2021: मुंबई लोकल ट्रेन की सेवा कब शुरू होगी? ये सवाल काफी समय से पूछा जा रहा है. मुंबई के तमाम लोग लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं. पैसेंजर्स एसोसिएशन ने भी जल्द से जल्द सभी के लिए मुंबई लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग की है. इस बीच सेंट्रल रेलवे ने कहा है कि उसे अभी तक सेवा शुरू करने के लिए राज्य सरकार से कोई अनुरोध नहीं मिला है.
सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर संजीव मित्तल ने कहा है कि वह राज्य सरकार की ओर से मुंबई लोकल खोलने का अनुरोध मिलने के बाद ही इस बारे में कोई फैसला करेंगे.
मित्तल ने यह बात पुणे सेक्शन पर कोल्हापुर-सतारा पर निरीक्षण कार्य के दौरान कही.
मित्तल ने कहा कि अगर आम लोगों को मुंबई लोकल में सफर की इजाजत देनी है तो इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजना होगा. इसके बाद सेंट्रल रेलवे प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भेजेगा. रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद ही सभी के लिए मुंबई लोकल की सेवा शुरू की जाएगी.
पिछले सप्ताह कल्याण-कसारा रेलवे पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मांग की थी कि कम के कम छात्रों को मुंबई लोकल की सवारी करने की अनुमति देनी चाहिए.
मौजूदा समय में केवल चुनिंदा मुसाफिरों को मुंबई लोकल में सफर की अनुमति दी गई है. फिलहाल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग और महिलाएं ट्रेन में सफर कर सकती हैं.

0 comments: