उत्तरप्रदेश
सिद्धार्थनगर।।
सर कटी लाश मिलने से सनसनी...
ढेबरुआ थाना अंतर्गत ग्राम पचमोहनी निवासी विकास गुप्ता की इटवा आई टी आई कॉलेज के प्रथम फ्लोर पे गर्दन कटी हुई मिली 17 वर्ष विकास की लास।
परिजनों का कहना कि विकास सोमवार शाम लगभग चार बजे इटवा के निकाला था ।देर रात तक बिकास का वापस न आने पर परिजनों ने वच्चे को ढूंढना सुरु किया ,पूरे छेत्र व खास रिस्तेदार से पूछने पर भी जब कोई शिनाख्त नही मिली तो परिजन घर वापस गए ।सुबह फिर परिजन बच्चे को ढूंढने के लिए निकले किसी संदिग्घ व्यक्ति बताया कि किसी बच्चे की लाश आई टी आई कॉलेज के पास पड़ी है, सूचना पाकर पहुंची इटवा। पुलिस लास को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,इस घटना से पूरे छेत्र में भई का माहौल बना हुआ है।
इटवा थानाक्षेत्र की घटना।
रिपोर्ट
सुमित शर्मा


0 comments: