वर्ष के पहले त्योहार लोहड़ी पर फिर से लौटी रौनक, बाजारों के अलावा गली-मोहल्लों व सड़कों पर सजे अस्थाई बाजार
जालंधर ,(विशाल)- लोहड़ी का पारंपरिक त्योहार पर बाजार में इस बार पारंपरिक त्योहार को लेकर कई गिफ्ट पैक्स भी तैयार किए गए। मंदी को देखते हुए इनकी कीमत भी हर वर्ग के पहुंच में रखी गई है। पहले कोरोना महामारी व फिर ठंड के कारण मंदी से दो-चार हो रहे बाजारों में वर्ष के पहले त्योहार लोहड़ी पर फिर से रौनक लौटी है। शहर के प्रमुख बाजारों के अलावा गली-मोहल्लों व सड़कों पर भी अस्थाई बाजार सजाए गए हैं। मंदी से उभरने के लिए बाजार ने भी इस बार कई नए प्रयोग किए जिससे खरीदार भी आकर्षित हो रहे हैं।
--- यह है दाम
-मोटे दाने वाली मूंगफली : 120 रु प्रति किलो
-मूंगफली वाली गजक : 140 रु प्रति किलो
-तिल वाली गजक : 240 रु प्रति किलो
-गजक गिफ्ट पैक : 100 रु से शुरू होकर
-तिल के लड्डू : 280 रु प्रति किलो
केवल मूंगफली व गुड़ से पारंपरिक तरीके से तैयार की जाती गजक इस बार नए फ्लेवर में है। तिल गुलाब गजक, छोटी टुकड़ियों में रोल गजक व तिल खस्ता खास है। इस बारे में चरणजीतपुरा स्थित महाजन पतीसा व भाजी भंडार के सुभाष महाजन बताते हैं कि इस बार चाकलेट, ओरेंज, स्ट्राबरी, गुलाब व पाइनेपल सहित विभिन्न फ्लेवर्स में गजक तैयार की गई है। परिवर्तन के साथ ही इसकी खासी मांग भी है। लोग पारंपरिक व्यंजनों को नए अंदाज में खासा पसंद कर रहे हैं। गिफ्ट का बाजार भी गर्मायासमय के साथ व मांग के मुताबिक लोहड़ी के बाजार का दायरा भी बढ़ा है। लोहड़ी पर गिफ्ट कल्चरल के बीच कई उत्पाद बाजार में उतारे गए है। बाजार में इन दिनों मात्र 100 रुपये से गिफ्ट पैक तैयार किए गए है। मांग के मुताबिक गिफ्ट तैयार करके भी दिए जा रहे हैं।


0 comments: