31 जनवरी से जालंधर में तीन दिवसीय पल्स पोलियो मुहिम हो रही शुरू
(विशाल भगत की रिपोर्ट )
जालंधर,(विशाल)-स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार से तीन दिवसीय पल्स पोलियो मुहिम चलाई जाएगी। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने दी।सिविल सर्जन ने कहा कि पोलियो वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रिक्शा रैली शुरू की गई है। रिक्शा आडियो संदेश के माध्यम से वार्ड स्तर पर लोगों को पल्स पोलियो मुहिम के बारे में सूचना देगा। उन्होंने बताया कि 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूंदें पिलाने के लिए विभाग 2200 टीमें तैनात करेगा।स्वास्थ्य विभाग ने जालंधर जिले में 2,45,672 बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाने का लक्ष्य रखा है। इसमें 1,07,765 शहरी तथा 138107 देहात इलाके के बच्चे शामिल हैं। सेहत विभाग ने इससे जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सेंटरों में पोलियो वैक्सीन पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिले में मुहिम के पहले दिन 1076 बूथ बनाए जाएंगे। जहां 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाई जाएगी।इसके अलावा सोमवार तथा मंगलवार को विभाग की टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाएंगी। विभाग की टीमों का 543788 घरों तक जाने का लक्ष्य है। जिले में 81 मोबाइल टीमें तैनात की है जो जिले के विभिन्न इलाकों का दौरे कर बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाएंगी। इसके अलावा 209 ट्रांजिट टीमें भी तैनात की जाएंगी। जिले में 791 हाई रिस्क इलाके है, जिनमें 589 शहरी तथा 202 देहात इलाके शामिल है।


0 comments: