राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय बिहार प्रदेश इकाई की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई।
सनोवर खान स्टेट हेड बिहार की रिपोर्ट
गोपालगंज:कायस्थ समाज की अग्रणी संस्था कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के बिहार इकाई द्वारा विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन गोपालगंज जिले के चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में किया गया । डॉ श्रीमती पल्लवी सहाय ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर विस्तार पूर्वक बताते हुए उनके द्वारा विश्व को दिए ज्ञान पर प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चलकर आए वाहिनी प्रमुख पंकज भइया ने विवेकानंद की जीवन पर चर्चा की । प्रमुख ने घोषणा की कि गोपालगंज जिले में पैदा हुए चित्रगुप्त श्रीवास्तव की याद में उनके गृह जिले गोपालगंज में संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगी वाहिनी । इसके लिए पहले चरण की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है । इस अवसर पर मंच संचालन अभिजीत सिन्हा ने किया। कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के जिला सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार क्राइम कंट्रोल संगठन के प्रदेश उपध्यक्ष विकास कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर ई वीरेंद्र प्रसाद , अजय वर्मा , प्रशांत श्रीवास्तव , विकास गौरव , अभिजित गौरव , संदीप कुमार श्रीवास्तव, के साथ काफी संख्या में कायस्थ वाहिनी के लोग एवं अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सावन कुमार श्रीवास्तव ने दिया।


0 comments: