बाँका। लोकतंत्र की असली शक्ति आपका मत है, इसलिए इसके प्रति जागरूक बनें और अपने मत का सही उपयोग करें। उपरोक्त बातें एम यू सी सी के निदेशक राजीक राज ने आज ' राष्ट्रीय मतदाता दिवस ' पर अपने संवोधन में कहा।
आज एम यू सी सी के प्रांगण में ' राष्ट्रीय मतदाता दिवस ' समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक राजीक राज ने किया। इस मौके पर समाजसेवी संतोष कुमार, उपेन्द्र सिंह, प्रीतम कुमार सिंह सहित दर्जनों छात्र- छात्राएँ उपस्थित थे।
इन सभी ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदाताओं को अपने आप को, अपने मत के शक्ति को पहचाना होगा, तब ही हम अपने मत का सही उपयोग कर पाएँगे। इन सभी ने कहा कि समय आने पर अपने मत का सही उपयोग सही उम्मीदवारों के पक्ष में करें, किसी के बहकावे नहीं आएँ । * के पी चौहान, बाँका।


0 comments: