*सी आईं एस एफ के बल सदस्यों द्वारा कम्बल वितरण*
गया मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सड़क किनारे गुजर बसर कर रहे लोगों को इस ठिठुरती सर्दी से निजात दिलाने की एक छोटी सी पहल के उद्देश्य से गया एयरपोर्ट पर तैनात सी आईं एस एफ के बल सदस्यों द्वारा सिकरिया मोड़ स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के पास जाकर कंबल वितरण किया गया है। गरीब परिवार एवम् बच्चों को पुलिस के मानवीय एवम् संवेदनशील छवि से रूबरू कराने के प्रयास के तहत उन्हें तिलकुट भी दिया गया है। सुरक्षा कर्मियों के हाथों उपहार एवम् खाद्य सामग्री पाकर निर्धन बच्चों के चेहरे पर खुशी एवम् आदर के भाव सहज रूप से छलक आए।गौरतलब है कि गया एयरपोर्ट के मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी सह उप समादेष्टा बलवंत कुमार सिंह के नेतृत्व में सी आईं एस एफ के अधिकारियों एवम् बल सदस्यों द्वारा विभिन्न मौकों पर इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं ताकि समाज के असहाय कमजोर लोगों में भी आत्मविश्वास एवम् राष्ट्रप्रेम की भावना का संचरण हो सके। कम्बल वितरण सी आईं एस एफ के इंस्पेक्टर पीयूष कुमार,सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, मुख्य आरक्षक सुरेन्द्र राम एवम् गंगा सागर तिवारी द्वारा किया गया है।


0 comments: