बाँका। बाँका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में और व्यवसायी सूरज कुमार द्वारा आयोजित विश्वंभर चौधरी मेमोरियल अन्तरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच आज स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर जमुई जिला क्रिकेट टीम और खगड़िया जिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया जिसमें जमुई जिला टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 94 रन ही बना सकी। जमुई टीम की ओर से संदीप ने सबसे अधिक 30 रन बनाया और विशाल ने 19 रन का योगदान दिया। वहीं खगड़िया टीम की ओर से साजन ने 4ओवर में 15 रन खर्च कर 2 विकेट झटक लिया।
वहीं छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगड़िया की टीम ने 13 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। खगड़िया टीम की ओर से सर्वप्रिय ने नावाद 27 रन और साजन ने नावाद 10 रन का योगदान दिया। जमुई टीम की ओर से धनंजय ने 2 विकेट झटका।
खगड़िया टीम की ओर से गेंदबाज साजन के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बाँका जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह के द्वारा मेन ऑफ दि मैच स्वरुप कप प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शिव नारायण झा, सूरज कुमार, विमल राय, सोनू कुमार सिंह, लाल मणि मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रंजीत राय और सरफराज ने अच्छी अंपायरिंग की और स्कोरर के रूप में मदन कुमार ने सराहनीय योगदान दिया। * के पी चौहान, बाँका।


0 comments: