हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
जिला सिमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र मे आजकल चुनाव का माहौल गरमागर्मी में है बीते दिनों में वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा काफी सारी घोषणाएं हो रही है।
जिला परिषद के चुनाव के प्रचार में आज कांग्रेस विधायक हषर्वर्धन चौहान ओर जिला परिषद की वार्ड नंबर तीन की कांग्रेस प्रत्याशी विद्या देवी शिरगुल युवा मंडल धारवा द्वारा आयोजित किये गए शीत कालीन सत्र क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड में मुख्य अतिथि रहे।
शिरगुल युवा मंडल धारवा द्वारा मोमेंटो दे कर मुख्यतिथि का स्वागत किया तथा तह दिल से शुक्रिया अदा किया।
धारवा पंचायत वासियों की मांग पर शिलाई क्षेत्र के वर्तमान विधायक हर्षवर्धन ने धारवा के लिऐ सामूहिक भवन की घोषणा, धारवा पंचायत के गांव बुदीयाणं कांडो के लिए मंदिर निर्माण के लिऐ एक लाख देने का आश्वासन दिया तथा धारवा क्रकेट ग्राउंड बड़ीधार के लिऐ दो लाख रुपये की घोषणा की तथा धारवा से बड़ालानी रोड को विधायक प्राथमिकता निधि में डालने का आश्वासन दिया गया तथा शिरगुल युवा मण्डल धारवा और धारवा के डिमेदार चमेल सिंह ने भेंट में दी राशि और विधायक हर्षवर्धन द्वारा की गई घोषणाओं के लिऐ तह दिल से धन्यवाद किया और अपना कीमती समय निकलने के लिऐ आभार व्यक्त किया।


0 comments: