बाँका। जिला के बौंसी थानान्तरगत सुखनियाँ पुल के पास पूर्व से घात लगाए आवकारी अधिकारी ने एक पिकअप भान पर पुआल के निचे छुपाकर ले जा रहे विदेशी शराब के बड़े खेप को बरामद कर दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
आवकारी टीम का नेतृत्व कर रहे एस आई प्रभात कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हम लोगों ने जाल बिछाया था और आज लगभग 9 बजे दुमका (झारखंड) की ओर से आ रही यह पिकअप भान हम लोगों को देखते ही भागने की कोशिश की लेकिन मुस्तैद पुलिस बल ने इन्हें दबोच लिया।गाड़ी की तलाशी लेने पर पुआल के निचे 41 कार्टून विदेशी शराब मिला, इसमें से 20 कार्टून राॅयल स्टेग और 21 कार्टून इम्पीरियल ब्लू ब्रांड का था। कुल 365 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।
एस आई श्री झा ने बताया कि पिक अप भान के चालक ब्रजेश कुमार और तस्कर राजेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों भागलपुर जिलान्तग॔त मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गाँव का रहने वाला है। कड़ी पुछताछ में वह बताया कि शराब का यह बड़ा खेप नौगछिया जा रहा था। एहतियातन पुलिस की पुछताछ जारी है। फिर उसे न्यायिक हिरासत में उसे बाँका जेल भेज दिया जाएगा। * के पी चौहान, बाँका।


0 comments: