बाँका। बाँका के वरिष्ठ एवं जुझारू नेता बाँकेबिहारी को बाँका के लोकप्रिय सांसद गिरधारी यादव ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर बाँका के जद यू कार्यकर्ताओं को एक सुनहरा तोहफा दिया है। इससे जद यू पार्टी में नया जोश, नई उमंग,नई उम्मीदों के गुब्बारे फूटने लगे हैं।
बाँकेबिहारी के सांसद प्रतिनिधि बनने पर जद यू के कार्यकारी अध्यक्ष रितेश चौधरी, जद यू के वरिष्ठ नेता जगदीश यादव, सेख इकराम, पंकज यादव, पुनेश्वर मंडल, अनिल चौधरी, कौशल कुमार सिंह सहित दर्जनों नेताओं खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बाँकेबिहारी जी के सांसद प्रतिनिधि बनने पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं और पार्टी संगठन में तो मजबूती आएगी ही, कार्यकर्ताओं और सांसद के बीच ये सेतु का का काम करेंगे। * के पी चौहान, बाँका।


0 comments: