भाजपा नेताओं के साथ सोनारी थाना पहुंची जहां उसने पंप के मालिक कन्हैया पासवान के खिलाफ लिखित शिकायत की है. छाया सेन ने बताया कि वह मानगो डिमना बस्ती में रहती है और सोनारी के कागलनगर स्थित पेट्रोल पंप में काम करती है. पंप के मालिक द्वारा दिसंबर माह का वेतन नहीं दिया गया है जिस कारण वह घर नहीं चला पा रही है. शनिवार को वह कन्हैया पासवान के पास गई और वेतन के बारे में बातचित करने लगी. इसी बीच कन्हैया ने उसकी साथ गाली-गलौज किया और धक्के मारकर अपने केबिन से बाहर निकाल दिया. इससे उसकी प्राण प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.


राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा कटेली मोड़ के समीप ओढ़णी डेम पर दिवाल लेखन,निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पतंग प्रतियोगिता,स्वच्छता कार्यक्रम का कल 24 जनवरी को आयोजन किया जा रहा है। जिसका थीम क्रमशः इस प्रकार है- स्वच्छता को बनाएं जीवन शैली- गाँव में आएगी खुशहाली, शौचालय का नियमित उपयोग- खुशहाल गाँव सभी निरोग,स्वच्छ गाँव-हमारा गौरव। 

        नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला वन पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *गणतंत्र दिवस समारोह 2021  के सफल एवं सुचारू आयोजन हेत प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम, एसपी, डीडीसी सहित उच्चाधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर कार्य की प्रगति का  लिया जायजा तथा अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश।*


*मुख्य  राजकीय समारोह का आयोजन ऐतिहासिक गांधी मैदान में।*


*कोविड प्रोटोकॉल एवं राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप होगा समारोह का आयोजन।*


*10 झांकियों की होगी प्रस्तुति।* 


*समारोह में शिरकत करेंगे कोरोना योद्धा , ससम्मान बैठाने की होगी अलग  दीर्घा।*


 *समारोह के शांतिपूर्ण आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का दिया निर्देश।* 


 *यातायात प्रबंधन , वाहनों की पार्किंग, बैरिकेडिंग ,अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, साफ -सफाई, प्राथमिक चिकित्सा सहित कई बिंदुओं की तैयारी करने का संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश।* 



 *प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग टीम का गठन कर जवाबदेही तय करने का दिया निर्देश।* 


----------------------------------------

26 जनवरी को  ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का सफल एवं सुचारू आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने डीएम, एसपी ,डीडीसी सहित उच्चाधिकारियों की  टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारी का निरीक्षण किया । उन्होंने प्रत्येक कार्य के सुव्यवस्थित संपादन हेतु अलग- अलग टीम गठित करने तथा दायित्व का निर्धारण कर प्रतिदिन फॉलोअप करने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया।


 *10  झांकियों की होगी गांधी मैदान में प्रस्तुति* 


गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गांधी मैदान में 10  झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी।  विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झांकी एवं उसका विषय-वस्तु निम्नवत है -

1/ कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप।

 2/पर्यटन निदेशालय द्वारा वैशाली कोल्हुआ से जुड़े मुख्य पर्यटक स्थल।

3/भवन निर्माण विभाग द्वारा बापू टावर बिहार।

4/  कृषि विभाग द्वारा बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति 2020  

5/शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन शिक्षा -वक्त की जरूरत 

6/स्वास्थ्य विभाग द्वारा जब तक दवाई नहीं तब तक ढीलाई नहीं।7/महिला विकास निगम एवं जीविकाद्वारा सशक्त महिला।   8/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं वन विभाग द्वारा इको टूरिज्म।

9/ जल संसाधन विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा हर खेत को पानी ।

10/उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना एवं उद्योग विभाग द्वारा आत्म निर्भर बिहार।

   इन झांकियों को बेहतर रूप में ससमय तैयार करने तथा विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु उप विकास आयुक्त पटना श्री रिची पांडे को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्माणाधीन झांकी की तैयारी का निरीक्षण करने तथा विभागों के साथ बैठक कर झांकी की शत प्रतिशत एवं गुणवत्ता पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने गांधी मैदान में झांकी  की सफल प्रस्तुति कराने हेतु तीन टीमों का गठन करने का निर्देश दिया।



 *24 जनवरी को होगा  पूर्वाभ्यास  एवं  अधिकारियों की ब्रीफिंग।,* 


गणतंत्र दिवस समारोह के संपूर्ण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पर होगा। इस अवसर पर परेड में शामिल होनेवाली टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास 11 जनवरी से गांधी मैदान में शुरू है । 24 जनवरी को गांधी मैदान में फुल ड्रेस कोड रिहर्सल होगा।परेड में शामिल होने वाली दुकड़िया निम्नवत हैं-

सीआरपीएफ/ एसएसबी /आइटीबीपी/ सीआईएसफ/ जिला सशस्त्र बल/ बीएमपी/ होमगार्ड/ एनसीसी/ आर्मी/ स्काउट / फायर ब्रिगेड आदि। इसके नोडल पदाधिकारी के रूप में सार्जेंट मेजर हैं।



 *समारोह के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की होगी प्रतिनियुक्ति* 


प्रमंडलीय आयुक्त ने गांधी मैदान के भीतर एवं बाहर विधि व्यवस्था संधारित रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है। इसके लिए गांधी मैदान के परिसर में तथा प्रवेश एवं निकासी द्वार पर भी पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट , पुलिस पदाधिकारी  एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया । प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग 24 जनवरी को गांधी मैदान में की जाएगी।



*कोरोना योद्धाओं के ससम्मान बैठाने की होगी अलग दीर्घा* 


कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव में कोरोना योद्धाओं के अमूल्य योगदान को देखते हुए समारोह में ससम्मान बैठने हेतु उनके लिए अलग दीर्घा का निर्माण करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए 75 कोरोना योद्धाओं की सूची तैयार की गई है।साथ ही समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों के बैठने  की  समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने को कहा गया है। 



 *कोविड मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश।* 


समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए एहतियाती एवं सुरक्षात्मक उपाय के तहत थर्मल स्कैनिंग, मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन आदि का ध्यान रखा जाएगा। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।



 *ट्रैफिक एवं पार्किंग की सुचारू व्यवस्था करने का दिया निर्देश* 


गणतंत्र दिवस के अवसर पर सड़क पर वाहनों के आवागमन संबंधी एहतियाती उपाय करने तथा कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक को ट्रैफिक प्लान बनाने तथा सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है।



उन्होंने गांधी मैदान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में साफ सफाई , बैरिकेडिंग , शौचालय,पेयजल ,विद्युत आपूर्ति, पी ए सिस्टम आदि की सुचारु व्यवस्था करने एवं परिसर में अतिथियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।



प्रमंडलीय आयुक्त के साथ जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसपी ट्रैफिक श्री डी अमरकेश, उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे, ट्रेफिक एसपी  , अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री के के सिंह, अपर समाहर्ता सामान्य श्री विनायक मिश्रा, अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव ,अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्री नितिन कुमार सिंह सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर///






   *दिनांक 19-01-2021 को थानाक्षेत्र इटवा अन्तर्गत नवनिर्माणाधीन, आई0टी0आई0 कालेज में एक अज्ञात शव जिसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया गया था । उक्त सूचना पर श्री रामअभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उक्त घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस की 04 टीमों को लगाया गया । थाना इटवा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया एवं थाना स्थानीय पर वादिनी श्रीमती सोनमती पत्नी अयोध्या प्रसाद गुप्त द्वारा लिखित सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 16/2021 धारा 302 भादवि0 का अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई ।*

  आज दिनांक 22.01.021को प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव, थाना इटवा, प्रभारी निरीक्षक श्री तहसीलदार सिंह, थाना ढेबरूआ व उ0नि0 श्री पंकज कुमार पाण्डेय, प्रभारी एस0ओ0जी0 व सर्विलांस सेल  मय टीम उक्त मुकदमें में अज्ञात अभियुक्तगण की तलाश पतारसी सुरागरसी हेतु क्षेत्र में मामूर थे और अल्फारूख इण्टर कालेज अमौना इटवा के गेट के सामने पहुँचे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 16/021 धारा 302 भा.द.वि से सम्बधित अभियुक्तगण सेमरी चौराहा पर स्थित पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के सामने खड़े होकर नेपाल भागने फिराक में है और वाहन का इंतजार कर रहे है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है । इस सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस वाले संयुक्त पुलिस टीम के साथ मय मुखबीर खास के सेमरी के तरफ आया, सेमरी स्थित पूर्वांचल ग्रामीण बैंक से थोड़ी दूर पहले ही मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि साहब वे जो तीनो लड़के पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के सामने खड़े है वही लोग है मुखबिर इशारा करके हट बढ़ गया हम पुलिस वाले ज्योंहि मुखबिर द्वारा बताये गये तीनो लड़को के पास पहुँचे तो हम पुलिस वालों को देखकर तीनों लड़के सकपका गये तथा पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये कि पुलिस बल अधिक होने के कारण उक्त तीनों लड़को को घेरघार कर पुर्वांचल ग्रामीण बैंक के सामने ही समय करीब 05:15 बजे पकड़ लिया गया । भागने का कारण पूछा गया तो तीनो लड़को ने बताया कि साहब हम लोगो से बहुत बड़ी गलती हो गई है अभी 2-3 दिने पहले निर्माणाधीन ITI कालेज इटवा में विकास गुप्ता की हत्या हुई थी, वह हम ही लोगों द्वारा नासमझी में किया गया था । हम लोग काफी सहमे हुए है इसलिए पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे तथा अपनी गलती की तीनों बार – बार माफी माँगने लगे तथा कहने लगे कि हम लोगों से बहुत बडी गलती हो गई है । मुकदमा उपरोक्त से सम्बधित होने के कारण नाम पता-पूछा गया तो एक ने अपना नाम पिन्टू पाल पुत्र राम हरख साकिन पंचमोहनी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर, दूसरे ने पंकज गौतम पुत्र बलिराम साकिन पंचमोहनी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर तथा तीसरे ने अपना नाम अतुल दुबे उर्फ विपिन दुबे पुत्र अजय कुमार दुबे साकिन गनवरिया पूरब थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर बताया । अभियुक्तगण की नियमानुसार  जामा तलाशी ली गई तो अभियुक्त पिन्टू पाल उपरोक्त के पहने हुए जींस के पैन्ट के दाहिने जेब से कुल 150 रूपया बरामद हुआ, अभियुक्त पंकज गौतम उपरोक्त के पहने हुए लोवर के बायें जेब से कुल 80 रूपया तथा अभियुक्त अतुल दुबे उर्फ विपिन दुबे के पहने हुए जींस के पेन्ट के पीछे जेब से कुल 120 रूपया बरामद हुआ । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त होने के कारण, कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया ।  

 *हत्या का कारण* – पुलिस टीम द्वारा हत्या करने का कारण पूछने पर ज्ञात हुआ कि हत्या प्रेम-प्रसंग की बात को लेकर तथा ब्लैकमेल करने के सम्बन्ध में घटना कारित की गई ।  

अपराध करने का तरीका – अभियुक्तगण से हत्या के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि पिन्टू पाल द्वारा मृतक को शराब पीने की बात को लेकर घर से बहला-फुसला कर शारदा बुक डिपो इटवा पर भेजा गया जहां पर पहले से ही  अतुल दुबे प्रतीक्षा कर रहा था बाद में  पंकज गौतम व पिन्टू पाल मोटरसाइकिल से आए, चारों एक साथ एक ही बाइक पर बैठकर गए बीच में इनके द्वारा अंग्रेजी शराब व बीयर लिया गया पुनः आई0टी0आई0 कालेज के छत पर चले गए । सभी लोग एक साथ शराब पीए बाद में अतुल दुबे व पंकज गौतम द्वारा द्वारा मृतक का हाथ-पैर दबा दिया गया तथा पिन्टू पाल द्वारा ब्लेड से गर्दन को काट दिया गया ।

*नाम पता अभियुक्तगण*

1- पिन्टू पाल पुत्र राम हरख साकिन पंचमोहनी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।

2- अतुल दुबे उर्फ विपिन दुबे पुत्र अजय कुमार दुबे साकिन गनवरिया पूरब थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।

3- पंकज गौतम पुत्र बलिराम साकिन पंचमोहनी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।

*विवरण बरामदगी*

 

1- नकद रु0 350/-

2- मोबाइल एक अदद MI (मृतक का )

3- घटना में प्रयुक्त ग्लब्स रक्तरंजित ।

4- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एक अदद ।

5- अभियुक्त का रक्तरंजित पैन्ट-शर्ट व जैकेट ।

6- घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित ब्लेड एक अदद । 

7- मोबाइल 03 अदद भिन्न-भिन्न कम्पनी ।

*गिरफ्तार करने  पुलिस टीम का विवरणः-*

1- प्रभारी निरीक्षक श्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।

2- प्रभारी निरीक्षक श्री तहसीलदार सिंह थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।

3- उ0नि0 श्री पंकज कुमार पाण्डेय प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।

4- वरि0 उ0नि0 रामेश्वर यादव थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।

5- मु0आ0 आनन्द प्रकाश यादव एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।

6- मु0आ0 राजीव शुक्ला एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।

7- आ0 दिलीप कुमार द्विवेदी, आ0 विवेक मिश्रा सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।

8- आ0 वीरेन्द्र त्रिपाठी, आ0 अखिलेश यादव, आ0 अवनीश सिंह, आ0 मृत्युजय कुशवाहा, आ0 पवन तिवारी एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।

*सहयोगी टीम* 

प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर,मिश्रौलिया व गोल्हौरा मय टीम ।


*उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को रु0 नकद 20,000/-  पुरस्कार दिया गया ।*



रिपोर्ट 

सुमित शर्मा

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला सिरमौर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 की पहली बैठक जिला उपायुक्तकार्यालय के मीटिंग हाल में उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर.के.परूथी की अध्यक्षता में संपन्नहुई। इस बैठक में विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों एवं नामांकितसदस्यों ने भाग लिया। इस प्रथम बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना3.0 का सही कार्य कार्येवन्य/संचालन किया जा सके एवं उपायुक्त महोदय द्वारा विभिन्न विभाग के अधिकारियों को सदस्य के रूप में भी नामित किया गया। उपायुक्त  ने बताया कि इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 का जिला सिरमौर में सुचारु रूप से कार्य करने की योजना को लागू किया जा सके एवं आने वाली समस्याओं का समाधान करना व जिला स्किल केंद्रों को सहयोग प्रदान करना है उपायुक्त महोदय ने कमेटी की अध्यक्षता में जिला सिरमौर में तीनजॉब रोल का चयन किया जिसमें 1. फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव 2. रिटेल सेल्स एसोसिएट 3काउंटर सेल्स एग्जीक्यूटिव।हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला संयोजक श्री कंवर पाल सिंह, श्री कुमार गौरव जिला ट्रेनिंग संयोजक जितेंद्र शर्मा स्टेट इंगेजमेंट ने   बताया कि इस जिला स्तरीय कमेटी का उद्देश्य बेरोज़गारी युवकों को रोज़गार के साथ जोड़ना है। सिरमौर जिला औद्योगिकजिला होने के कारण इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है जिला उपायुक्त ने स्किलगैप सर्वे के लिए कमेटी को एनएसडीएस करने के लिए कहा


Read More»

0 comments:

thumbnail

गुंजन सिंह के नये गाने का ऑडियो रिलीज के साथ हुआ वायरल...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


लोकप्रिय सिंगर गुंजन सिंह का एक और गाना ‘बबुआन इधर है’ रिलीज के साथ वायरल हो रहा है। वैसे तो यह गाने का ऑडियो है, जो वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी से रिलीज हुआ है। इस गाने को महज कुछ ही घंटों में 116,620 व्‍यूज मिल चुके हैं और यह गाना तेजी से श्रोताओं के बीच पहुंच रहा है। हर मिनट इस गाने के व्‍यूज छलांग लगा रहा है।  


लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=V6QCUgAy618&feature=youtu.be  


गाना ‘बबुआन इधर है’ को मिल रहे रिस्‍पांस से गुंजन सिंह बेहद खुश हैं। उन्‍होंने अपने श्रोताओं को इसके लिए धन्‍यवाद दिया और कहा कि ऑडियंस का प्‍यार और आशीर्वाद यूं ही मिलता रहे, तो आगे भी उनके मनोरंजन में एक से एक गाने लेकर आता रहूंगा। आपको बता दें कि गुंजन सिंह के इस गाने का लिरिक्‍स अजय विश्‍वकर्मा ने तैयार किया है। म्‍यूजिक आर्या शर्मा का है। रिकॉडिस्‍ट जीतू शर्मा में हैं। परिकल्‍पना राकेश सिंह मरू का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।


गौरतलब है कि गुंजन सिंह एक के बाद एक हिट गाने दे रहे हैं, जिसे लोगों का खूब प्‍यार भी मिल रहा है। अभी हाल में रिलीज उनका गाना ‘लिपस्टीक पे डिस्टीक’ को लोगों ने खूब पसंद किया। उनका यह गाना एस आर के म्‍यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था, जिसका म्‍यूजिक रौशन सिंह और लिरिक्‍स यादव राज ने दिया था। और अब गाना ‘बबुआन इधर है’ का ऑडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

संवाददाता शाहीद आलम मुंबई

Read More»

0 comments:

thumbnail

सैयद शाहनवाज हुसैन एवं श्री मुकेश सहनी के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पटना, 18 जनवरी 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पटना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए एन0डी0ए0 प्रत्याशी सैयद शाहनवाज हुसैन और श्री मुकेश सहनी के नामांकन में शामिल हुए।

नामांकन के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि एन0डी0ए0 के गठबंधन के चारों घटक दल मिलजुल कर काम कर रहे हैं। सभी दल एकजुट होकर सरकार का सहयोग कर रहे हैं। बिहार विधान परिषद के उपनिर्वाचन हेतु ने सैयद शाहनवाज हुसैन एवं श्री मुकेश सहनी जी को एन0डी0ए0 का उम्मीदवार बनाया गया है इसके लिए मैं इन दोनों को विशेषतौर पर बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा कि हम सब एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही होगा। 

नामांकन में उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल सहित बिहार सरकार के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

’’’’’’

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उत्तरप्रदेश

सिद्धार्थनगर।।




सर कटी लाश मिलने से सनसनी...

ढेबरुआ थाना अंतर्गत ग्राम पचमोहनी निवासी विकास गुप्ता की इटवा आई टी आई कॉलेज के प्रथम फ्लोर पे गर्दन कटी हुई मिली 17 वर्ष विकास की लास।

परिजनों का कहना कि विकास सोमवार शाम लगभग चार बजे इटवा के निकाला था ।देर रात तक बिकास का वापस न आने पर परिजनों ने वच्चे को ढूंढना सुरु किया ,पूरे छेत्र व खास रिस्तेदार से पूछने पर भी जब कोई शिनाख्त नही मिली तो परिजन घर वापस गए ।सुबह फिर परिजन बच्चे को ढूंढने के लिए निकले किसी संदिग्घ व्यक्ति बताया कि किसी बच्चे  की लाश आई टी आई कॉलेज के पास पड़ी है, सूचना पाकर पहुंची इटवा। पुलिस लास को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,इस घटना से पूरे छेत्र में भई का माहौल बना हुआ है।


इटवा थानाक्षेत्र की घटना।



रिपोर्ट 

सुमित शर्मा


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *चलन्त न्यायालय  (लोक अदालत) में दिव्यांगजनो की समस्याओं का की गई सुनवाई  गया जिला के सदर अनुमंडल के अंतर्गत सभी प्रखण्ड मुख्यालय में 1050 अधिक परिवादों का किया गया निदान*



गया  दिव्यांगजनो के लिये गया  जिला के सदर अनुमंडल के अंतर्गत सभी प्रखण्डों में दिव्यांगजनो के परिवादों की सुनवाई एवं चलन्त न्यायालय का आयोजन आज सुबह 10 बजे से किया गया चलन्त न्यायालय का आयोजन सभी प्रखण्ड मुख्यालय में किया आदरणीय डॉ शिवाजी कुमार राज्य आयुक्त नि:शक्ता बिहार सरकार ऑनलाइन सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आदेश किया और दिव्यांगजनो सभी समस्याओ को निदान किया गया  है जिस में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बलमंत कुमार पाण्डेय, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नगर प्रखण्ड, रवि रंजन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टनकुप्पा, अभय कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मानपुर, आनन्द प्रकाश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वजीरगंज, सतीश कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बोधगया, परमानंद पंडित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी फतेहपुर, कुन्दन कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेलागंज एवं रीता रानी अनुमंडलीय अध्यक्ष सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड प्रमुख, सभी प्रखण्ड के आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड जीविका प्रबंधक एव सभी प्रखण्ड के अंचला अधिकारी सभी प्रखण्ड के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला बुनियाद केंद्र प्रबंधक एव अन्य अधिकारी एवं सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड अध्यक्ष एवं प्रखण्ड सचिव , समाजसेवी भी उपस्थित थे आज का न्यायालय में दिव्यांगता प्रमाणन पत्र रासनकार्ड कार्ड ,जॉब कार्ड ,दिव्यांगता पेंशन ,आवास योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा, ऋण,ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित समस्याओं को निदान किया गया नगर प्रखण्ड गया में,205 परिवादों का निपटारा किया गया मानपुर प्रखण्ड में 115परिवादों का निपटारा किया गया है बोधगया प्रखण्ड में 190 परिवादों को निपटारा किया गया, टनकुप्पा प्रखण्ड में 136एवं  फतेहपुर प्रखण्ड में188,बेलागंज प्रखण्ड में 121 एव वजीरगंज प्रखण्ड में 95 परिवादों का निपटारा किया गया है और डॉ शिवाजी कुमार के द्वारा सदर अनुमंडल के अंतर्गत सभी प्रखण्डों का औचक निरक्षण किया गया और दिव्यांगजनो की समस्याओं को सुना गया और प्रखण्ड स्तरीय सभी अधिकारियों को निपटारा करने के लिए आदेश दिया गया है.


Read More»

0 comments:

thumbnail

फ़िल्म निर्माण में उतरे सुपर स्टार पवन सिंह, मकर संक्रांति पर किया अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फ़िल्म का मुहूर्त..

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



पवन सिंह और रितेश पांडेय स्टारर भोजपुरी फ़िल्म 'साइको सईयां' का हुआ भव्य मुहूर्त* 


बॉलीवुड में सफलता की ऊंचाइयों को छूने वाले कई अभिनेता व अभिनेत्रियां इन दिनों फ़िल्म निर्माण के लिए अपना प्रोडक्शन हाउस भी चला रहे हैं। कुछ यही अब भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी देखने को मिला रहा है, जब भोजपुरी के सबसे सफल अभिनेता और लोकगायक पवन सिंह ने भी अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू कर दिया है। पवन के प्रोडक्शन हाउस का नाम माँ अम्मा फिल्म्स है, जिसके बैनर तले मकर संक्रांति के अवसर एक धमाकेदार फ़िल्म 'साइको सईयां' का शुभ मुहूर्त विधिवत पूजा पाठ के साथ किया गया। वहीं, इस फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता यशी फिल्म्स (अभय सिन्हा) हैं। 


फ़िल्म 'साइको सईयां' का निर्देशन इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक व सिनेमेटोग्राफर देवेंद्र तिवारी करेंगे। इस फ़िल्म में पवन सिंह के साथ रितेश पांडे लीड रोल में धमाल मचाने वाले हैं। दोनों पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगे। पवन सिंह के साथ सुपरहिट म्यूजिक वीडियो बथता कमरिया से चर्चा में आई अभिनेत्री डिम्पल सिंह फ़िल्म की फीमेल लीड हैं। उधर, फ़िल्म 'साइको सईयां' के मुहूर्त के बाद भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में चर्चा का बाजार भी गरम है। पवन और रितेश के फैन्स उन दोनों को साथ देखने को लालायित हैं, वहीं मेकर्स को भी इस फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं। इसका दावा यशी फिल्म्स के अभय सिन्हा भी कर चुके हैं, कि फ़िल्म 'साइको सईयां' साल 2021 की बड़ी ब्लॉक बस्टर फ़िल्म होगी। 


आपको बता दें कि फ़िल्म 'साइको सईयां' की शूटिंग भी जल्द शुरू होगी। इस फ़िल्म के निर्माता अजीत सिंह हैं। निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा और सर्वेश कश्यप हैं। फ़िल्म के संगीतकार छोटे बाबा, म्यूजिक प्रोड्यूसर आदित्य देव हैं। कार्यकारी निर्माता विष्णु सिंह हैं। 

सनोबर ख़ान पटना से _

Read More»

0 comments:

thumbnail

आम्रपाली दुबे को खेसारीलाल यादव कहेंगे 'डोली सजा के रखना'

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

'मेहंदी लगा के रखना' बाद रजनीश सिंह लेकर आ रहे हैं 'डोली सजा के रखना' 


भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे साल 2021 में नई शुरुआत करने जा रहे हैं। वे दोनों जल्द ही फ़िल्म 'डोली सजा के रखना' में साथ नज़र आने वाले हैं, जिसका निर्देशन रजनीश मिश्रा करेंगे। इस फ़िल्म की घोषणा मकर संक्रांति के बाद रजनीश मिश्रा ने कर दी है। इस फ़िल्म का मुख्य आकर्षण एक्टर सिंगर खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ रजनीश मिश्रा का निर्देशन होगा। रजनीश इससे पहले भोजपुरी सिनेमा की दिशा और दशा बदलने वाली ब्लॉक बस्टर फ़िल्म 'मेहंदी लगा के रखना' बना चुके हैं और अब डोली सजा के रखना लेकर आ रहे हैं।


हालांकि इस बार रजनीश मिश्रा ने अपनी फिल्म डोली सजा के रखना में अपने चहेते सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के अपोजिट यूट्यूब की भोजपुरी सेंशसन आम्रपाली दुबे के साथ कास्ट किया है। आम्रपाली पहले भी खेसारी की फिल्मों में आंशिक तौर पर नज़र आईं हैं, लेकिन इस बार दोनों की जोड़ी फ़िल्म का प्रधान किरदार होगी। इसको लेकर भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में उत्सुकता का माहौल है।


आपको बता दें कि खेसारीलाल यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। फोटो में खेसारी लाल के साथ आम्रपाली दुबे भी नजर आ रही है। खेसारी लाल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-'नए साल में नयी शुरुआत 'डोली सजा के रखना'। उनके इस पोस्ट पर फैंस के खूब कमेंट आ रहे हैं और सभी जल्द ही इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फ़िल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं और फ़िल्म का निर्माण एस आर के म्यूजिक से हो रहा है। इसके लेखक निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा व सर्वेश कश्यप हैं।

सनोबर ख़ान पटना से _


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला में18 से 17 फरवरी तक चलाया जाएगा रोड सेफ्टी माह जागरूकता अभियान-उपायुक्त


जिला सिरमौर में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए  जिला में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए  18 जनवरी से 17 फरवरी, 2021  तक रोड सेफ्टी माह जागरूकता अभियाना चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने दी।

 उन्होने बताया कि इस वर्ष सरकार द्वारा रोड सेफ्टी सप्ताह को रोड सेफ्टी माह में बदल दिया गया है  और इस पूरे माह के दौरान जिला में विभिन्न गतिविधियों द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक जागरूकता कार्यक्रम व शिविरों  का आयोजन किया जाएगा।

    उन्होने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा स्कूटी रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा संदेश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त  पांवटा साहिब में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, पैदल चलने वालों की समस्याओं की जाँच, पुलिस की मदद से तेज गति वाली गाड़ियों की चेकिंग, परिवहन संघों में सुरक्षा उपाय जागरूकता कार्यक्रम, दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट के उपयोग के बारे में जागरूकता, वाहन फिटनेस के बारे में जागरूकता,  यातायात नियमों का पालन, सीट बेल्ट का प्रयोग, नेत्र जाँच शिविर, मुफ्त चश्मे का वितरण, खतरनाक और रैश ड्राइविंग के बारे में जागरूकता, डीलरों के साथ बैठक (वाहन खरीदार को दी जाने वाली पहली हाथ जानकारी), डीलर द्वारा दिए जाने वाले टू व्हीलर खरीदार को निःशुल्क हेलमेट, पुलिस के सहयोग से नशे में गाड़ी चलाना आदि के बारे में लोगो को जानकारी दी जाएगी।

  उन्होने बताया कि इस पूरे माह के दौरान राजगढ, पांवटा साहिब में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करना, एचआरटीसी और निजी बस चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर, सड़क सुरक्षा राजदूत की नियुक्ति करना, मोटर बीमा पर कार्यशाला, कम बीम और उचित संकेतों के इस्तेमाल पर जागरूकता, व्यवहार संबंधी दृष्टिकोण और ई-परिवाहन व्यस्था पर कार्यशाला, ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए उचित प्रक्रिया पर कार्यशाला, सड़क सुरक्षा कानूनों पर शून्य सहिष्णुता तथा निःशुल्क प्रदूषण जांच शिविर (वीटराग मोटर्स द्वारा प्रायोजित)का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


21 जनवरी तक आगामी लोक सभा व विधानसभा चुनाव के लिए जिलावासी मतदाता सूची में अपने नाम की करे पुष्टि-डा0 परूथी


जिला सिरमौर में आगामी लोक सभा व विधान सभा चुनाव के लिए जिला के सभी पाँचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों 55-पच्छाद (अ0जा०), 56-नाहन, 57-श्री रेणुकाजी (अ0जा0), 58--पॉवटा साहिब व 59- शिलाई के मतदाता 21 जनवरी 2021 तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में अपने नाम की पुष्टि कर सकते है यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एंव उपायुक्त सिरमौर डा0 आ0के0परूथी ने दी।

उन्होने बताया कि अन्तिम रुप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अनुसार अब इस जिला में कुल 380384 मतदाता पंजीकृत है जिनमें से 198550 पुरुष मतदाता तथा 181834 महिला मतदाता है। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त सभी बूथ लेवल अधिकारियों तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस0डी०एम०) के कार्यालयों में जिलावासियो के निरीक्षण के लिए आज से 21जनवरी 2021 तक उपलब्ध होगी।

उन्होने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रथम जनवरी, 2021 को पूर्ण कर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को दिनांक 15जनवरी 2021 को अन्तिम रुप से प्रकाशित कर दी गई है।

उन्होने सभी पात्र मतदाताओं से आह्वान किया जाता है कि वे अन्तिम रुप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारियों तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस०डी०एम०) के कार्यालय से अवश्य करे ताकि आगामी निर्वाचनों के दौरान मतदाता लोकतन्त्र को सुदृढ़ करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। मतदाता सूचियों में कोई भी व्यक्ति अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि  वेबसाईट " http://www-ceohimachal-nic-in "  में भी कर सकता है और यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम इन सूचियों में सम्मिलित होने से रह गया हो या कोई अशुद्धि हो, तो वह सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस0डी0एम0) के कार्यालय या बूथ लेवल अधिकारी के पास पर आवेदन कर सकता है

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 " पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्चा   

   धर्म है ।" : डा. राज कुमार नाहर 

-----------------------------------------------

 कुष्ठ रोगियों से प्यार करें , उन्हें कुष्ठ 

 रोगी कहकर संबोधित ना करें । वो 

भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं। ये 

रोग लाईलाज अब नहीं है। इनका सम्मान करें । डा. सच्चिदानंद सिंह साथी सच में  "कुष्ठ रोगी - प्रहरी " थे 

उन्होनें संपूर्ण जीवन शिक्षोथान के साथ ही कुष्ठ रोगियों की सेवा में बिता

दी . होली पर्व के अवसर पर उन्हें पुआ ,पुरी देना , गालों पर गुलाल लगाना , उनके जख़्म पर मरहमपट्टी

करना इस बात का प्रमाण है कि वास्तव में डा . साथी सामाजिक व 

सांस्कृतिक प्रहरी थे ये बातें  आज 

 

कुष्ठ नियंत्रण इकाई , गुलज़ार बाग़,

पटना 7 के सभागार में डा. साथी जी 

** की प्रथम पुण्य स्मृति ** दिवस पर 

स्वराँजलि द्वारा आयोजित श्रधांजलि  

सभा में कही । 

महासचिव डा. ध्रुव कुमार नें  डा . साथी को सदी का सच्चा संत ,कुष्ठ सेवक व  महान शिक्षाविद बताया .

उन्होनें कहा सच्चे अर्थो में सिर्फ़ 

वो नव समाज के निर्माता ही नहीं 

थे बल्कि विद्यार्थिओं के निर्माता थे,

"युवाओं के हमकदम " साथी थे। 

-----------------------------------------------

कुष्ठ रोगी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा . पीयूष कुमार ,

डा . सुनीति सिन्हा नें समवेत 

स्वर में डा. साथी को महान चिंतक

लोकशिक्षक की संज्ञा दी। 

कुष्ठ रोग पर्यवेक्षक व कुष्ठ सेवक 

मोहम्मद अली जो 35 वर्षों से कुष्ठ 

रोगियों की सेवा कर रहें हैं ,नें कहा 

सेवा - भाव मैनें बचपन से डा. साथी 

से सीखा और कुष्ठ रोग की पहचान 

व निदान पर विस्तार से चर्चा  की .

 डा. साथी के आत्मीय मित्र व लघुकथाकार अहमद रज़ा हाशमी नें 

आचार्य साथी को "सर्व धर्म प्रहरी " 

व इंसानियत का मसीहा  कहा । साथ ही इन्होनें कहा की वो युगपुरुष थे ,ऐसा संत सदियों में एकबार ही 

धरती पर अवतरित होते हैं। हम सभी 

उन्हें नमन करते हैं। 

** दूरभाष पर डा . साथी की पत्नी 

  डा. किरण सिन्हा , पारिजात सौरभ 

  पीक्की , मोनी , सोनी सहित पुरे परिवार नें समवेत स्वर में कहा डा.

साथी एक अच्छे पिता , पति के साथ 

ही बहुत ईमानदार " लोकसेवक " थे.

---------------------------------------------- 

---------------------------------------------

** इस पुनीत अवसर पर कुष्ठ रोगियों 

 भोजन कराने के साथ ही उन्हें एक थाली , गिलास उन्हें दानस्वरूप भेंट 

दिया गया । 

** प्रारंभ में उनके तैल चित्र पर 

 "प्रेम - पुष्प  श्रधालूओ नें अर्पित 

किया । संयोजक अनिल रश्मि 

नें " रघुपति राघव रजा राम गाकर 

व  डा . साथी पर लिखी उनकी पुत्री 

प्रिया कमल रचित कविता : " मेरे पिता " .....का पाठ किया .

धन्यवाद ज्ञापन :आलोक चोपड़ा नें

किया ,मंच संचालन अनिल रश्मि नें

मौके़ पर प्रोफेसर बाला  लखेंद्र , प्रोफेसर डा . सूर्य प्रताप , शिवू शर्मा ,

ओम प्रकाश चौबे , डा. करुणा निधि , डा. दिलिप कुमार , रोहन ,अभिषेक ,

प्रिंस , डा. शीला कुमारी ,सुनीता रानी , नेक आलम नें भी उनके प्रति श्रधांजलि  अर्पित की . कार्यक्रम का  

समापन सर्वधर्म  प्रार्थना से हुआ ।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *सी आईं एस एफ के बल सदस्यों द्वारा कम्बल वितरण*

गया मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सड़क किनारे गुजर बसर कर रहे लोगों को इस ठिठुरती सर्दी से निजात दिलाने की एक छोटी सी पहल के उद्देश्य से गया एयरपोर्ट पर तैनात सी आईं एस एफ के बल सदस्यों द्वारा सिकरिया मोड़ स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के पास जाकर कंबल वितरण किया गया है। गरीब परिवार एवम् बच्चों को पुलिस के मानवीय एवम् संवेदनशील छवि से रूबरू कराने के प्रयास के तहत उन्हें तिलकुट भी दिया गया है। सुरक्षा कर्मियों के हाथों उपहार एवम् खाद्य सामग्री पाकर निर्धन बच्चों के चेहरे पर खुशी एवम् आदर के भाव सहज रूप से छलक आए।गौरतलब है कि गया एयरपोर्ट के मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी सह उप समादेष्टा बलवंत कुमार सिंह के नेतृत्व में सी आईं एस एफ के अधिकारियों एवम् बल सदस्यों द्वारा विभिन्न मौकों पर इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं ताकि समाज के असहाय कमजोर लोगों में भी आत्मविश्वास एवम् राष्ट्रप्रेम की भावना का संचरण हो सके। कम्बल वितरण सी आईं एस एफ के इंस्पेक्टर पीयूष कुमार,सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, मुख्य आरक्षक सुरेन्द्र राम एवम् गंगा सागर तिवारी द्वारा किया गया है।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हमपार्टी (से.)ने मकर संक्रांति पर किया भोज का आयोजन


गया। रेडक्रास सोसायटी समीप स्थित हमपार्टी(से.) के प्रधान कार्यालय में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सत्येंद्र राय  राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक तौसीफुउर रहमान,जिलाध्यक्ष टूटू खान शामिल थे। इस दौरान सामूहिक रुप से चुड़ा,दही, तिलकुट,गुड़, व आलू-गोभी-मटर के सब्जी का वितरण किया गया। वक्ताओं ने ने शहरवासियों को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष टुटू खान, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्णवाल,उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, महानगर अध्यक्ष मुकेश चौधरी, वरिष्ठ नेता परीमल  सिंह,पप्पू खान, संजय सिंह, जिला प्रवक्ता दिवाकर, नारायण मांझी, संतोष सागर ,राम स्नेही मांझी, धर्मेंद्र मांझी नवल भैया सत्येंद्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


जिला सिमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र मे आजकल चुनाव का माहौल गरमागर्मी में है बीते दिनों में वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा काफी सारी घोषणाएं हो रही है।

जिला परिषद के चुनाव के प्रचार में आज कांग्रेस विधायक हषर्वर्धन चौहान  ओर जिला परिषद की वार्ड नंबर तीन की कांग्रेस प्रत्याशी विद्या देवी शिरगुल युवा मंडल धारवा द्वारा आयोजित किये गए शीत कालीन सत्र क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड में मुख्य अतिथि रहे।

शिरगुल युवा मंडल धारवा द्वारा मोमेंटो दे कर मुख्यतिथि का स्वागत किया तथा तह दिल से शुक्रिया अदा किया।

धारवा पंचायत वासियों की मांग पर  शिलाई क्षेत्र के वर्तमान विधायक हर्षवर्धन  ने धारवा के लिऐ सामूहिक भवन की घोषणा, धारवा पंचायत के गांव बुदीयाणं कांडो के लिए मंदिर निर्माण के लिऐ एक लाख देने का आश्वासन दिया तथा धारवा क्रकेट ग्राउंड बड़ीधार के लिऐ दो लाख रुपये की घोषणा की तथा धारवा से बड़ालानी रोड को विधायक प्राथमिकता निधि में डालने का आश्वासन दिया गया तथा शिरगुल युवा मण्डल धारवा और धारवा के डिमेदार चमेल सिंह ने भेंट में दी राशि और विधायक हर्षवर्धन द्वारा  की गई घोषणाओं के लिऐ तह दिल से धन्यवाद किया और अपना कीमती समय निकलने के लिऐ आभार व्यक्त किया।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। दक्षिणी बिहार का सबसे बड़ा मेला बाँका जिला के बौंसी प्रखंड मुख्यालय के समीप मधुसूदन भगवान मंदिर और समुद्र मंथन में मथनी के रूप में काम करने वाले मंदार पर्वत के तरायी में स्थित पापहरणी के समीप लगता है। यहां लाखों की संख्या में बंगाल, उड़ीसा,झारखंड और बिहार आदि के धरमांवलंवी आते हैं और पुरे नियम-निष्ठा के साथ पूजा -पाठ  करते हैं। वैसे वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा मेला पर रोक लगा दी गयी  है। इसलिए बौंसी मेला में सर्कस, थिएटर या मनोरंजन के लिए आने वाले तारा माची आदि भी नजर नहीं आ रहा है। हाँ खिलौने, लकड़ी के फर्नीचर, चकला-बेलना, दलघटनी, बच्चों के लिए तीन पहिया गाड़ी आदि लोहे का बना गड़ासा, टेंगारी, हंसुआ, छोलनी, कलछुल, ताबा, कढ़ाई आदि की दुकानें जरूर खुले हैं। लेकिन वो भीड़ नदारद है जो भीड़ प्रत्येक वर्ष जुटा करता था। 

           हाँ मंदार पर्वत के तरायी में पापहरणी  सरोवर के समीप हजारों की संख्या में सफा धर्मावलंवियों की भीड़ देखी जा सकती है, जो बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, बिहार आदि के विभिन्न क्षेत्रों से एक दिन पहले ही आ जाते हैं और बहुत ही नियम-निष्ठा के साथ पूजा -पाठ करते हैं। कड़ाके की ठंड भी उनके आस्था को डिगा नहीं पाता है। वैसे प्रशासन के द्वारा सफा धर्मावलम्बियों के लिए बेहतर व्यवस्था किया गया है। टेंट, सामिआना, दरी आदि का तो व्यवस्था किया ही गया है, सुरक्षा का भी बेहतर इंतजाम किया गया है। आज भी कयी प्रशासनिक पदाधिकारी अपने-अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए नजर आ रहे थे। * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय बिहार प्रदेश इकाई की ओर से स्वामी विवेकानंद की  जयंती मनाई गई। 

सनोवर खान स्टेट हेड बिहार की रिपोर्ट

गोपालगंज:कायस्थ समाज की अग्रणी संस्था  कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के बिहार इकाई  द्वारा विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन गोपालगंज जिले के चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में किया गया । डॉ श्रीमती पल्लवी सहाय ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर विस्तार पूर्वक बताते हुए उनके द्वारा विश्व को दिए ज्ञान पर प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चलकर आए वाहिनी प्रमुख पंकज भइया ने विवेकानंद की जीवन पर चर्चा  की । प्रमुख ने घोषणा की कि गोपालगंज जिले में पैदा हुए चित्रगुप्त श्रीवास्तव की याद में उनके गृह जिले गोपालगंज में संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगी वाहिनी । इसके लिए पहले चरण की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है । इस अवसर पर मंच संचालन अभिजीत सिन्हा ने किया।    कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के जिला सचिव सह  अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार क्राइम कंट्रोल संगठन के प्रदेश उपध्यक्ष विकास कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

 इस अवसर पर ई वीरेंद्र प्रसाद , अजय वर्मा , प्रशांत श्रीवास्तव ,  विकास गौरव , अभिजित गौरव , संदीप कुमार श्रीवास्तव, के साथ काफी संख्या में कायस्थ वाहिनी के लोग एवं अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सावन कुमार श्रीवास्तव ने दिया।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका।  एमoयुoसीoसीo बाँका के  प्रांगण में ' राष्ट्रीय युवा दिवस ' के रूप में  स्वामी विवेकानंद की 158 वीं जयंति  समारोह पूर्वक श्री संतोष कुमार रजक, शिक्षक अभ्यास मध्य विद्यालय बांका की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की गई तथा उनके उपदेशों को छात्र-छात्राओं के बीच रखा गया संस्थान के निदेशक राजिक राज ने स्वामी जी के कथन को छात्र-छात्राओं के बीच उनके विचार को रखा और कहा उठो जागो और तब तक ना रुको जब तक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त ना कर ले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथुन, मुस्तकीम, रौशन,प्रशांत,ध्रुव, विशाल,प्रीतम, ईशा, निधि, शानू ,प्रतीक, अभय,बादल इत्यादि  ने सफल बनाया । * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 वर्ष के पहले त्योहार लोहड़ी पर फिर से लौटी रौनक, बाजारों के अलावा गली-मोहल्लों व सड़कों पर सजे अस्थाई बाजार 


जालंधर ,(विशाल)- लोहड़ी का पारंपरिक त्योहार पर बाजार में इस बार पारंपरिक त्योहार को लेकर कई गिफ्ट पैक्स भी तैयार किए गए। मंदी को देखते हुए इनकी कीमत भी हर वर्ग के पहुंच में रखी गई है। पहले कोरोना महामारी व फिर ठंड के कारण मंदी से दो-चार हो रहे बाजारों में वर्ष के पहले त्योहार लोहड़ी पर फिर से रौनक लौटी है। शहर के प्रमुख बाजारों के अलावा गली-मोहल्लों व सड़कों पर भी अस्थाई बाजार सजाए गए हैं। मंदी से उभरने के लिए बाजार ने भी इस बार कई नए प्रयोग किए जिससे खरीदार भी आकर्षित हो रहे हैं।


--- यह है दाम


-मोटे दाने वाली मूंगफली : 120 रु प्रति किलो


-मूंगफली वाली गजक : 140 रु प्रति किलो


-तिल वाली गजक : 240 रु प्रति किलो


-गजक गिफ्ट पैक : 100 रु से शुरू होकर


-तिल के लड्डू : 280 रु प्रति किलो


केवल मूंगफली व गुड़ से पारंपरिक तरीके से तैयार की जाती गजक इस बार नए फ्लेवर में है। तिल गुलाब गजक, छोटी टुकड़ियों में रोल गजक व तिल खस्ता खास है। इस बारे में चरणजीतपुरा स्थित महाजन पतीसा व भाजी भंडार के सुभाष महाजन बताते हैं कि इस बार चाकलेट, ओरेंज, स्ट्राबरी, गुलाब व पाइनेपल सहित विभिन्न फ्लेवर्स में गजक तैयार की गई है। परिवर्तन के साथ ही इसकी खासी मांग भी है। लोग पारंपरिक व्यंजनों को नए अंदाज में खासा पसंद कर रहे हैं। गिफ्ट का बाजार भी गर्मायासमय के साथ व मांग के मुताबिक लोहड़ी के बाजार का दायरा भी बढ़ा है। लोहड़ी पर गिफ्ट कल्चरल के बीच कई उत्पाद बाजार में उतारे गए है। बाजार में इन दिनों मात्र 100 रुपये से गिफ्ट पैक तैयार किए गए है। मांग के मुताबिक गिफ्ट तैयार करके भी दिए जा रहे हैं।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नक्सलियों की साजिश नाकाम,205 कोबरा को मिली बड़ी सफलता



गया में  205 बटालियन कोबरा के जवानों ने लुटुआ थानान्तर्गत वन क्षेत्र में सर्च आपरेशन में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए सीरीज आई.ई.डी.ग्राम, भुसिया थाना-लुटुआ (गया) से लगभग 15 किमी)उत्तर-पश्चिम पहाड़ी एवं पगडंडी में लगभग 100 मीटर में लगाए गए कुल-34 बारूदी सुरंग को सर्च अभियान के दौरान बरामद करके नष्ट कर दिया गया है। जिसमें 10 कि.ग्रा. के कुल 09 आई.ई.डी., 05 कि.ग्रा.के कुल 10 नग आई.ई.डी.एवं 03 कि.ग्रा. का कुल 15 नग आई.ई.डी. तथा भारी मात्रा में डेटोनेटर कोरटेक्स पावर एवं बिजली का तार परामद किया गया है। ये सारे बारूदी सुरंग सीरियल में लगभग 3-4 फिट की दूरी पर इस प्रकार लगाया गया था कि उनके अन्बुश में पुलिस/सी.आर. पी.एफ. / कोबरा के एक साथ 40-50 जवानों को निशाना बनाया जाता एवं स्थानीय गामीणों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता था।अगर नक्सली अपने इस प्लान पर सफल होते तो सुरक्षा बलों को भारी नुकसान उठाना पड़ता। यह पूरा अभियान  205 कोबरा के कमांडेंट दिलीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीआरपीएफ पुलिस उप महानिरीक्षक के निर्देशन/ पर्यवेक्षण में चलाया गया है। जब 34 बारूदी सुरंगो को कोबरा के बम निरोधक दस्तो के द्वारा नष्ट किया गया तो वहां पर पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय कुमार, 205 कोबरा कमांडेंट,159 बटालियन कमांडेंट,  सर्कील इंस्पेक्टर, इमामगंज एवं लुटुआ थाना प्रभारी जवानो के साथ उपस्थित थे। 205 कोबरा के द्वारा किए गए इस कार्यवाही को स्थानीय ग्रामीणों ने धन्यवाद दिया।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका।  स्थानीय कार्यालय परिसर में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित ' नेहरू युवा केन्द्र ' बाँका के तत्वावधान आज 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती  ' राष्ट्रीय युवा दिवस ' के रूप में मनायी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता  नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल ने किया, जबकि मंच संचालन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्य नारायण सिंह ने किया। 

           सर्वप्रथम जिला युवा अधिकारी श्री सहगल सहित उपस्थित युवा एंव राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक आदि ने स्वामी विवेकानंद के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

          श्री सहगल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन, शिक्षाओं एवं युवाओं को दिए गए मार्गदर्शन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी द्वारा वैज्ञानिक सोच तथा तर्क पर बल ही नहीं दिया गया बल्कि उन्होंने धर्म को भी लोगों की सेवा व सामाजिक परिवर्तन से जोड़ने की अपनी विचारधारा को भी लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया। 

         कार्यक्रम का संचालन कर रहे लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्य नारायण सिंह ने युवा सप्ताह के कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही इन्होंने अपने संवोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति का उदघोष करने वाले युवा प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शत शत नमन।  श्री सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि युवाओं उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जबतक लक्ष्य न प्राप्त हो जाय। 

         इस मौके पर विभिन्न प्रखंडों के  युवा मंडलों,महिला मंडलों के पदाधिकारी, युवा एंव राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवकों सहित अंगिका नया सवेरा के अध्यक्ष सुभाषचंद्र यादव, राजेन्द्र कुमार चौधरी, रौशन कुमार मिश्रा आदि ने भी स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। श्री सिंह ने इस मौके पर युवा एंव राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवकों को ' युवा सप्ताह ' की सपथ दिलायी। 

     * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उद्घाटन मैच में यूपी 11 ने सासामुसा को हराया


गोपालगंज। उचकागांव, स्थानीय प्रखंड के प्रश्नों ने दुर्गा मंदिर स्थित खेल मैदान में चार दिवसीय 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष तथा भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह तथा स्थानीय मुखिया मोहनलाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन तारीख का मैच यूपी 11 तथा सासामुसा टीम के बीच खेला गया . सासामुसा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया उद्घाटन मैच खेलने उतरी यूपी इलेवन की टीम ने 16 ओवर खेलकर 9 विकेट जमाने के साथ 160 रन का लक्ष्य रखा जवाबी पारी में खेलने उतरी सासामुसा टीम मात्र 140 रन बनाकर ही सिमट गई. टूर्नामेंट के अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने बताया कि यह टूर्नामेंट 4 दिन चलेगा तथा अंतिम दिन विजेता टीम को कब के साथ पुरस्कार भी दी जाएगी.


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हथुआ एसडीएम ने एसडीपीओ के साथ उचकागांव प्रखंड का किया निरीक्षण, साफ सफाई का दिया निर्देश

  उचकागांव । संवाददाता

 शनिवार के दिन हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमन और एसडीपीओ नरेश कुमार ने उचकागांव प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच कर प्रखंड के कई विभागों का निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर, उचकागांव अस्पताल सहित विभिन्न कार्यालयों का सघन जांच किया। जिससे कर्मियों में हड़कंप मची रही। अस्पताल में जांच के दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, मरीजों की देखभाल आदि को लेकर प्रभारी डॉ ओपीलाल को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड मुख्यालय पर चल रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य का भी जांच किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख रामाशीष सिंह, बीडीओ मनोज कुमार पंडित, सीओ रवीश कुमार आदि लोग मौजूद थे। इधर हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश कुमार ने भी थाने का निरीक्षण कर सभी पदाधिकारियों को जांच कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। जहां थानाध्यक्ष किरण शंकर, सहायक दरोगा इंद्रजीत कुमार, अजय कुमार, इंद्र भूषण कुमार, मतीन अहमद , नुरैन अंसारी आदि पदाधिकारी मौजूद थे।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लकवा ग्रस्त होने के कारण हुई मौत।


बैकुंठपुर संवाददाता विकास कुमार त्रिवेदी

गोपालगंज। बैकुंठपुर प्रखंड के बनकटी गांव निवासी कमला तिवारी का लकवा ग्रस्त होने के कारण रात 7:15 पर मौत हो गई। वे नेक और ईमानदार इंसान थे उनकी मौत पर उनकी पूरे परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। पूरे परिवार गम में डूबे हुए हैं। आसपास आसपास के लोग पहुंचकर सांत्वना देने और  पूरे परिवार को इस गम की स्थिति से निपटने का मनोबल बढ़ा रहे हैं।


Read More»

0 comments:

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 डीएवी कालेज के विद्यार्थियों ने जीएनडीयू के आफलाइन एग्जाम करवाने के फैसले के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।


(विशाल  भगत की रिपोर्ट )


जालंधर,गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा कोरोना काल में आनलाइन स्टडी के बाद अब बच्चों की आफलाइन परीक्षा करवाने के लिए डेटशीट जारी कर दी है। आफलाइन एग्जाम को लेकर जालंधर के विभिन्न कालेजों के स्टूडेंट्स की नाराजगी खत्म होने का नाम ले रही है। विभिन्न कालेजों के स्टूडेंट्स आफलाइन एग्जाम को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को डीएवी कालेज के विद्यार्थियों ने कालेज के मुख्य गेट के बाहर जीएनडीयू के आफलाइन एग्जाम करवाने के फैसले के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।इस मौके पर डीएवी कालेज के छात्र हरनेक सिंह ने कहा कि अगर पढ़ाई आनलाइन हुई है तो परीक्षा भी आनलाइन ही होनी चाहिए। छात्रों ने कहा कि आफलाइन परीक्षा होने से परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण होने का खतरा रहेगा। स्टूडेंट्स कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं क्योंकि परीक्षा देने के लिए अलग-अलग शहरों व जिलों से विद्यार्थी कालेज आएंगे।इस मौके पर स्टूडेंट्स ने डीएवी कालेज के प्रिंसिपल एसके अरोड़ा को मांगपत्र सौंपा है। इस मौके पर रोहन भारद्वाज, हरनेक सिंह, भावुक शर्मा, वरिंदर बिट्टू, सौरव, उमेश, रजत, रितिक, रिशव शर्मा, सूरज, मिनी, पंजाब, संदीप पाहू, गौरव व अन्य कई कालेजों के विद्यार्थी मौजूद थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

नए साल में ड्रीम गर्ल गुंजन पंत पहुंची बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दरबार में_

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल गुंजन पंत का शेड्यूल लगातार बिजी चल रहा है, मगर इसी बीच गुंजन बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दरबार में नज़र आईं। दरअसल गुंजन नए साल में अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर वहां बाबा के आशीर्वाद लेने पहुंची थी। बाबा का आशीर्वाद मिलने के बाद वे बेहद खुश भी नज़र आ रहीं थी। 


इसको लेकर गुंजन पंत ने बताया कि मैं लगातार शूट कर रही हूं। न्यू ईयर को शुरुआत और अपना बर्थडे भी मैंने सेट पर ही सेलिब्रेट किया। और आज बाबा विश्वनाथ की नगरी में भी शूटिंग को आई थी, तो समय निकाल कर उनके दर्शन कर आई। दर्शन सफल रहा , जिसके बाद एक सुखद अनुभूति है। साथ ही एनर्जेटिक भी फील कर रही हूं। मैंने बाबा से सबों के कल्याण की कमाना की। बीता साल बेहद कष्टदायक रहा। वे इस समस्या से जरूर हम सबों को निकालेंगे। 


आपको बता दें कि गुंजन पंत इन दिनों अपनी कई फ़िल्म प्रोजेक्ट को लेकर लगातार बिजी रह रही हैं। अभी हाल ही में उन्होंने निलाभ तिवारी फिल्‍म्स के बैनर तले B4U मोशन पिक्‍चर्स के एसोसिएशन से बनी फ़िल्म ‘दूल्‍हा ऑन सेल’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इस फिल्‍म के निर्माता संदीप सिंह और निलाभ तिवारी हैं। जबकि संजय श्रीवास्‍तव निर्देशक हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम मुंबई

Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top