Published by INN NEWS NETWORK on  | No comments

 " पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्चा   

   धर्म है ।" : डा. राज कुमार नाहर 

-----------------------------------------------

 कुष्ठ रोगियों से प्यार करें , उन्हें कुष्ठ 

 रोगी कहकर संबोधित ना करें । वो 

भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं। ये 

रोग लाईलाज अब नहीं है। इनका सम्मान करें । डा. सच्चिदानंद सिंह साथी सच में  "कुष्ठ रोगी - प्रहरी " थे 

उन्होनें संपूर्ण जीवन शिक्षोथान के साथ ही कुष्ठ रोगियों की सेवा में बिता

दी . होली पर्व के अवसर पर उन्हें पुआ ,पुरी देना , गालों पर गुलाल लगाना , उनके जख़्म पर मरहमपट्टी

करना इस बात का प्रमाण है कि वास्तव में डा . साथी सामाजिक व 

सांस्कृतिक प्रहरी थे ये बातें  आज 

 

कुष्ठ नियंत्रण इकाई , गुलज़ार बाग़,

पटना 7 के सभागार में डा. साथी जी 

** की प्रथम पुण्य स्मृति ** दिवस पर 

स्वराँजलि द्वारा आयोजित श्रधांजलि  

सभा में कही । 

महासचिव डा. ध्रुव कुमार नें  डा . साथी को सदी का सच्चा संत ,कुष्ठ सेवक व  महान शिक्षाविद बताया .

उन्होनें कहा सच्चे अर्थो में सिर्फ़ 

वो नव समाज के निर्माता ही नहीं 

थे बल्कि विद्यार्थिओं के निर्माता थे,

"युवाओं के हमकदम " साथी थे। 

-----------------------------------------------

कुष्ठ रोगी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा . पीयूष कुमार ,

डा . सुनीति सिन्हा नें समवेत 

स्वर में डा. साथी को महान चिंतक

लोकशिक्षक की संज्ञा दी। 

कुष्ठ रोग पर्यवेक्षक व कुष्ठ सेवक 

मोहम्मद अली जो 35 वर्षों से कुष्ठ 

रोगियों की सेवा कर रहें हैं ,नें कहा 

सेवा - भाव मैनें बचपन से डा. साथी 

से सीखा और कुष्ठ रोग की पहचान 

व निदान पर विस्तार से चर्चा  की .

 डा. साथी के आत्मीय मित्र व लघुकथाकार अहमद रज़ा हाशमी नें 

आचार्य साथी को "सर्व धर्म प्रहरी " 

व इंसानियत का मसीहा  कहा । साथ ही इन्होनें कहा की वो युगपुरुष थे ,ऐसा संत सदियों में एकबार ही 

धरती पर अवतरित होते हैं। हम सभी 

उन्हें नमन करते हैं। 

** दूरभाष पर डा . साथी की पत्नी 

  डा. किरण सिन्हा , पारिजात सौरभ 

  पीक्की , मोनी , सोनी सहित पुरे परिवार नें समवेत स्वर में कहा डा.

साथी एक अच्छे पिता , पति के साथ 

ही बहुत ईमानदार " लोकसेवक " थे.

---------------------------------------------- 

---------------------------------------------

** इस पुनीत अवसर पर कुष्ठ रोगियों 

 भोजन कराने के साथ ही उन्हें एक थाली , गिलास उन्हें दानस्वरूप भेंट 

दिया गया । 

** प्रारंभ में उनके तैल चित्र पर 

 "प्रेम - पुष्प  श्रधालूओ नें अर्पित 

किया । संयोजक अनिल रश्मि 

नें " रघुपति राघव रजा राम गाकर 

व  डा . साथी पर लिखी उनकी पुत्री 

प्रिया कमल रचित कविता : " मेरे पिता " .....का पाठ किया .

धन्यवाद ज्ञापन :आलोक चोपड़ा नें

किया ,मंच संचालन अनिल रश्मि नें

मौके़ पर प्रोफेसर बाला  लखेंद्र , प्रोफेसर डा . सूर्य प्रताप , शिवू शर्मा ,

ओम प्रकाश चौबे , डा. करुणा निधि , डा. दिलिप कुमार , रोहन ,अभिषेक ,

प्रिंस , डा. शीला कुमारी ,सुनीता रानी , नेक आलम नें भी उनके प्रति श्रधांजलि  अर्पित की . कार्यक्रम का  

समापन सर्वधर्म  प्रार्थना से हुआ ।


Filed in :
About the Author

Write admin description here..

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top