हथुआ एसडीएम ने एसडीपीओ के साथ उचकागांव प्रखंड का किया निरीक्षण, साफ सफाई का दिया निर्देश
उचकागांव । संवाददाता
शनिवार के दिन हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमन और एसडीपीओ नरेश कुमार ने उचकागांव प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच कर प्रखंड के कई विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर, उचकागांव अस्पताल सहित विभिन्न कार्यालयों का सघन जांच किया। जिससे कर्मियों में हड़कंप मची रही। अस्पताल में जांच के दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, मरीजों की देखभाल आदि को लेकर प्रभारी डॉ ओपीलाल को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड मुख्यालय पर चल रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य का भी जांच किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख रामाशीष सिंह, बीडीओ मनोज कुमार पंडित, सीओ रवीश कुमार आदि लोग मौजूद थे। इधर हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश कुमार ने भी थाने का निरीक्षण कर सभी पदाधिकारियों को जांच कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। जहां थानाध्यक्ष किरण शंकर, सहायक दरोगा इंद्रजीत कुमार, अजय कुमार, इंद्र भूषण कुमार, मतीन अहमद , नुरैन अंसारी आदि पदाधिकारी मौजूद थे।


0 comments: