पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत कंकड़बाग अंचल पटना नगर निगम एवं कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिना अनुमति चलाए जा रहे हैं हस्तशिल्प बाजार।
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट के साथ राजा कुमार पूट्टू की रिपोर्ट।
पटना:पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत कंकड़बाग अंचल पटना नगर निगम एवं कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिना अनुमति चलाए जा रहे हैं हस्तशिल्प बाजार।
कंकड़बाग स्थित मलाई पकड़ी में बिना अनुमति चलाये जा रहे हस्तशिल्प बाजार में उड़ाए जा रहे हैं कोराना एवं सोशल डिस्टेंशन की धज्जियां हस्तशिल्प बाजार में लगे दुकान के दुकानदार बिना मास्क ,बिना सैनिटाइजर के चला रहे हैं बड़े आराम से दुकान। आला अधिकारी के द्वारा ना कोई बोलने ना कोई टोकने वाला पत्रकार के द्वारा पूछे जाने पर हस्तशिल्प बाजार के संचालक द्वारा दिया जाता है सत्ताधारी विधायक जी धमकी। पटना सदर अनुमंडल,कंकड़बाग अंचल पटना नगर निगम ,कंकड़बाग थाना एवं कंकड़बाग विद्युत कार्यालय चलाए जा रहे हैं स्थानीय विधायक के इशारे पर सूत्रों के अनुसार स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा उठाते हैं सत्ता पक्ष होने का फायदा।
स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा द्वारा उड़ाए जा रहे हैं कानून की धज्जियां श्री सिन्हा को नियम कानून से कोई मतलब नही क्यों कि बिहार से लेकर केंद्र तक विधायक अरुण कुमार सिन्हा का सरकार। सबसे बड़ी बात यह है कि इन दिनों लगातार आग लगने की खबर फाइल रही है। लेकिन बिना अनुमति के चलाए जा रहे हैं हस्तशिल्प बाजार में फायर का भी अनुमति नहीं लिया गया है। हस्तशिल्प बाजार में हस्त के द्वारा बनाया गया कपड़ा सर्दी का कपड़ा एवं कामगारों के दुकान लगाए गए हैं अगर इस स्थिति में आग लग जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।


0 comments: